300W चार्जर वाला फोन होगा लॉन्च, मात्र 5 मिनट में फुल चार्ज !

By Manish Sharma

Published on:

300W

300W चार्जर वाला फोन होगा लॉन्च

जी हाँ, आप सही सुन रहे हैं| यह कारनामा सबसे पहले Realme करने वाला है| हालाँकि जब फरवरी में इस बात की पुष्टि हुई थे की सबसे पहले Redmi ये 300W चार्जर को लायेगा, लेकिन Realme की ओर से खबर यह आ रही है की आने वाले Realme GT 7 Pro के लॉन्च इवेंट में Realme अपने 300W चार्जर की झलक दिखायेगा|

अब आपको लग रहा होगा की शायद यह चार्जर Realme के GT 7 Pro स्मार्टफोन के साथ आने वाला है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है Realme सिर्फ Realme GT 7 Pro के लॉन्च इवेंट में इस चार्जर के प्रदर्शन को दिखाने वाला है| हाँ, लेकिन भविष्य में किसी स्मार्टफोन के साथ Realme इस चार्जर को जरुर देने वाला है|

इस चार्जर की सबसे खाश बात यह है की यह आपके स्मार्टफोन को सिर्फ 5 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज कर देगा| यानी की आप अगर कोई गाना सुन रहे है तो गाना के खतम होने तक आपका मोबाइल फुल चार्ज हो जायेगा| इससे भविष्य में हर व्यक्ति के समय में बचत होगी| क्योंकि जिस मोबाइल को चार्ज होने में अभी आधे से एक घंटे लग जाते है वह मोबाइल भविष्य में इस चार्जर के वजह से महज कुछ मिनटों में चार्ज हो जायेगा|

यह चार्जर टेक्नोलॉजी 4,100mAh वाले स्मार्टफोन की बैटरी को 43 सेकंड में 10 प्रतिशत, 2 मिनट 13 सेकंड में 50 प्रतिशत तथा 5 मिनट में जीरो से एक सौ प्रतिशत चार्ज करने का दावा करती है| यह बहुत ही ज्यादा स्मार्ट टेक्नोलॉजी है, क्योंकि फोन तो स्पीड में चार्ज होगा लेकिन Realme का दावा है की फ़ोन में कोई हीटिंग इशू नहीं आयेगी|

300W चार्जर से होने वाले क्षति

इस 300W चार्जर को एक ऐसे टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है की यह कितने भी स्पीड से मोबाइल को चार्ज करे लेकिन मोबाइल ना तो हीट होगा और ना तो बैटरी ख़राब होगी| लेकिन प्रैक्टिकल लाइफ के बारे में खुद से सोचे तो इस चार्जर से चार्ज करने पर किसी भी मोबाइल की आयु घाट सकती है यानी की जिस मोबाइल को अभी हमलोग 5 से 6 सालों तक आराम से चला लेते है वह मोबाइल इस चार्जर की वजह से महज 2 से 3 सालों तक ही चलेगा|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment