Bajaj Freedom 125: बजाज ने लॉन्च किया दुनिया का पहला CNG बाइक, कीमत सिर्फ ₹95,999 से शुरु

By Manish Sharma

Published on:

Bajaj Freedom 125

Bajaj Freedom 125: बजाज ने CNG में सबसे पहले कारनामा कर दिखाया है और अपनी एक ऐसी बाइक बाजार में ला दिया है जो की सिर्फ भारत की नहीं बल्कि दुनिया की सबसे पहली CNG बाइक कहा जा रहा है|

इस बाइक में पेट्रोल तथा सी.एन.जी. दोनों का विकल्प दिया गया है| कंपनी ने यह दावा किया है की इस बाइक को उन्होंने 11 अलग-अलग टेस्ट में पास किया है|

पेट्रोल तथा CNG दोनों को मिलाकर यह बाइक 330 कि.मी. की ड्राइविंग रेंज देने वाला है| बाइक की कीमत भी काफी किफायती रखी गयी है, जिस कारण यह बाइक भारत में 125cc के सभी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाला है|

बजाज का दावा है की इस बाइक का रनिंग कोस्ट किसी भी पेट्रोल मॉडल की तुलना में बहुत ही कम है| अगर आप इस बाइक को रोजाना चलाते हैं तो इस दौरान इस बाइक का ऑपरेशन कॉस्ट तकरीबन 50% कम होगा|

इसका मतलब है की इस बाइक को चलाने वाले वाहक को आने वाले 5 सालों में तक़रीबन 75,000 रूपए तक की बचत कर सकता है| तो चलिए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं|

इसे भी पढ़ें: मार्केट में धूम मचाने आ रहा है बुलेट का नया अवतार Enfield Guerrilla 450cc

Bajaj Freedom 125 बाइक का लुक तथा फीचर्स

बजाज ने इस Bajaj Freedom 125 बाइक का डिजाईन काफी हद तक एक स्पोर्टी बाइक के तरह रखा है| जिस कारण काफी लोगों को इस बाइक का डिजाईन बहुत ही पसंद आने वाला है तो काफी ऐसे भी लोग होंगे जिसे डिजाईन पसंद ना आया हो|

इस बाइक को आप पेट्रोल तथा सी.एन.जी. दोनों मोड में चला सकते है जिसके लिए कंपनी ने हैंडबार पर एक स्विच दिया है, जिसमें मोड बदलने का विकल्प दिया गया है| यानी आपके सिर्फ एक बटन दबाने से बाइक पेट्रोल से सी.एन.जी. तथा सी.एन.जी. से पेट्रोल मोड में जा सकता है|

बाइक में जो CNG सिलेंडर दिया गया है उसका वजन 16 किग्रा का है, वहीं CNG भरवाने के बाद सिलेंडर का कुल वजन 18 किग्रा हो जाता है| अगर बाइक के कुल वजन की बात करें तो 147 किग्रा है|

पावर, परफॉर्मेंस और माइलेज

दुनियाँ की पहली CNG बाइक में बजाज ने 125cc की क्षमता वाला पेट्रोल इंजन दिया है| यह इंजन 9.5 PS की पॉवर तथा 9.7 nm का टॉर्क जेनेरेट करता है| इसमें कंपनी ने 2 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल फ्यूल टैंक तथा 2 किग्रा की धारिता वाला CNG टैंक दिया है|

बजाज कंपनी ने यह दावा किया है की इस बाइक में फुल टैंक (पेट्रोल+CNG) में यह बाइक 330 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है| अगर बात करें माइलेज की तो यह बाइक 1 किग्रा CNG में 102 किलोमीटर तथा 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 67 Kmpl का माइलेज देती है|

वेरिएंट्स तथा कीमत

बजाज ने Bajaj Freedom 125 बाइक में कुल तीन वैरिएंट पेश किया है| आपको इस बाइक में कुल 7 कलर विकल्प देखने को मिलता है: कैरेबियन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, रेसिंग रेड, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, साइबर व्हाइट, इबोनी ब्लैक-रेड, प्यूटर ग्रे-येलो

वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
Bajaj Freedom Drum₹ 95,000
Bajaj Freedom Drum LED₹ 1,05,000
Bajaj Freedom Disk LED₹ 1,10,000

इसे भी पढ़ें: Apache को जोरदार टक्कर देने आ गया है हीरो की Xtreme 125R बाइक

Manish Sharma

Leave a Comment