LAVA ने मात्र 6499 रूपए में लॉन्च किया AI कैमरा वाला फोन, फीचर्स भी मिलेंगे धमाकेदार

By Manish Sharma

Published on:

LAVA

भारतीय कंपनी LAVA हाल ही में अपने एक स्मार्टफोन Lava Yuva Star 4G को बहुत ही कम कीमत में भारतीय बाजार में पेश कर दिया है| लावा बीते कुछ महीनों से बहुत बेहतरीन काम कर रहा है, जिसके कारण भारत के ग्राहक भी अब अपने खुद के देसी कंपनी LAVA पर विश्वास जताने लगा है| लेकिन उम्मीद है की LAVA कंपनी Micromax के तरह सिर्फ अपने देश की कंपनी होने का फायदा न उठाये|

वैसे LAVA ने Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन की कीमत भी 6499 रूपए से शुरु किया है जिससे हर ऐसा व्यक्ति जो की कम कीमत में एक स्मार्टफोन की तलाश में था और जिसे 5G कनेक्टिविटी में कोई दिलचस्पी भी नहीं है उसके लिए यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है|

लावा ने इस स्मार्टफोन में इतने कम कीमत में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया है| साथ ही 13MP का एक AI फीचर्स वाला कैमरा भी दिया गया है जिससे की ठीक-ठाक क्वालिटी के फोटो तथा विडियो भी बन जाते हैं| तो चलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम इसी Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेसन्स तथा भारत में कीमत के बारे में जानेंगे|

Lava Yuva Star 4G की कीमत

स्मार्टफोन को फ़िलहाल बाजार में सिर्फ एक ही वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है| 4GB रैम और 64GB स्‍टोरेज जिसकी कीमत सिर्फ 6499 रूपए है| स्मार्टफोन में टीम कलर विकल्प है: वाइट, ब्‍लैक और लैवेंडर | इस स्मार्टफोन को आप रिटेल आउटलेट्स से ले सकते हैं| अगर आप इस फोन को खरीदते है और किसी कारण वश फोन ख़राब हो जाये तो लावा वाले सर्विस एट होम फैसिलिटी भी दे रहे हैं|

Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेसन्स

डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में एक 6.75 इंच का HD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो 60Hz के स्‍टैंडर्ड रिफ्रेश-रेट को सपोर्ट करता है। यह हेक बड़ा डिस्प्ले वाला फोन है जिससे आपको कोई भी कंटेंट देखने में मजा आएगा|

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 13MP का एक AI फीचर्स वाला सिंगल कैमरा मिलता है| जिसमें की कुछ AI फीचर्स शामिल है| साथ ही फ्रंट में एक 5MP का एक सिंगल कैमरा दिया गया है|

चिपसेट: स्मार्टफोन में एक 4G ऑक्टा-कोर UNISOC 9863A प्रोसेसर दिया गया है जिसमें आप गेमिंग तो नहीं कर सकते है लेकिन नार्मल टास्क आसानी से कर पाएंगे| साथ ही फोन 4GB की रैम तथा 64GB की स्टोरेज के साथ आता है| यह फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चल रहा है|

बैटरी: फोन में एक 5000mAh की बैटरी देखने को मिलता है| जिसे चार्ज करने के लिए लावा ने बॉक्स के साथ ही एक 10W का अडाप्टर दे दिया है|

अतिरिक्त: Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट देखने को मिलता है तथा फेस-अनलॉक भी दिया गया है| साथ ही Bluetooth 5.1, GPS + GLONASS, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, USB Type-C जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं|

इसे भी पढ़ें:


Manish Sharma

Leave a Comment