BSNL का धमाकेदार ऑफर: घर बैठे फ्री में आर्डर करें सिम, जाने पूरा प्रोसेस

By Manish Sharma

Updated on:

BSNL

इस बदलते समय के साथ सिम यूजर्स की डिमांड भी बढती चली जा रही है| जब से जिओ, एयरटेल तथा वोडाफोन जैसे प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स में बढ़ोतरी किया है तब से इसके यूजर्स अपने सिम को सरकरी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल में पोर्ट कर रहे है या दूसरे विकल्प में बीएसएनएल को रख रहे हैं|

अगर आप भी उन यूजर्स में से है जो की इन प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान्स में बढ़ोतरी से परेशान है और सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल को अपनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि अभी आप BSNL का सिम घर बैठे फ्री में आर्डर कर सकते हैं|

जी हाँ, आप सही सुन रहे हैं, बीएसएनएल का सिम घर बैठे फ्री में आर्डर कर सकते हैं| इसके लिए आपको न तो किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा और ना ही आपको भाग-दौर करना पड़ेगा| आप कुछ सरल विधी को फॉलो कर घर बैठे बीएसएनएल का सिम फ्री में आर्डर कर सकते हैं|

इसे भी पढ़ें: सैमसंग ने दो स्मार्टवाच Samsung Galaxy Watch 7 तथा Watch Ultra को भारत में किया लॉन्च, देखें सभी फीचर्स

सिम को कैसे करें आर्डर

चाहे बीएसएनएल का प्रीपेड सिम हो या पोस्टपेड, आप आसानी से घर बैठे मंगवा सकते हैं| इसके लिए आपको किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज भी नही देना होगा बस बीएसएनएल की ऑफिसियल साइड में जाकर सिलेक्ट सर्कल के ऑप्शन पर आप अपने जगह को फिल कर दें| नोट: फिलहाल, बीएसएनएल का यह फ्री वाला सुविधा चुनिंदा क्षत्रों में ही उबलब्ध है|

कहाँ-कहाँ उपलब्ध है फ्री डिलीवरी

अभी बीएसएनएल सिम की फ्री डिलीवरी की सेवा सिर्फ उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद और हरियाणा के गुरुग्राम में उपलब्ध है| उम्मीद है की बीएसएनएल जल्द ही यह फ्री डिलीवरी सेवा देश के सभी क्षेत्रों में उपलब्ध करवा देगा|

फ्री में BSNL आर्डर करने का प्रोसेस

  1. बीएसएनएल की ऑफिसियल साइड में जायें|
  2. यहाँ गुरुग्राम या गरियाबाद में अपना क्षेत्र चुन लें|
  3. इसके बाद अपना बीएसएनएल प्लान चुनिएं|
  4. अब सिम डिलीवरी कहाँ करना है वहां का पता चुन लें|
  5. जिसके बाद आपके दिए हुए पते में आपका सिम डिलीवरी हो जायेगा|

इसे भी पढ़ें: महज 3 सेकंड में पकड़ती है 100Km की स्पीड, Xiaomi की पहली EV SU7, सिंगल चार्ज पर 810Km की रेंज

Manish Sharma

1 thought on “BSNL का धमाकेदार ऑफर: घर बैठे फ्री में आर्डर करें सिम, जाने पूरा प्रोसेस”

Leave a Comment