Amazon TV deals: 4 OLED टी.वी. पर पाएं 65% तक छूट, जल्दी करिए वरना आप बाद में पछतायेंगे

By Manish Sharma

Published on:

TV

अगर आप एक OLED टी.वी. लेने की सोच रहे थें, लेकिन आपको एक ऐसा मौका नहीं मिल रहा था जहाँ आपको भारी डिस्काउंट में एक बड़ा OLED टी.वी. मिल पाये तो अभी आपके लिए एक बहुत ही सुन्हेरा मौका है क्योंकि अभी अगर आप Amazon से टी.वी. की खरीददारी करते है तो Amazon आपको 65% तक का डिस्काउंट देगा|

हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको 4 ऐसे टी.वी. के बारे में बतायेंगे जिसे आप बेझिझक खरीद सकते है, अगर आपको हमारे ऊपर विश्वास न हो तो आप टी.वी. के रिव्यु को देखकर भी इसका पता लगा सकते है की टी.वी. में क्या-क्या कमियाँ है और क्या-क्या अच्छाईयाँ है|

इसे भी पढ़े: Realme GT 7 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन हुए लीक, 50MP कैमरा के साथ धूम मचाने आ रहा है ये स्मार्टफोन

1. MI 138.8 cm (55-inches) 4K Ultra HD Smart Androd OLED TV

अगर आपकी सोच एक MI टी.वी. लेने की है, तो यह टी.वी. एक बहुत ही अच्छा आप्शन है साथ ही आपको एक बढ़ियां डिस्काउंट भी मिल रहा है| टी.वी. का सबसे खास फीचर्स तो टी.वी. का डिस्प्ले ही होता है और इस मामले में यह टी.वी. कहीं पीछे नही हटता है| क्योंकि इसमें 55-inch का 4K, OLED पैनल दिया गया है जिसमें 60Hz का रिफ्रेश-रेट भी मौजूद है जो की टी.वी. को और स्मूथ बना देती है|

इस टीवी में 30W का साउंड-बार भी दिया गया है जो की बहुत बढियां आउटपुट-प्रदान करती है| साथ ही इस टीवी में इन-बिल्ड 3 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स भी दिया गया है, टी.वी. Android 11 के साथ आती है| इस टी.वी. में हमें Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar का भी सपोर्ट मिलता है|

2. Vu 139cm (55-inches) the GloLED Series 4K Smart LED Google TV

इस Vu टी.वी. की बात करें तो यह Amazon में इन सभी टी.वीयों के लिस्ट में सबसे ज्यादा रेटिंग लेकर आता है| इस टी.वी के डिस्प्ले की बात करें तो यह भी एक 55-inches का 4K टी.वी. है लेकिन इसमें एक LCD पैनल का उपयोग किया गया है| साथ ही इसमें भी 60Hz का रिफ्रेश-रेट दिया गया है|

इस टी.वी. में भी इन-बिल्ड 3 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स भी दिया गया है, इसमें कुछ स्मार्ट-फीचर्स भी मौजूद है जैसे की Google TV, Kids Mode, Watchlist, Chromecast built-in और AI-powered picture quality engine.

3. LG (48 inches) 4K Ultra HD Smart OLED TV

शायद आप में से सभी को LG ब्रांड के बारे में पता हो क्योंकि यह एक बहुत ही पुराना ब्रांड है| फिलहाल LG का मार्केट अभी डाउन है लेकिन एक ज़माने में लोग LG की सिवाय कोई दुसरे ब्रांड का सामान नही खरीदते थें| लेकिन अभी इस LG के 4K Ultra HD Smart OLED TV बाजार में तहलका मचा रही है, क्योंकि इसमें कुछ ऐसे फीचर्स दिए गयें है जो की इसके कॉम्पिटिटर अभी तक नहीं दे पाएं है|

इसमें 48-inches का एक 4K, Ultra-HD OLED डिस्प्ले दिया गया है| जिसका resolution 3840×2160 है| तथा इसमें भी इन-बिल्ड 3 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स भी दिया गया है| स्पीकर की बात करें तो इसमें 20W के आउटपुट वाला Dolby Atmos के स्पीकर्स दिए गए है|

4. Sony Bravia (65 inches) XR Series 4K Ultra HD Smart OLED Google TV

Sony टी.वी. अपने बेहरतीन डिस्प्ले क्वालिटी के बारे में जानी जाती है और इसमें भी Sony ने 4K Ultra HD OLED डिस्प्ले दिया है जिसका viewing experience बहुत अच्छा है| साथ ही इसमें 60W बहुत बड़ा स्पीकर इन-बिल्ट दिया गया है जिससे की अगर आप इस टीवी में कुछ देखेंगे तो आपको लगेगा की आप सिनेमा हॉल में आ गये हैं| सबसे अच्छी बात यह है की इस टी.वी. में 120Hz का रिफ्रेश-रेट भी दिया गया है जिससे टीवी और स्मूथ हो जाती है|

इसे भी पढ़ें: Creta को टक्कर देने आ रहा है Honda की Elevate, कार में मिलेगी धमाकेदार फीचर्स
इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO ने भारतीय बाजार में मचाया तहलका, सिर्फ एक घंटे में मिले 50 हजार ऑर्डर्स

Manish Sharma

Leave a Comment