10 हजार के iQOO Z9 Lite 5G फोन में मिलेंगे 20 हजार वाले फोन के फीचर्स, PUBG खेलिए हाई ग्राफ़िक्स में

By Manish Sharma

Published on:

iQOO Z9 Lite 5G

iQOO के द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गए इस iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन में कुछ ऐसे फीचर्स मिलते है जो की आपको 20 हजार एवाले स्मार्टफोन्स में भी नहीं देखने को मिलते है|

अगर आप 10 हजार में एक ऐसा फोन खरीदना चाह रहे थें जिसमें की आप हाई ग्राफ़िक्स में कोई भी गेम खेलें लेकिन फोन में किसी भी प्रकार का कोई हैंग जैसी दिक्कत ना आये तो यह फोन आपके लिए बिल्कुल सही हो सकता है|

क्योंकि iQOO ने इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है जो की 10 हजार के प्राइस रेंज में कोई भी स्मार्टफोन ब्रांड अभी तक नहीं दे पाया है| फोन का बेंचमार्क स्कोर लगभग 4,50,000 के करीब है, जितना स्कोर किसी-किसी ब्रांड के 20 हजार के फोन्स में भी नहीं देखने को मिलते है|

साथ ही और फीचर्स की बात करें तो फोन को धुल तथा पानी से बचाने के लिए iQOO ने इस स्मार्टफोन में IP64 का रेटिंग दिया है| तथा इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है जो की काफी अच्छी फोटो खीच सकता है|

तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेसन्स तथा भारतीय बाजार में कीमत के बारे में बतायेंगे|

इसे भी पढ़ें: 108MP कैमरा के साथ Redmi का यह फोन मार्केट में मचा रहा है धूम, कीमत भी सिर्फ 13 हजार रूपए से शुरु

iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेसन्स

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है| जो की 90Hz के रिफ्रेश-रेट को सपोर्ट करता है तथा इसमें 950-निट्स का पीक ब्राइटनेश दिया गया है| डिस्प्ले की क्वालिटी प्राइस रेंज को देखते हुए काफी सही है नही तो इस रेंज में काफी ब्रांड अपने स्मार्टफोन में एक HD+ की डिस्प्ले दे देता है|

इस फोन का सबसे हाइलाइटेड फीचर्स इसका चिपसेट ही है| क्योंकि इस फोन में मीडियाटेक का Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है| जिसमें की आप कोई भी हैवी से हैवी गेम खेल सकते है| साथ ही यह प्रोसेसर 6nm पर बेस है जिससे की फ़ोन की बैटरी लाइफ और बेहतरीन हो जाती है|

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ड्यूल कैमरे का सपोर्ट मिलता है| जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP तथा एक 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है| साथ ही फोन में सेल्फी के लिए एक 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है| कुल मिलकर प्राइस रेंज को देखते हुए यह स्मार्टफोन आपको अच्छी से अच्छी क्वालिटी के फोटोज तथा वीडियोज बनाकर दे देगा|

iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की एक बैटरी दी गयी है साथ ही बॉक्स के साथ ही आपको इस फोन में एक 15W का वायर्ड चार्जर देखने को मिलता है|

भारतीय बाजार में किमत

इस फोन को भारतीय बाजार में कुल दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें पहले 4GB / 128GB मॉडल जिसकी कीमत 10,498 रूपए है तथा दूसरा 6GB / 128GB मॉडल जिसकी कीमत 11,498 रूपए है|

अगर आप इस फोन को लेना चाह रहे हैं तो आप इसे किसी भी ऑफलाइन शॉप से खरीद सकते हैं या फिर अगर आपको ऑनलाइन खरीदना है तो यह आपको अमेज़न तथा iQOO के ऑफिसियल साइड से भी खरीद सकते हैं|

इसे भी पढ़ें: महज 10 हजार की कीमत में Realme लॉन्च कर रहा है Narzo N61 स्मार्टफोन, टीज़र में दिखा फर्स्ट लुक

iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक का Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है| फोन का बेंचमार्क स्कोर लगभग 4,50,000 के करीब है, जितना स्कोर किसी-किसी ब्रांड के 20 हजार के फोन्स में भी नहीं देखने को मिलते है|

Manish Sharma

Leave a Comment