मात्र 12,999 रूपए में ओप्पो ने लॉन्च किया मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड वाला फोन, फीचर्स देख आप भी हो जायेंगे हैरान

By Manish Sharma

Published on:

ओप्पो

ओप्पो बीते कुछ महीनों से मिड रेंज मार्केट में बहुत अच्छा काम कर रहा है| पहले ओप्पो सिर्फ अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर ध्यान देता था लेकिन बहुत सारे ओप्पो के फैन्स जो की कीमत अधिक रहने से स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ थें, अब वे भी ओप्पो के स्मार्टफोन मिड रेंज कीमत में खरीद सकता है| ऐसा नहीं है की ओप्पो मिड रेंज बजट में अपने स्मार्टफोन बिल्कुल ही लॉन्च नहीं करता था लेकिन उन स्मार्टफोन्स में बहुत सारी कमियाँ रहती थी|

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन का नाम Oppo K12x 5G रखा है| लेकिन यह स्मार्टफोन दिखने मिल बिल्कुल OnePlus के Nord CE 4 जैसा लगता है| ऐसा इसीलिए है क्योंकि वनप्लस ओप्पो का ही सब-ब्रांड है| भले ही डिजाईन एक ही हो लेकिन दोनों ही स्मार्टफोन्स में अलग-अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं|

और तो और इस स्मार्टफोन की एक खास बात यह है की फोन, मिलिट्री ग्रेड (MIL-STD-810H) द्वारा सर्टिफाइड है स्मार्टफोन को 360 डिग्री डैमेज प्रूफ बनता है| जिससे अगर यह फोन आपके हाथ से गिर जाता है या फिर गलती से ही किसी कठोर जगह पर बहुत दूरी से गिर जाता है फिर भी यह स्मार्टफोन नहीं टूटेगा|

साथ ही फोन में IP54 रेटिंग मिलता है, फोटोग्राफी के लिए एक 32MP का मैं कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे की आप अच्छी क्वालिटी के फोटोज खिंच सकते है तथा विडियो बना सकते हैं| ओप्पो ज्यादातर अपने कैमरे से ही जाना जाता है, इसीलिए आप मेगापिक्सेल पे मत जाइये| तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम Oppo K12x 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेस्न्स तथा भारतीय बाजार में कीमत के बारे में बतायेंगे|

Oppo K12x 5G फोन के स्पेसिफिकेस्न्स

डिस्प्ले: Oppo K12x 5G फोन में एक 6.67 इंच का HD+ डिस्‍प्‍ले देखने को मिलता है जो की 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। तथा डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है| ओप्पो का यह दावा है की इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को गीली उंगलियों से भी चला सकते है|

चिपसेट: फोन में मीडियाटेक का Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, इस प्रोसेसर के कारण यह स्मार्टफोन कम बैटरी खपत करता है| इस चिपसेट के साथ आप इस फोन में अच्छी गेमिंग कर सकते है| फोन में 6GB तथा 8GB का रैम देखने को मिलता है साथ ही 128GB तथा 256GB का UFS 2.2 स्टोरेज आप्शन देखने को मिलता है|

कैमरा: जैसा की आपको पता है की ओप्पो सबसे ज्यादा अपने कैमरे को लेकर ही जाना जाता है चाहे वह फ्लैगशिप फोन हो चाहे मिड रेंज फोन, उसी प्रकार ओप्पो ने इसमें भी फोटोग्राफी के लिए रियर में ड्यूल कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 32MP तथा एक 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर भी है| साथ ही सेल्फी के लिए फोन में एक 8MP का सेंसर दिया गया है|

बैटरी तथा अतिरिक्त: Oppo K12x 5G फोन में 5100mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, जो 45W की सुपरवूक फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है| फोन में साइड-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही Wi-Fi 802.11 ac, GPS + GLONASS, USB Type-C, Bluetooth 5.1 जैसे फीचर्स शामिल है|

भारत में कीमत

ओप्पो के इस Oppo K12x 5G फोन को भारत में दो वैरिएंट विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है| जिसमें पहला 6GB + 128GB मॉडल जिसकी कीमत 12999 रूपए है तथा दूसरा 8GB + 256GB मॉडल जिसकी कीमत 15,999 रूपए है| आप इस फोन को फ्लिप्कार्ट तथा ओप्पो इंडिया के वेबसाइट से खरीद सकते हैं|

फोन में दो कलर विकल्प है पहला Gray तथा एक Light Green | आप अपने पसंद के हिसाब से कोई भी कलर चुन सकते है|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment