HUAWEI Watch GT 4 स्मार्टवॉच में मिलेंगे 1.74-इंच AMOLED डिस्प्ले, साथ ही 14 दिनों की बैटरी लाइफ

By Manish Sharma

Published on:

HUAWEI Watch GT 4

HUAWEI Watch GT 4 स्मार्टवॉच

HUAWEI कंपनी हाल ही मैं यूरोप में इस HUAWEI Watch GT 4 को लॉन्च किया है| इस स्मार्टवॉच की सबसे खाश बात यह है की अगर आप इस स्मार्टवॉच को एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो फिर यह स्मार्टवाच आपको पूरे 14 दिनों की बैटरी बैकअप दे सकता है|

साथ ही स्मार्टवॉच में 1.74-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है, जो की इस स्मार्टवॉच की खूबसूरती को और बढ़ देती है| आपको बता दें की HUAWEI एक चाइनीज कंपनी है जिसे भारतीय बाजार में बैन होने के कई साल हो गए|

अगर आप इस HUAWEI Watch GT 4 स्मार्टवॉच को खरीदना चाहते हैं तो आप ई.कॉमर्स साइड से खरीद सकते हैं| भारत में इस स्मार्टवॉच की कीमत लगभग 10 हजार के करीब है|

यह स्मार्टवॉच करीब 3 अलग-अलग वर्शन में लॉन्च किया गया है जिसमें से पहला Active Edition, दूसरा Classic Edition तथा तीसरा Elegant Edition है|

तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम इसी HUAWEI Watch GT 4 स्मार्टवॉच के सभी फीचर्स तथा भरिय बाजार में कीमत के बारे में बतायेंगे|

HUAWEI Watch GT 4 स्मार्टवॉच के फीचर्स

HUAWEI Watch GT 4 स्मार्टवॉच में एक 1.43-inch AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है, जो की (336 x 480) पिक्सेल के resolution तथा 336 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है| यह स्मार्टवाच ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है| साथ ही वॉच गोलाकार सेप के साथ आता है, जो दिखने में एक फ्लैगशिप स्मार्टवॉच जैसा अहसास देता है|

Watch को कण्ट्रोल कारने के लिए दाईं ओर एक बटन दिया गया है, जिससे आप स्मार्टवॉच के बहुत सारे फीचर्स को कंट्रोल कर सकते है| साथ ही HUAWEI की यह वॉच Watch GT 4 ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) लेवल मॉनिटर, स्लीप और स्ट्रेस लेवल ट्रैकर जैसे फीचर्स से लैस है।

अगर आप इस वॉच को फिटनेस के लिए लेने वाले है तो बता दें की इसमें कुल 100 वर्कआउट मोड्स मिलते हैं| साथ ही अगर आप इस वॉच को एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो यह आपको पूरे 14 दिनों की बैटरी बैकअप दे सकता है|

Specifications:

  • 1.43″ AMOLED (466 × 466) pixels, 326 PPI
  • Dimensions: 46 mm × 46 mm × 10.9 mm; Weight: 48g
  • Custom Watch Faces
  • Stainless steel case
  • Home Button (Rotating Crown) & a Side Button
  • Sensors: Accelerometer sensor, Magnetometer sensor, Gyroscope sensor, Barometer sensor, Temperature sensor and Optical heart rate sensor
  • Bluetooth Calls; In-Built Microphone and Speaker
  • 32MB RAM, 4GB storage
  • Connectivity: Bluetooth 2.4 GHz, Dual-band Five-system GNSS, supports BT5.2 and BR + BLE
  • 100+ workout modes
  • 5 ATM water-resistant (50m Swim)
  • Strap: Composite (Green)/Fluoroelastomer (Black)
  • Battery life: Up to 14 days on a single charge.

HUAWEI Watch GT 4 स्मार्टवॉच के भारतीय बाजार में संभावित कीमत

अगर कीमत की बात करें तो यह वॉच आपको 14,999 रूपए में मिल जायेगा जो की फ्लिप्कार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा| यह स्मार्टवॉच 16 अगस्त को Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा| अगर आप सेल के दौरान यह स्मार्टवॉच खरीदते है तो आपको 500 रूपए का डिस्काउंट मिल सकता है|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment