21 अगस्त को लॉन्च हो रहा है iQOO Z9s गेमिंग स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतना

By Manish Sharma

Published on:

iQOO Z9s

iQOO कंपनी 21 अगस्त 2024 को अपने iQOO Z9s स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है| यह स्मार्टफोन पिछले कई दिनों से बहुत ज्यादा चर्चे में था, आखिरकार iQOO ने चर्चे में चल रहे इस स्मार्टफोन की लौन्चिंग डेट निकाल ही दिया|

टीज़र में दिखे गए इस स्मार्टफोन से पता चल रहा है की यह इस स्मार्टफोन का डिजाईन विवो के “V” सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स से उठाया गया है| यह स्मार्टफोन हमें भारतीय बाजार में 20 से 25 हजार कीमत के करीब देखने को मिल सकता है|

और इस कीमत में ब्रांड ने स्मार्टफोन में MediaTek का Dimensity 7300 चिपसेट दिया है| साथ ही एक 120Hz की AMOLED कर्व पैनल दिखने को मिल रहा है, जिसे लोग आजकल बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं|

तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम इसी iQOO Z9s स्मार्टफोन की लौन्चिंग तिथि, सभी संभावित स्पेसिफिकेसन्स, तथा भारतीय बाजार में संभावित कीमत के बारे में बताते हैं|

iQOO Z9s स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में लौन्चिंग तिथि

iQOO स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के द्वारा इस बात की पुष्टि कर दी गयी है की यह iQOO Z9s स्मार्टफोन भारत में 21 अगस्त 2024 को लॉन्च होगा| इस स्मार्टफोन में बहुत सारे कलर विकल्प देखने को मिलेंगे, जैसे: Blue (नीला), Orange (नारंगी) इत्यादि|

iQOO Z9s के संभावित स्पेसिफिकेसन्स

डिस्प्ले: कुछ लीक्स हुए खबर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश-रेट वाला 3D Curved AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है| जिसमें 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिल सकता है|

चिपसेट: इस स्मार्टफोन का सबसे हाइलाइटेड फीचर्स इसका चिपसेट ही है क्योंकि इसमें MediaTek का Dimensity 7300 का एक पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है| जिसमें की आप कोई भी गेम हाई सेटिंग में खेल सकते हैं|

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ड्यूल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है| जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP, जो की एक Sony IMX882 का सेंसर हो सकता है| साथ ही OIS का भी सपोर्ट दिया गया है| और दूसरा एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा हो सकता है|

बैटरी: लीक्स की माने तो इस iQOO Z9s स्मार्टफोन में 5000mAh का बैटरी देखने को मिल सकता है जो की एक सुपर फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा|

iQOO Z9s स्मार्टफोन का भारतीय बाजार में संभावित कीमत

वैसे तो iQOO ने अभी तक इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में कोई बात नहीं कही है लेकिन कुछ लीक्स हुए खबर की माने तो यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 20 से 25 हजार के प्राइस रेंज में लॉन्च होने हो सकता है|

इसे भी पढ़ें:

iQOO स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के द्वारा इस बात की पुष्टि कर दी गयी है की यह iQOO Z9s स्मार्टफोन भारत में 21 अगस्त 2024 को लॉन्च होगा| इस स्मार्टफोन में बहुत सारे कलर विकल्प देखने को मिलेंगे, जैसे: Blue (नीला), Orange (नारंगी) इत्यादि|

इस स्मार्टफोन का सबसे हाइलाइटेड फीचर्स इसका चिपसेट ही है क्योंकि इसमें MediaTek का Dimensity 7300 का एक पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है| जिसमें की आप कोई भी गेम हाई सेटिंग में आराम से खेल सकते हैं|

Manish Sharma

Leave a Comment