Realme C63 5G फोन महज 10 हजार के कीमत में Dimensity 6300, 120Hz रिफ्रेश-रेट जैसा दे रहा है धाँसू फीचर्स

By Manish Sharma

Published on:

Realme C63 5G

जी हाँ, आप सही सुन रहे हैं की रियलमी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Realme C63 5G में महज 10 हजार से कम कीमत में ऐसे-ऐसे फीचर्स दिए है जिसे देख आप हैरान हो सकते है| रियलमी ने इस फोन को 12 अगस्त 2024 को लॉन्च किया है| रियलमी ने इस बार इस फोन में कुछ अलग डिजाईन देने की कोशिश की है, जो की दिखने में बिल्कुल कुल जैसा फील दे रहा है| जिस डिजाईन को काफी लोग पसंद कर सकते है और कुछ ऐसे भी लोग होंगे जिसे पसंद ना भी आये|

खैर इस Realme C63 5G के मुख्य फीचर्स की बात करे तो इसमें MediaTek Dimensity 6300 5G का एक पावरफुल चिपसेट देखने को मिलता है| जिसका बेंचमार्क स्कोर 4 लाख के करीब है| इसका मतलब आप इस फोन में कोई भी हैवी गेम खेल सकते है, और कीमत भी इस फोन की काफी कम है जिससे कोई भी इस स्मार्टफोन को आराम से खरीद सकता है|

और भी मुख्य फीचर्स की बात करे तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश-रेट की एक HD+ डिस्प्ले दिया गया है साथ ही फोटोग्राफी के लिए 32 मेगापिक्सेल का मैन कैमरा दिया गया है| तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम इसी Realme C63 5G फोन के स्पेसिफिकेसन्स तथा भारतीय बाजार में कीमत की चर्चा करते हैं|

इसे भी पढ़ें: LAVA ने मात्र 6499 रूपए में लॉन्च किया AI कैमरा वाला फोन, फीचर्स भी मिलेंगे धमाकेदार

Realme C63 5G फोन की कीमत

इस Realme C63 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में कुल तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है| पहला 4GB+128GB वैरिएंट जिसकी कीमत है ₹ 10,999 | दूसरा 6GB+128GB वैरिएंट जिसकी कीमत है ₹ 11,999 तथा तीसरा या टोप 8GB+128G वैरिएंट जिसकी कीमत है ₹ 11,999 | लेकिन अगर आप शुरूआती ऑफर के दौरान, कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर भुगतान करते है तो आपको 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। जिसके बाद इसके बेस वैरिएंट की कीमत आपको सिर्फ ₹ 9,999 रूपए पड़ने वाली है|

इस फोन को आप दो कलर विकल्प के साथ खरीद सकते है : फारेस्ट ग्रीन (Forest Green) तथा स्टेरी गोल्ड (Starry Gold) |

इसे भी पढ़ें: 10 हजार के iQOO Z9 Lite 5G फोन में मिलेंगे 20 हजार वाले फोन के फीचर्स, PUBG खेलिए हाई ग्राफ़िक्स में

Realme C63 5G के फीचर्स / स्पेसिफिकेसन्स

डिस्प्ले: इस Realme C63 5G में एक 6.67-inch के HD+ (720×1,604 pixels) रेजुलुसन वाला डिस्प्ले दिया गया है| साथ ही खाश बात यह है की सिर्फ 10 हजार के कीमत में इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश-रेट भी मिलता है| और बात करे स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो की तो यह 89.97 प्रतिशत का है|

चिपसेट: इस फोन में एक MediaTek Dimensity 6300 5G का एक पावरफुल चिपसेट फिय गया है, जिसमें अगर आप गेमिंग करते है तो कोई भी दिक्कत नहीं आने वाला है| अगर आप कम कीमत में एक गेमिंग फोन खरीदने की सोच रहे थें तो यह फोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है|

कैमरा: आप इस फोन को एक फोटोग्राफी के दृष्टिकोण से बिल्कुल भी मत देखिये, लेकिन आपको इस फोन का कैमरा ठीक-ठाक क्वालिटी के फोट्स खीचकर डे सकता है जिसके लिए रियर में एक 32 मेगापिक्सेल का सेंसर दिया गया है| तथा फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का सेंसर दिया गया है|

बैटरी: फोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है और इसे चार्ज करने के लिए बॉक्स के साथ ही एक 10W का चार्जर दिया गया है| साथ ही फोन रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करते है इसका मतलब है की आप कोई दूसरा फ़ोन को इस फोन के मदद से चार्ज कर सकते हैं|

अतिरिक्त फीचर्स: Realme C63 5G फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट देखने को मिलता है| साथ ही फ़ोन में IP54 रेटिंग जैसे फीचर्स भी हैं जो की आपके फोन को पानी की छीटों से बचाएगा| और ऐसे सभी फीचर्स है जो की एक मिड-रेंज स्मार्टफोन में होने चाहिए|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment