Car

ALTO के नये अवतार ने बाजार में मचाया गर्दा, धमाकेदार माइलेज के साथ मिलेगा नया लुक

By Manish Sharma

Updated on:

ALTO

देश की सबसे सस्ती कार ALTO को मारुती ने एक बार फिर नये अवतार में भारत में पेश कर दिया है| अब इस कार में और भी माइलेज के साथ एक पूरा नया लुक मिलने वाला है, जिसे मारुती भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाला है|

कार के लुक तथा कुछ फीचर्स लीक हो चुके हैं, दिखने में अब यह ALTO पहले के अपेक्षा और भी बेहतर हो गयी है| साथ ही मारुती ने अब इसमें भी सेफ्टी रेटिंग बढ़ा दिया है, जिससे अब बहुत सारे मिडिल क्लास फैमिली में यह कार लिया जा सकता है|

सबसे खास बात यह है की मारुती ने इस ALTO K10 के नये अवतार को बिना कोई कीमत की वृद्धि करते हुए भारत में लॉन्च किया है| तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम ALTO K10 के नये अवतार के सभी संभावित फीचर्स तथा भारतीय बाजार में संभवित लौन्चिंग तथा कीमत के बारे में चर्चा करेंगे|

ALTO K10 का फर्स्ट लुक

इस नये ALTO K10 का फर्स्ट लुक बहुत ही शानदार है, क्योंकि इसमें पुराने ALTO K10 के अपेक्षा कई बदलाव किये गए हैं, जैसे की एक नया फ्रंट ग्रिल, 7-इंच का इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम तथा इंटीरियर में भी बहुत सारे बदलाव किये गए हैं| किसी को भी फर्स्ट लुक में कार का लुक बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है|

नई ALTO K10 का इंजन

कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर K10C वाला एक ड्यूल जेट, ड्यूल VVT इंजन दिया जाने वाला है, जो की 66.62 BHP की पॉवर तथा 89 NM का टोर्के जेनेरेट करता है| यह इंजन पुराने ALTO K10 के 0.8-लीटर K10B के इंजन की तुलना में अधिक शक्तिशाली तथा किफाइती है|

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए इस बार मारुती ने इस कार में कहीं भी कंजूसी नहीं की है, आल्टो कार के कम कीमत के वजह से भी आदमी इसके सेफ्टी रेटिंग को देखकर यह कार नहीं लेना चाहता है| लेकिन अब इस कार में भी 2 एयरबैग, ABS के साथ EBD, स्पीड सेंसिंग ऑटोडोर लॉक तथा हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं| जिससे की अब बहुत सारे लोग इस कार को लेने में अग्रसर होंगे|

ALTO K10 की संभावित कीमत

बात करें अगर इस कार के कीमत की तो मारुती का कहना है की कार में जरुर कुछ नये फीचर्स तथा नया लुक देखने को मिलेगा, लेकिन कार के कीमत में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की जायेगी| ऐसा इसीलिए है क्योंकि बहुत सारे लोग आल्टो को अपना बजट देखते हुए ही खरीदते हैं, अब अगर इस कार के कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी जायेगी तो फिर वे सारे लोग किसी दूसरे कार की ओर अग्रसर हो सकते हैं, जिससे मारुती की सेल्स भी घट जायेगी|

कब होगा ALTO K10 लॉन्च ?

अभी तक इस बात की कोई भी पोस्ती नहीं हुए है की आखिरकार मारुती इस ALTO K10 कार को भारत में कब तक प्रस्तुत करेगा| लेकिन कुछ लीक्स के मुताबिक हमें बहुत लम्बे समय तक इस कार के लौन्चिंग का इन्तेजार नहीं करना पड़ेगा| मारुती जल्द ही इस कार को भारत में लॉन्च कर देगा| लेकिन अगर आपको सबसे पहले जानना है की मारुती इस कार को भारत में लॉन्च कब करेगा तो आप मेरे इस ब्लॉग को फॉलो जरुर करिए|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment