BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी: BSNL ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 हजार 4G टावर किया इनस्टॉल

By Manish Sharma

Published on:

BSNL

जब से जिओ ने अपने रिचार्ज प्लान्स का रेट 25% तक बढ़ा दिया है, तब से जिओ के यूजर्स बहुत नाराज हो चुकें है| और अपने सिम को बीएसएनएल (BSNL) में पोर्ट कर रहे हैं या नया सिम खुलवा रहे हैं|

इसी चीज का BSNL फ़ायदा उठाते हुए अपने नेटवर्क को और बड़ा करने में लगी हुई है| हाल ही में BSNL देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 हजार 4G टावर इनस्टॉल करने में लगा हुआ है| जिससे की यूजर्स को किसी प्रकार के नेटवर्क की बाधा का सामना न करना पड़े|

जहाँ रिलायंस जिओ, एयरटेल तथा वोडाफोन समेत सभी अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए है वहीं BSNL लगातार अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स से अपने यूजर्स को खुशी दे रहा है|

इसे भी पढ़ें: जिओ 3 जुलाई से महंगे कर रहे हैं अपने प्लान्स, देखिये पूरी लिस्ट

बीएसएनएल (BSNL)

बीएसएनएल एक सरकारी टेलिकॉम कंपनी है जिसने हाल ही में यह ऐलान किया है की वो देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 हजार 4G टावर्स इनस्टॉल कर दिया है| आपको बता दें की अप्रैल तक BSNL ने पूरे देश में करीब 3500 टावर्स इनस्टॉल किये थें|

लेकिन अब सिर्फ जुलाई महीने में यह आकर करीब 10 हजार तक पहुँच गया है| बीएसएनएल एक बार अगर 4G में अपनी पकड़ बना लेता है तो जल्द ही आपको भारत में BSNL का 5G सर्विस भी चालू होने की उम्मीद जताई जा रही है|

4G टावर्स को इनस्टॉल करने से बीएसएनएल को सबसे बड़ा फ़ायदा यह होगा की जब बीएसएनएल अपनी भविष्य में 5G सर्विस लायेगा तो उसे ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा|

बीएसएनएल ने एक पोस्ट के माध्यम से यह लिखा: आत्मनिर्भरभारत पहल के तहत 10 हजार 4G साइटों का सेलिब्रेशन, यह आत्मनिर्भरता और निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए है!

टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल ने पंजाब, हरियाणा, हिमालचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा पश्चिमी समेत उत्तर राज्यों में 4G टावर इनस्टॉल करते हुए शुरुआत में 8 लाख 4G यूजर्स का बेस बना लिया है|

बीएसएनएल का लक्ष्य है की वो हर उस ग्रामीण इलाकों में अपने 4G सर्विस को पहुँचाना चाहता है जहाँ आज तक कोई भी कंपनी का सर्विस नहीं पहुँच पाया है| क्योंकि वहाँ के लोग आज तक 2G या 3G इन्टरनेट का उपयोग कर रहे हैं|

इसे भी पढ़ें: Bajaj Freedom 125: बजाज ने लॉन्च किया दुनिया का पहला CNG बाइक, कीमत सिर्फ ₹95,999 से शुरु

इसे भी पढ़ें: OnePlus Watch 2R जल्द ही 500mAh बैटरी के साथ भारत में होने वाला है लॉन्च, देखें लीक हुए फीचर्स

Manish Sharma

Leave a Comment