मोटो का 12GB रैम तथा 256GB स्टोरेज वाला फोन सिर्फ 18 हजार में, जल्दी कीजिये कहीं आप लेट न हो जायें

By Manish Sharma

Published on:

मोटो

जी हाँ, आप सही सुन रहे है की मोटोरोला का यह फोन आपको सिर्फ 18 हजार में 12GB रैम तथा 256GB स्टोरेज ऑफर कर रहा है| मोटोरोला का यह फोन हाल ही में 10 जुलाई को भारत में लॉन्च हुआ है|

और यह स्मार्टफोन सिर्फ अच्छी रैम तथा अच्छा स्टोरेज नहीं दे रहा है, बल्कि इस स्मार्टफोन में ऐसे-ऐसे फीचर्स है जो की आज तक किसी भी ब्रांड ने इस प्राइस रेंज में नहीं दे पाया है| वैसे इस स्मार्टफोन का नाम मोटोरोला ने moto G85 5G रखा है|

जैसे की आपको इस स्मार्टफोन में pOLED का 10 Bit कलरफुल डिस्प्ले दिया गया है जिसमें की 8 Bit डिस्प्ले से 60 गुणा अधिक कलर उपस्थित है| साथ ही 50MP का Sony Lytia 600 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो की OIS सपोर्ट है|

तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम moto G85 5G स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेसन्स तथा भारतीय बाजार में इस फोन के कीमत के बारे में बतायेंगे|

इसे भी पढ़ें: Oppo ने 50MP के सोनी कैमरा सेंसर के साथ अपने फ्लैगशिप फोन को भारत में किया लॉन्च, देखें सभी स्पेसिफिकेसन्स

moto G85 5G के स्पेसिफिकेसन्स

डिस्प्ले: बात करें डिस्प्ले की तो मोटोरोला ने इसमें कहीं भी कंजूसी नहीं किया है| इस स्मार्टफोन में 6.67 inches का एक P-OLED, 10 B colors डिस्प्ले देखने को मिलता है| जो आज तक किसी भी ब्रांड ने इस कीमत पर नहीं दिया है| साथ ही यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश-रेट को सपोर्ट करता है| तथा इस फोन में 1600nits की पीक ब्राइटनेश दी गयी है|

कैमरा: कैमरा के मामले में भी यह फोन कहीं भी पीछे नहीं हटता है, क्योंकि इस फोन मों प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया गया है, जो की सोनी का Sony Lytia 600 सेंसर है, तथा इसमें OIS सपोर्ट है| सेकेंडरी कैमरा 8MP का एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है| सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का सेंसर दिया गया है|

चिपसेट: इस फोन में Snapdragon 6 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है| फोन में 8GB / 12GB का रैम तथा 128GB / 256GB का स्टोरेज मिलता है|

बैटरी: मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh का बैटरी देखने को मिलता है| तथा चार्ज करने के लिए 33W का फ़ास्ट चार्जर बॉक्स के साथ ही मौजूद मिलता है| जो की बहुत अच्छी बात है, क्योंकि आजकल मिडरेंज प्राइस सेगमेंट के फोन्स में भी ब्रांड ने चार्जर देना बंद कर दिया है|

मोटो G85 5G फोन का भारतीय बाजार में कीमत

यह फोन भारत में दो वैरिएंट में देखने को मिलता है जिसमें पहले 8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में ₹17,999 जो की 16 जून को सेल के दौरान आपको ₹16,999 देखने को मिलेगा| दूसरा 12GB रैम तथा 256GB वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में ₹19,999 है जो की सेल के दौरान ₹18,999 देखने को मिलेगा| यह ऑफर आपको 16 जून को सिर्फ फ्लिप्कार्ट में देखने को मिलेगा|

इसे भी पढ़ें: महज 3 सेकंड में पकड़ती है 100Km की स्पीड, Xiaomi की पहली EV SU7, सिंगल चार्ज पर 810Km की रेंज

Manish Sharma

Leave a Comment