Car

Mahindra Thar Roxx के 5 डोर वाले कार को देख सब हुए हैरान, बोलने लगे क्या बवाल कार है ये तो !

By Manish Sharma

Updated on:

Thar

Mahindra Thar Roxx

महिंद्रा ने इस आने वाले नये Mahindra Thar Roxx का एक नया फोटो टीज़र किया है| टीज़र हुए फोटे में Thar Roxx के फ्रंट डिजाईन को दिखाया गया है| पुरानी Thar के मुकाबले इस नये Thar में बहुत सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं|

जैसा की महिंद्रा हर साल स्वतंत्र दिवस के अवसर पर अपने कोई न कोई नये कार को जरुर लॉन्च करता है| ठीख इस साल भी 15 अगस्त के दिन ही इस नये Mahindra Thar Roxx का लौन्चिंग देखने को मिलेगा|

तो आयेइए आज के इस पोस्ट के माध्यम से जानते है की इस नये थार में पुराने थार के अपेक्षा क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेगा|

हाइलाइटेड फीचर्स

  • 5 दरवाजे
  • छह-वर्टिकल डबल-स्लैट वाला न्यू डिजाइन ग्रिल
  • हेडलैंप में सी-शेप की इंटीग्रेटेड LED DRL

पुराने THAR के अपेक्षा डिजाईन में कई बदलाव

Mahindra Thar Roxx के टीज़र हुए कार के फ्रंट लुक को देखकर पता चलता है की महिंद्रा ने इस बार इस नये थार में कई बदलाव किये हैं| इस नये Thar Roxx में नया छह-वर्टिकल डबल-स्लैट वाला न्यू डिजाइन ग्रिल, राउंड शेप्ड की आकर वाला एडवांस LED प्रोजेक्टर हेडलैंप हलाकि पहले भी राउंड सेफ में मिलता था लेकिन इसमें शिकायत यह थी की हेडलैंप बहुत कमजोर था लेकिन इस बार शायद हेडलैंप में अपग्रेड देखने को मिल सकता है|

साथ ही वर्टिकल टेललैंप, न्यू डिजाइन सिल्वर बंपर, नए अलॉय व्हील, डुअल-टोन ORVMs, एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील तथा इस बार एक फ्लैट रूफ भी मिलेंगे। और भी कई ऐसे फीचर्स है जो की पुराने थार के अपेक्षा बदलाव किये गए हैं, लेकिन फिलहाल लीक्स के मुताबिक हमें भी बस इतना ही पता है|

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स

अगर इस कार के इंटीरियर की बात करे तो इस बार महिंद्रा Thar Roxx में एक नया बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा| इसके अलावा इस कार में आपको Android Auto और Apple CarPlay का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा| साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल तथा पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं|

सेफ्टी के लिए इस नये थार में 6 एयरबैग मिलेगा| साथ ही कार में 360 डिग्री कैमरा भी देखने को मिल सकता है| और भी फीचर्स की बात करे तो एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट तथा ADAS जैसे फीचर्स भी शामिल है|

Mahindra Thar Roxx कार का इंजन

इंजन की बात करें तो इस 5 डोर थार में दो इंजन आप्शन दिया गया है| इया कार में 3 डोर कार के तरह ही 2.2-लीटर की mHawk डीजल इंजन तथा एक 2.0-लीटर का mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है| पाव र और टॉर्क आउटपुट की बात करें तो इसमें 3 डोर थार से अलग मिल सकता है, इसका कारण यह है की यह नयी 5 डोर वाली थार साइज़ में थोड़ी बड़ी होगी|

भारतीय बाजार में Mahindra Thar Roxx की संभावित कीमत

वैसे तो अभी तक महिंद्रा की ओर से इस थार के कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन कुछ लीक्स हुए खबर के मुताबिक इस कार की कीमत हमें भारतीय बाजार में 18 लाख से 25 लाख के रेंज के बीच देखने को मिल सकता है|

इसे भी पढ़ें:


Manish Sharma

Leave a Comment