Realme 13 Pro सीरीज भारत में हुआ लॉन्च, 50MP Sony सेंसर के साथ आता है दोनों फोन, जानिए सभी फीचर्स

By Manish Sharma

Published on:

Realme 13 Pro

रियलमी ने 30 जुलाई को भारत में अपने Realme 13 Pro सीरीज में दो स्मार्टफोन : Realme 13 Pro 5G तथा Realme 13 Pro Plus 5G की लौन्चिंग कर दिया है| Realme अपने इसी नम्बरिंग सीरीज से सबसे ज्यादा जानी जाती है|

रियलमी ने यह दावा किया है जिस कीमत में इन्होंने दोनों ही स्मार्टफोन की लौन्चिंग की है उस कीमत में किसी भी कंपनी के फोन्स का कैमरा इतना बेहतरीन नहीं होगा| क्योंकि इस बार रियलमी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के साथ AI जैसे फीचर्स दिए है जो की कैमरा को ऑप्टिमाइज़ कर बहुत अच्छी फोटो खीचकर दे देता है|

रियलमी इन दोनों स्मार्टफोन्स में अच्छे फीचर्स तो दे रहा है लेकिन रियलमी इस बार अपने इस सीरीज की कीमत थोड़ी बढ़ा दिया है, जिसके वजह से जो-जो रियलमी फैन्स रियलमी के इस सीरीज के लौन्चिंग के राह में थे वो थोड़े निराश हो चुके है| क्योंकि रियलमी के इस सीरीज की शुरुवाती कीमत 26999 रुपये है|

Realme 13 Pro सीरीज के अभी लॉन्च हुए दोनों ही स्मार्टफोन्स में हमें कर्व डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो काफी लोगों को पसंद आने वाला है| तथा दोनों ही स्मार्टफोन्स में पॉवरफुल चिपसेट भी देखने को मिलता है, जिससे आप कोई भी गेमिंग कर सकते हैं| तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम Realme 13 Pro सीरीज के सभी स्पेसिफिकेसन्स तथा भारतीय बाजार में कीमत के बारे में जानेंगे|

Realme 13 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेसन्स

Realme 13 Pro Plus 5G

सबसे पहले इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 inches की एक AMOLED, 1B colors डिस्प्ले दी गयी है| तथा फोन 120Hz के रिफ्रेश-रेट, 2000 nits की पीक ब्राइटनेस भी सपोर्ट करता है| यह एक कर्व डिस्प्ले है जिसके लिए रियलमी ने Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन लगाया है|

फोन का सबसे हाइलाइटेड फीचर्स कैमरा है, क्योंकि रियलमी ने इसमें सोनी के दो सेंसर्स का उपयोग किया है| फोन के रियर में ट्रिपल कैमरे का सेटअप है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP का है जो की Sony का LYT-701 सेंसर है, दूसरा 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा जो की 3x optical zoom के साथ आता है और यह भी एक Sony का LYT-600 कैमरा सेंसर है| तथा तीसरा 8MP का एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है|

सेल्फी के लिए इस फोन में एक 32 MP का कैमरा सेंसर दिया गया है| आप इस फोन के मैं सेंसर से 4K 30fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है तथा सेल्फी कैमरा से 1080p 60fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है|

फोन में Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है तथा 3D VC Cooling सिस्टम भी दिया गया है जो की फोन को गरम नहीं होने देता है जिससे आप इस स्मार्टफोन में गेमिंग भी कर सकते है|

Realme 13 Pro 5G

इस स्मार्टफोन में भी आपको 6.7 inches का AMOLED, 1B colors डिस्प्ले दिया गया है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है तथा इसमें भी 2000nits की पीक ब्राइटनेस दी गयी है|

इस फोन में भी Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है तथा 3D VC Cooling सिस्टम इसमें भी दिया गया है जो की फोन को गरम नहीं होने देता है जिससे आप इस स्मार्टफोन में भी आसानी से गेमिंग भी कर सकते है|

Realme 13 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP है जो की एक सोनी का Sony LYT-600 Periscope सेंसर है| तथा एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है| सेल्फी के लिए इस फोन में भी एक 32 MP का सेंसर दिया गया है|

दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5200 एमएएच की बैटरी दी गयी है, लेकिन Pro Plus 5G में एक 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है तथा Pro 5G में 45W का चार्जर दिया जाता है|

दोनों ही स्मार्टफोन्स की भारतीय बाजार में कीमत

Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च लिया गया है, जिसमें से पहला 8GB+128GB मॉडल जिसकी कीमत 26,999 रुपये हैं| दूसरा 8GB+256GB मॉडल जिसकी कीमत 28,999 रुपये है तथा तीसरा 12GB+512GB मॉडल जिसकी कीमत 31,999 रुपये रखी गयी है|

Realme 13 Pro Plus 5G को भी तीन मॉडल के साथ बाजार में पेश किया गया है जिसमें पहला 8GB+256GB मॉडल जिसकी कीमत 32,999 रुपये है| दूसरा 12GB+256GB मॉडल जिसकी कीमत 34,999 रुपये है तथा तीसरा 12GB+512GB मॉडल जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 36,999 रुपये रखी गयी है|

आप दोनों ही स्मार्टफोन के कोई भी वैरिएंट को खरीदिएगा को आपको कंपनी 3 हजार रुपये का डिस्‍काउंट दे रही है, जिसके बाद किसी भी मॉडल में आप 3 हजार की छुट पा सकते हैं|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment