महज 9,999 रूपये में लॉन्च हुआ Moto G45, किफाइती कीमत में मिलेगा दमदार फीचर्स

By Manish Sharma

Published on:

Moto G45

मोटोरोला ने हाल ही में 21 अगस्त को अपना एक बहुत किफाइती स्मार्टफोन Moto G45 को भारत में लॉन्च कर दिया है| यह स्मार्टफोन बहुत किफाइती कीमत में भारतीय बाजार में पेश किया गया है, लेकिन अगर फीचर्स की बात करें तो उसमें भी मोटोरोला ने कहीं भी कंजुशी नहीं की है|

Moto G45 स्मार्टफोन Qualcomm SD 6s Gen 3 के पावरफुल चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक 5G चिपसेट है, अगर आप इस फोन में गेमिंग करना चाहते हैं तो नार्मल गेमिंग आसानी से कर सकते हैं|

और भी फीचर्स की बात करें तो इस Moto G45 फोन के रियर में 50MP का एक प्राइमरी कैमरा दिया गया है| साथ ही एक 6.5 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो की 120Hz के रिफ्रेश रेट में चलता है|

तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस Moto G45 स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेसन्स तथा भारतीय बाजार में फोन के कीमत के बारे में बतायेंगे|

Moto G45 के स्पेसिफिकेसन्स

डिस्प्ले: Moto G45 में 6.5 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो की 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है| फोन जिस प्राइस रेंज में आता है, उसके हिसाब से इसका डिस्प्ले बहुत अच्छा है, क्योंकि इस प्राइस रेंज में ज्यादातर ब्रांड अपने फोन्स में सिर्फ HD+ डिस्प्ले ही देते हैं तथा 60Hz या 90Hz रिफ्रेश-रेट का सपोर्ट देते हैं|

प्रोसेसर: बात करें अगर फोन के प्रोसेसर की तो यह फोन Qualcomm SD 6s Gen 3 के पावरफुल चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 4GB तथा 8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है| साथ ही, फोन में 128GB का स्टोरेज भी मिलता है|

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ड्यूल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है| जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP, तथा एक 8MP का सेकेंडरी कैमरादिया गया है| वहीं सेल्फी के लिए फोन में एक 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है|

बैटरी: फोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है| जिसे चार्ज करने के लिए 18W के फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है| तथा सबसे अच्छी बात यह है की चार्जर बॉक्स के साथ ही दिया गया है|

अतितिक्त फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए Moto G45 फोन में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v 5.10, USB Type-C, 3.5mm Jack तथा और भी फीचर्स दिए गए हैं| सिक्यूरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है|

भारत में इस Moto G45 स्मार्टफोन की कीमत

अब आखिर में बात करें इस Moto G45 फोन के कीमत की तो इस स्मार्टफोन को कुल तीन वैरिएंट में लौंच किया गया है| पहला 4GB + 128GB वैरिएंट जिसकी कीमत है 10,999 रुपये तथा दूसरा 8GB + 128GB वैरिएंट जिसकी कीमत है 12,999 रुपये |

फोन की पहली सेल 28 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे लाइव होगी| आप इस फोन को कुछ चुनिंदा बैंक ऑफर लगाकर 1000 रुपये का डिस्काउंट पा सकेंगे, जिसके बाद आप इस फोन को मात्र 9,999 रूपये में खरीद पायेंगे| यह फोन आपको फ्लिप्कार्ट में उपलब्ध मिलेगा|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment