Bajaj N160 ने लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में मचाया तहलका, जानिए बाइक के सभी फीचर्स

By Manish Sharma

Published on:

Bajaj N160

बजाज के इस नये Bajaj N160 ने भारतीय बाजार में तहलका मचा रखा है| इतने कम कीमत में इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स मिलते हैं की आप देखकर हैरान हो सकते हैं की आखिर कोई कंपनी इतने कम कीमत में जैसे फीचर्स कैसे दे सकता है|

साथ ही बजाज कंपनी ने यह दावा किया है की यह बाइक आपको करीब 55 से 60 kmpl का माइलेज दे सकता है, जो की इस बाइक के कीमत के हिसाब से कहीं ज्यादा है, क्योंकि इस रेंज में जितने भी बाइक आते हैं उनमें या तो माइलेज बहुत कम होते हैं या फिर फीचर्स कम होते हैं|

यह बाइक स्पोर्टी लुक के साथ आता है, जो की सभी कंपनी इस प्राइस रेंज में नहीं दे सकता है| अगर आप एक युवा है तथा कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए एक बाइक खरीद रहे है तो आपके लिए यह बाइक एक बढियां विकल्प है|

तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बजाज जे इस Bajaj N160 बाइक के सभी फीचर्स तथा भारतीय बाजार में कीमत के बारे में बताते हैं|

Bajaj N160 के फीचर्स

इस बाइक में पुराने Bajaj N160 बाइक के अपेक्षा बहुत ज्यादा बदलाव किया गया है, जैसे अब इस बाइक में 17 इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं साथ ही अब इस बाइक में USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिसके मदद से आप अपने मोबाइल तथा अन्य चीजों को चार्ज कर सकते हैं|

इसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है जिसमें की आप गियर इंडिकेटर, रेंज इंडिकेटर, फोन पर कनेक्टेड ऐप, थ्रिल कॉलिंग, मोबाइल अधिसूचना, तीसरा, चौथा और पांचवां पासिंग एक्सेलेरेशन 30 से 70 किमी/घंटा जैसे सभी फीचर्स को देख सकते हैं|

बाइक 0-80 Kmph की रफ़्तार 9.44s में पूरा करता है जबकि 0-100 Kmph की रफ़्तार पकड़ने में 16.55s का समय लेता है| बाइक की टोप स्पीड 140Km है|

Bajaj N160 का इंजन

अगर बात करें इस बाइक के इंजन की तो इसमें 164.82 cc का का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो की 8,750 rpm पर 15.8 BHP की पावर और 6,500 rpm पर 14.7 nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Bajaj N160 माइलेज

बजाज कंपनी ने यह दावा किया है की यह बाइक आपको करीब 55 से 60 kmpl का माइलेज दे सकता है, जो की इस बाइक के कीमत के हिसाब से कहीं ज्यादा है, क्योंकि इस रेंज में जितने भी बाइक आते हैं उनमें या तो माइलेज बहुत कम होते हैं या फिर फीचर्स कम होते हैं|

Bajaj N160: भारतीय बाजार में कीमत

Bajaj Pulsar N160 बाइक के भारतीय बाजार में कीमत की बात करें तो लगभग 1.23 लाख एक्स-शोरूम से कीमत शुरु होती है| यह कीमत अलग-अलग जगह में अलग-अलग हो सकता है| आप जहाँ से लेंगे, पहले एक बार ऑनलाइन बाइक के कीमत को पता कर लीजिये फिर ऑफलाइन जाकर खरीदिये|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment