Realme 13 Pro सीरीज जल्द ही भारत में होने वाला है लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स तथा कीमत

By Manish Sharma

Published on:

Realme 13 Pro

जैसा की आपको पता होना चाहिए की Realme की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीरीज Realme की नम्बरिंग सीरीज ही होती है| जिसमें Realme कम कीमत में एक अच्छा से अच्छा डिवाइस देने की सोचता है|

ठीक इसी प्रकार इस Realme 13 Pro सीरीज में भी होने वाला है| यह सीरीज Realme ने 12 सीरीज से अपग्रेडेड है लेकिन डिजाईन में आपको ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा|

इस सीरीज के सबसे टोप वैरिएंट में Sony LYT-701 कैमरा सेंसर देने वाला है| साथ ही Realme पहली बार अपनी नम्बरिंग सीरीज में कैमरे के साथ AI फीचर्स देने वाला है|

Realme 13 Pro सीरीज आपको भारत में इसी महीने के अंतिम में यानी की जुलाई के बीच या फिर अंतिम सप्ताह तक यह सीरीज आपको भारत में दिख सकता है| इस सीरीज में अभी आपको अभी दो फोन लॉन्च होते दिखेगा एक Realme 13 Pro 5G तथा दूसरा Realme 13 Pro+ 5G |

तो चलिए देखते है की Realme अपने Realme 13 Pro सीरीज में कौन-कौन से फीचर्स दे सकता है तथा संभावित कीमत क्या रखने वाला है| तथा भारत में इस सीरीज की संभावित लौन्चिंग तिथि क्या रखा गया है|

इसे भी पढ़ें: Realme अपना एक और नया टेबलेट करने वाला है लॉन्च, कीमत होने वाला है 20 हजार से भी कम

Realme 13 Pro सीरीज के फीचर्स

Realme 13 Pro+ 5G

लीक्स के मुताबिक Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जो की 120Hz के रिफ्रेश-रेट को सपोर्ट कर सकता है| स्मार्टफोन में पॉवर के लिए Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जा सकता है, जिसे 12GB रैम और 512GB तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।

Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित ColorOS 14 पर चलाने का अनुमान है। तथा बैटरी के लिए इस फोन में 5050mAh की बैटरी तथा चार्ज करने के लिए 80W का सुपर-वुक चार्जर देने की उम्मीद है|

इस बात की पुष्टि हो गयी है की इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी Sony LYT-701 कैमरा सेंसर दिया जा सकता है| तथा दूसरा भी 50-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप कैमरा सेंसर दिया जायेगा जो की 3X ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करेगा और यह भी एक Sony का Sony LYT-600 सेंसर होने वाला है|

इसे भी पढ़ें: Redmi के 14-सीरीज का फर्स्ट लुक आया सामने, जल्द ही भारत में होने वाला है लॉन्च

Realme 13 Pro 5G

Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन में भी एक 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो की 120Hz रिफ्रेश-रेट को सपोर्ट कर सकता है| तथा स्मार्टफोन में पॉवर के लिए Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर देने की उम्मीद है|

13 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे कुछ ज्यादा लीक्स सामने नहीं आये है जिस कारण हम आपको इसके बारे और कुछ नहीं बता सकते है, लेकिन जैसे ही इसके बारे में कोई अपडेट आता है तो हम आपको जल्द ही सूचित कर देंगे| इसके लिए आप मेरे इस ब्लॉग पोस्ट को शेयर जरुर करें|

इसे भी पढ़ें: Vivo ने 10 हजार से कम बजट में 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च किया अपना 5G स्मार्टफोन

Manish Sharma

Leave a Comment