80Km माइलेज के साथ बाजार में धूम मचा रही है Hero Splendor Plus i3s की 2024 मॉडल

By Manish Sharma

Published on:

Hero Splendor

Hero Splendor सिर्फ एक बाइक नहीं बल्कि मिडिल क्लास लोगों का इमोशन है| क्योंकि यह एक मात्र ऐसी बाइक है जो की काफी कम कीमत में हमें 70 से 80 किमी/प्रति/लीटर की माइलेज दे देती है| साथ ही बाइक का वजह तथा साइज़ बहुत छोटा है जिससे आप इस बाइक को कहीं भी कितने भी ख़राब रास्तों में ले जा सकते हैं|

और अगर आपको किसी बाइक में उसका माइलेज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण लगता है तो इस Hero Splendor Plus जैसा बाइक आपको कहीं भी नहीं मिलने वाला है| क्योंकि इस बाइक को भारतीय बाजार में माइलेज का बाप कहा जाता है|

हीरो की यह Hero Splendor Plus बाइक आज से नहीं बल्कि बहुत सालों से ही अपने माइलेज तथा कीमत को लेकर चर्चित है| जिससे की आज भी आप कई घरों में इसके पुराने मॉडल को देख पायेंगे, और ऐसा भी नहीं है की पुराने मॉडल के Splendor Plus अब ज्यादा माइलेज नहीं देती हैं|

क्योंकि लोग अभी भी पुराने मॉडल के Hero Splendor Plus बाइक को पूरे अच्छी तरह से चलते हैं, और उसमें कोई खास कमियां भी नजर नहीं आती है| तो चलिए आज के पोस्ट के माध्यम से हम इसी Splendor Plus बाइक के नये मॉडल Hero Splendor Plus i3s बाइक के सभी फीचर्स तथा भारतीय बाजार में कीमत के बारे बतायेंगे|

Hero Splendor Plus i3s के सभी फीचर्स

सबसे पहले इस नये Hero Splendor Plus i3s के लुक की बात करें तो इसमें पुराने स्प्लेंडर के अपेक्षा एक LED हेडलाइट दिया गया है, जो की अब हेड लाइट के अंदर ही “H” सेफ में देखने को मिल जाता है| यह “H” सेफ हीरो कंपनी को दर्शाता है, जो रात के समय में इस बाइक के लुक को और ज्यादा निखरता है|

साथ ही डिजिटल स्पीडोमीटर, एक लम्बी सीट, एक बड़ा ग्लॉव बॉक्स तथा USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं|

बाइक का इंजन

कंपनी ने इस Hero Splendor Plus i3s के नये मॉडल्स में पहले की तरह ही 100 CC की क्षमता वाला एक सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है| जो की 7.9 BHP की पावर तथा 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है| जैसा की आपको इस बाइक के नाम से ही पता चल रहा होगा की यह बाइक i3s फीचर्स से लेस है जिसका मतलब है “आइडियल स्टार्ट/स्टॉक सिस्टम” जो की बाइक के माइलेज को बेहतर करने में मदद करता है|

कंपनी यह दावा करती है की यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में पूरे 70 से 80 किमी/प्रति/लीटर का माइलेज देगा| लेकिन यह सही नहीं है, फिर भी यह बाइक आपको 65 से 70 किमी/प्रति/लीटर का माइलेज आराम से दे सकता है|

बाइक की कीमत

इस बाइक की कीमत हर जगह अलग-अलग देखने को मिलता है| जैसे दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत ₹76,306 है| अगर आप इस बाइक की कीमत अपने क्षेत्र में देखना चाहते हैं तो bikedekho.com में जायें और देखें|

इसे भी देखें:

Manish Sharma

Leave a Comment