विवो ने लॉन्च किया स्टूडेंट के लिए टैबलेट, 10000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

By Manish Sharma

Published on:

विवो

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड विवो ने हाल ही में चाइना में अपना एक नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है, उम्मीद है की विवो जल्द ही इस टेबलेट को भारतीय बाजार में भी उपलब्ध करवा देगा|

विवो के इस नये टेबलेट का नाम Vivo Pad 3 रखा गया है| यह एक पॉवरफुल टेबलेट होने वाला है क्योंकि इसमें विवो ने क्वालकॉम के Snapdragon 8s Gen 3 का चिपसेट दिया है|

विवो का यह Vivo Pad 3 टैबलेट कई दिनों से चीन में विवो के ऑफिसियल साइड में लिस्ट था| आखिरकार विवो ने इस टैबलेट को चीन में लॉन्च कर ही दिया| टैबलेट के सभी स्पेसिफिकेसन्स तथा कीमत का खुलासा हो चूका है|

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम विवो के इसी Vivo Pad 3 टैबलेट के भारतीय बाजार में संभावित स्पेसिफिकेसन्स तथा कीमत के बारे में बतायेंगे|

इसे भी पढ़ें: Realme अपना एक और नया टेबलेट करने वाला है लॉन्च, कीमत होने वाला है 20 हजार से भी कम

Vivo Pad 3 टैबलेट के भारतीय बाजार में संभावित स्पेसिफिकेसन्स

जिस भी स्पेसिफिकेसन्स के साथ यह टैबलेट चाइना में लॉन्च हुआ है, ठीक वही स्पेसिफिकेसन्स के साथ यह टैबलेट भारत में भी लॉन्च होगा| लेकिन ऐसा हो सकता है की विवो इस टैबलेट को भारतीय बाजार में कोई अलग नाम से लॉन्च करे|

डिस्प्ले: सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो वीवो इस टैबलेट में 12.05 इंच की LCD स्‍क्रीन वाला एक बड़ा डिस्प्ले देने वाला है जिसमें 2.8K का रेजॉलूशन होने वाला है| यह टैबलेट 144Hz का रिफ्रेश रेट पेश करता है, तथा डिस्‍प्‍ले में 600 निट्स की पीक ब्राइटनैस मौजूद होने वाली है|

परफॉरमेंस: Vivo Pad 3 टैबलेट में हमें क्‍वॉलकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है| जिसमें की LPDDR4X रैम टाइप तथा कई स्टोरेज आप्शन का सपोर्ट देखने को मिलेगा|

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 5MP का कैमरा सेंसर तथा फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जायेगा| यानि की अगर आप इस टैबलेट को किसी ऑनलाइन क्लास या फिर ऑनलाइन मीटिंग के लिए लेने चाह रहें है तो भी यह टेबलेट आपके लिए एक अच्छा विकल्प है|

बैटरी: टैबलेट को एक लम्बे समय तक चलने के लिए विवो ने इसमें 10000mAh की बड़ी बैटरी दी है| जिसे चार्ज करने के लिए आपको इसमें 44W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है|

इसे भी पढ़ें: Vivo ने 10 हजार से कम बजट में 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च किया अपना 5G स्मार्टफोन

भारतीय बाजार में संभावित कीमत – विवो पेड 3

यह Vivo Pad 3 टैबलेट भारतीय बाजार में कुल 4 वैरिएंट में मौजूद हो सकता है| इसके सबसे बेस वैरिएंट 8 GB RAM + 128 GB मॉडल की कीमत 2,499 युआन (28,684 रुपये) है| इसके दूसरे वैरिएंट 8 GB RAM + 256 GB मॉडल की कीमत 2,799 युआन (32,128 रुपये) है|

12 GB RAM + 256 GB मॉडल की कीमत 3,099 युआन (35,571 रुपये) है| तथा सबसे टोप वैरिएंट 12 GB RAM + 512 GB की कीमत 3,399 युआन (39,011 रुपये) तय की गई है|

कलर आप्शन कीबात करें तो इस टैबलेट में कुल 3 कलर विकल्प दिए गए हैं: कोल्ड स्टार ग्रे, स्प्रिंग टाइड ब्लू और थिन रेन पर्पल |

इसे भी पढ़ें: विवो अपने सबसे तगड़े फोन Vivo X200 Pro को जल्द ही भारतीय बाजार में करने वाला है लॉन्च

Manish Sharma

Leave a Comment