Type C Earphones Under 1000/- टाइप सी ईयरफोन्स

By Manish Sharma

Published on:

Type C Earphones

Type C Earphones | टाइप सी ईयरफोन

आजकल के सभी आधुनिक मोबाइलों में 3.5mm के जैक हटाये जा रहे हैं, ऐसा इसीलिए किया जा रहा है क्योंकि फोन में 3.5mm का जैक रहने पर फोन काफी मोटा हो जाता है| साथ ही अभी लोगों को भी स्लिम यानी पतले फोन काफी पसंद आते हैं, जिस वजह से सभी कंपनियाँ धीरे-धीरे अपने आने वाले सभी फोन्स में 3.5mm जैक लगाने के लिए कोई विकल्प नहीं दे रहा है|

लेकिन अब समस्या यह हो रही है की बाजार में ऐसे बहुत कम Type C Earphones मिल रहे हैं जिसमें आपको टाइप सी पोर्ट मिले, साथ ही साउंड भी बेहतर हो| क्योंकि ऐसे टाइप सी ईयरफोन बनाने वाले अधिकतर कंपनियाँ टाइप सी पोर्ट के साथ ईयरफोन तो बना देते है लेकिन ईयरफोन के साउंड की क्वालिटी कोई खास नहीं होती है|

तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 5 ऐसे Type C Earphones बताने जा रहे हैं, जिसमें की आपको साउंड भी टोप क्वालिटी की मिलने वाली है, साथ ही ये सभी ईयरफोन ओरिजिनल ब्रांड के होंगे|

इसे भी पढ़ें: Boat Airdopes Alpha: At just ₹799 India’s Newest Affordable Earbuds Make Waves

[1.] Samsung Original IC050 Type-C Wired Earphone

सबसे पहले नंबर पर यह सैमसंग का टाइप सी ईयरफोन आता है| अगर आपका बजट लगभग 1 हजार के करीब है तो आप इस टाइप सी ईयरफोन को मेरी राय से बिना सोचे समझे खरीद सकते है| आपको इस रेंज में इससे बेहतर साउंड क्वालिटी कोई और ब्रांड नहीं दे सकता है| सैमसंग के इस ईयरफोन की कीमत ₹1,099 है| यह आपको अमेज़न पर मिल जायेगा|

Samsung Original IC050 Type C Earphones

  • Headphones Jack: USB Type-C
  • Model Name: IC050
  • Connectivity Technology: वायर्ड
  • Weight: 16 ग्राम
  • Special Feature: Earbud, In-ear, With Built In Microphone,  Touch Control, Media Control, Comes with USB Type-C Jack Wired Headphone
  • Price: ₹1,099

[2.] Vivo Xe710 Wired Type C Earphone

दूसरे नंबर पर विवो के इस vivo Xe710 Wired Type C Earphone को रखा गया है| अगर आपको मीडियम Bass(बेस) के साथ गाना सुनने में पसंद है तो यह ईयरफोन आपके लिए ही बनाया गया है| यह भी एक वायर्ड टाइप सी ईयरफोन है, जिसे अमेज़न पर मात्र आप ₹598 में खरीद सकते है| विवो के यह ईयरफोन काफी लाइट वेट है, क्योंकि यह महज 3 ग्राम का है|

Vivo Xe710 Wired Type C Earphones

  • Headphones Jack: USB Type-C
  • Model Name: XE710
  • Connectivity Technology: वायर्ड
  • Weight: 3 ग्राम
  • Special Feature: Lightweight, Microphone Included
  • Price: ₹598

[3.] Ambrane Stringz 38 Wired Earphones with Mic

वैसे तो इस ईयरफोन को इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा गया है, लेकिन इसके अमेज़न पर रेटिंग देखें तो इसे पहले नंबर पर होना चाहिए, लेकिन हम ये लिस्ट सिर्फ रेटिंग देखकर नहीं बना रहे हैं| ये लिस्ट ईयरफोन के साउंड क्वालिटी को देखकर बनाया गया है| इस ईयरफोन की रेटिंग ज्यादा इसीलिए है क्योंकि इसकी कीमत सिर्फ और सिर्फ ₹249 है| साथ ही प्राइस रेंज के हिसाब से सबसे अच्छा साउंड क्वालिटी भी है| अगर आपको ज्यादा Bass(बेस) वाली साउंड चाहिए तो फिर आप इस Type C Earphone के साथ जा सकते हैं|

Ambrane Stringz 38 Wired Type C Earphones

  • Headphones Jack: USB Type-C
  • Model Name: Stringz-38
  • Connectivity Technology: वायर्ड
  • Weight: 20 ग्राम
  • Special Feature: Powerful HD Sound with High Bass, Sweatproof, Tangle Free Cable, Comfort in-Ear Fit, Call Control, Media Control
  • Price: ₹249

[4.] Boult Audio X1 Pro Wired Type C Earphone

Boult का यह ईयरफोन अमेज़न पर लगभग 85 हजार की रेटिंग के साथ है| अगर आप गेमिंग के लिए ईयरफोन ढूंड रहे हैं और आपका बजट भी टाइट है तो आप इस Boult Audio X1 Pro ईयरफोन के साथ जा सकते हैं| यह ईयरफोन IPX5 के रेटिंग के साथ आता है, यानी की अगर कभी बारिश में या पानी में थोड़ा बहुत यह भींग भी जाता है, तो इसे कुछ नहीं होने वाला है| इस ईयरफोन की कीमत अमेज़न पर ₹499 है|

Boult Audio X1 Pro Wired Type C Earphones

  • Headphones Jack: USB Type-C
  • Model Name: X1
  • Connectivity Technology: वायर्ड
  • Weight: 30 ग्राम
  • Special Feature: Sweatproof, Noise Isolation, Lightweight, Microphone Included
  • Price: ₹499

[5.] Portronics Conch Tune C in Ear Type C Earphones

इस ईयरफोन को भले ही अंतिम में रखा गया है, लेकिन फीचर्स में ये भी कम नहीं है| इसमें 10mm के ड्राइवर्स मिलते हैं, जो की प्राइस रेंज के हिसाब से बहुत बेहतर साउंड आउटपुट देता है| इस पूरे लिस्ट में सिर्फ इसी ईयरफोन में मेटल ड्राइवर्स दिया गया है, जिस कारण इसका वजन 100 ग्राम तक चला जाता है| यह भी एक वायर्ड टाइप सी ईयरफोन है, जिसे अमेज़न पर मात्र आप ₹348 में खरीद सकते है|

Portronics Conch Tune C in Ear Type C Earphones

  • Headphones Jack: USB Type-C
  • Model Name: Conch Tune C
  • Connectivity Technology: वायर्ड
  • Weight: 100 ग्राम
  • Special Feature: TPE + Nylon Braided Wire, Metal Earbuds, Powerful Audio, Built-In Microphone, Type C Audio Jack
  • Price: ₹348

निष्कर्ष:

आप सभी Type C Earphones के फीचर्स देखते हुए अपने हिसाब से अपने लिए इनमें से कोई भी चुन सकते हैं| जैसे की आपको सिर्फ एक सैमसंग का ही ईयरफोन लेना है तो फिर आप पहले वाले Samsung Original IC050 को खरीद सकते हैं| अगर आपको एक ऐसा ईयरफोन चाहिए जिसका साउंड बैलेंस रहे, ना ज्यादा बेस हो और न ज्यादा ट्रबल तो आप विवो के ईयरफोन के साथ जा सकते है, वैसे ही अगर आपको गेमिंग के लिए ईयरफोन चाहिए तो फिर आप Boult Audio X1 Pro ले सकते है| लेकिन अगर आपका बजट बहुत कम है तो आप Ambrane Stringz 38 Wired ईयरफोन की ओर जा सकते हैं|

  1. Samsung Original IC050 Type C Earphone – ₹999
  2. Vivo Xe710 Wired Type C Earphone – ₹598
  3. Ambrane Stringz 38 Wired Type C Earphone – ₹249
  4. Boult Audio X1 Pro Wired Type C Earphone – ₹499
  5. Portronics Conch Tune C in Ear Type C Earphone – ₹348
  1. Samsung Original IC050 Type C Earphone – 999 रुपए
  2. Vivo Xe710 Wired Type C Earphone –  598 रुपए
  3. Ambrane Stringz 38 Wired Type C Earphone –  249 रुपए
  4. Boult Audio X1 Pro Wired Type C Earphone – 499 रुपए
  5. Portronics Conch Tune C in Ear Type C Earphone – 348 रुपए

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment