Moto Edge 50 Neo: फ्लैट डिस्प्ले तथा Dimensity 7300 चिपसेट के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च

By Manish Sharma

Updated on:

Moto Edge 50 Neo

मोटोरोला एक के बाद एक धासुं स्मार्टफोन बनाये जा रहा है| और सभी फोन्स इतने बेहतर स्पेक्स तथा किफाईती कीमत के साथ आते हैं की कोई भी दूसरा स्मार्टफोन ब्रांड उसका टक्कर नहीं दे पा रहा है|

मोटोरोला ने अभी तक इस Edge 50 सीरीज में इस फोन को छोड़ कुल दो स्मार्टफोन की लौन्चिंग कर दी है, तथा इस स्मार्टफोन के लौन्चिंग के बाद मोटोरोला अपने इस Edge 50 सीरीज में कुल तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर देगा|

इस बार मोटोरोला इस Edge सीरीज में थोड़ा बदलाव कर रहा है क्योंकि इसमें एक फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है| जिसे कर्वे डिस्प्ले पसंद नहीं है मोटोरोला उसके लिए भी एक विकल्प रखने वाला है|

साथ ही मोटोरोला इस फोन को गेमिंग के नजरये से भी देख रहा है, क्योंकि मोटो का Edge 50 fusion एक एवरेज गेमिंग स्मार्टफोन है| Edge 50 Neo स्मार्टफोन में MediaTek का Dimensity 7300 SoC चिपसेट देखने को मिल सकता है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम Moto Edge 50 Neo स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेसन्स, भारतीय बाजार में संभावित लौन्चिंग तथा कीमत के बारे में बतायेंगे|

इसे भी पढ़ें: मोटो का 12GB रैम तथा 256GB स्टोरेज वाला फोन सिर्फ 18 हजार में, जल्दी कीजिये कहीं आप लेट न हो जायें

Moto Edge 50 Neo के संभावित स्पेसिफिकेसन्स

कुछ लीक्स की माने तो इस Moto Edge 50 Neo स्मार्टफोन में MediaTek का Dimensity 7300 SoC चिपसेट दिया जा सकता है, जो की एक पॉवरफुल प्रोसेसर है| इस स्मार्टफोन में एंड्राइड 14 देखने को मिलेगा जो की Hello UI पर आधारित हो सकता है| साथ ही इस स्मार्टफोन में 8GB तथा 12GB की रैम उपलब्ध होगा और 128GB तथा 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जायेगी|

अगर इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो यह एक फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसका साइज़ 6.4-inch का होगा, यह एक pOLED पैनल होगा जो की 120Hz की रिफ्रेश-रेट को सपोर्ट करेगा तथा डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए मोटो इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दे सकता है|

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट दिया जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, एक 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा तथा एक 10 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा दिया जा सकता है| सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सेल का सेंसर देखने को मिलेगा|

इस फोन में एक 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकता है जिसे चार्ज करने के लिए मोटो इस फोन के बॉक्स के साथ 68W या 100W का एक फ़ास्ट चार्जर दे सकता है|

इसे भी पढ़ें: Motorola Razr 50 Ultra भारत में हुआ लॉन्च, अभी खरीदने पर आपको मिलेगा ₹9,999 का Earbuds फ्री

भारतीय बाजार में संभावित कीमत

मोटोरोला या यह Moto Edge 50 Neo स्मार्टफोन भी एक मिड-रेंजर फोन होने वाला है क्योंकि इसके 8GB/128GB स्टोरेज वैरिएंट की संभावित कीमत भारतीय बाजार में ₹ 23,999 हो सकता है तथा उच्त्तम वैरिएंट 12GB/256GB की कीमत भारतीय बाजार में ₹ 25,999 रूपए होने वाला है, यानी की यह फोन moto edge 50 fusion फोन से सिर्फ एक हजार महंगा होने वाला है लेकिन अगर आपको कर्वे डिस्प्ले पसंद नहीं है तो आप मोटो का यह Moto Edge 50 Neo स्मार्टफोन आँख बंद करके लेने की सोच सकते हैं|

संभावित लौन्चिंग तिथि

अभी तक मोटोरोला ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है की यह Moto Edge 50 Neo भारत में कब लॉन्च होने वाला है लेकिन उम्मीद है की भारतीय बाजार में हमें यह फोन अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह तक देखने को मिल सकता है|

इसे भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra फोन स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 के साथ भारत में हुआ लॉन्च

Manish Sharma

Leave a Comment