Google Pixel 9 Pro सीरीज कि जल्द होगी भारत में एंट्री, देखें संभावित फीचर्स तथा भारतीय बाजार में संभावित कीमत

By Manish Sharma

Published on:

Google Pixel 9 Pro

हाल ही में गूगल के द्वारा एक ऑफिसियल नोटिस आया है जिसमें कि गूगल के दो लेटेस्ट फोन्स Google Pixel 9 Pro तथा Google Pixel 9 Pro Fold की विश्व बाजार में लौन्चिंग कि संभावना जताई जा रही है|

Google ने 13 अगस्त को एक बड़ा इवेंट “Made by Google” रखा है जिस दिन गूगल अपना Google Pixel 9 Pro सीरीज की लौन्चिंग विश्व बाजार में करने वाला है|

कंपनी ने इस सीरीज का आधिकारिक टीज़र विडियो जारी कर दिया है, जिसमें Google Pixel 9 Pro तथा Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन को दिखाया गया है| तथा टीज़र को देख यह पता चल रहा है की इस बार गूगल भी AI के बहुत सारे फीचर्स दोनों फ़ोनों में डालने वाला है|

तो चलिए आज के इस पोस्ट में Google Pixel 9 Pro तथा Pixel 9 Pro दोनों स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स तथा भारतीय बाजार में कब होने वाला है लॉन्च उनके बारे में चर्चा करते है|

Google Pixel 9 Pro सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेसन्स

जैसे की दोनों फोन के पहले डिजाईन लीक हो गए थें, फोन का डिजाईन बिल्कुल वैसा ही है| Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरे का सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा|

इस बार गूगल AI फीचर्स में ज्यादा ध्यान दे रहा है| जिसका पता टीज़र हुए विडियो से लगाया जा रहा है क्योंकि गूगल ने टीज़र में सबसे ज्यादा आकर्षण AI में दिया है|

Pixel 9 Pro Fold के रियर में एक क्वाड कैमरे का सेटअप दिया जायेगा| और सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है की इस फोन के अंदर मिलने वाला सेल्फी कैमरा को हाईड किया गया है, मतलब कैमरा तो है लेकिन आपको कैमरा दिखाई नहीं देगा क्योंकि यह कैमरा डिस्प्ले के भीतर दिया गया है|

टीज़र इमेज से यह पता चल रहा है की पिछले फोल्ड फोन के अपेक्षा इस फोल्ड फोन के बेजल्स बहुत कम है| इससे ज्यादा इन दोनों ही फोन्स के स्पेसिफिकेसन्स के बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गयी है|

Google Pixel 9 Pro कब होगा भारत में लॉन्च?

गूगल 13 अगस्त को एक बड़ा इवेंट रखने जा रहा है जिसका नाम है “Made by Google” | यह दोनों ही फोन्स उसी दिन यानी 13 अगस्त को रात 10:30 को भारत में लॉन्च होगा| आप इस इवेंट को YouTube तथा Google Store पर लाइव देख सकते है|

इसे भी पढ़ें: सैमसंग ने दो स्मार्टवाच Samsung Galaxy Watch 7 तथा Watch Ultra को भारत में किया लॉन्च, देखें सभी फीचर्स

Manish Sharma

Leave a Comment