CMF Phone 1 एक आकर्षक लुक के साथ भारत में हुआ लॉन्च, खुद बदल सकते हैं इस फोन का बेक पैनल, देखें सभी फीचर्स

By Manish Sharma

Published on:

CMF Phone 1

नथिंग ने अपना खुद का एक सबब्रांड चालू कर दिया है जिसका नाम CMF रखा गया है, तथा हाल ही में 8 जुलाई को CMF Phone 1 की लौन्चिंग भी कई देशों में कर दी है जिसमें से हमारा देश भारत भी है|

नथिंग ने इस CMF के नई सीरीज में कुछ नया कोशिश किया है जो की आज तक किसी भी ब्रांड ने नहीं किया है| और वैसे भी आप नथिंग के कोई भी फोन देख लीजिये आपको हर फोन में कुछ यूनिक ही देखने को मिलेगा|

जैसे की CMF पूरे दुनिया का पहला फोन बन चूका है जिसमें की आप खुद अपने बेक पैनल को बदल सकते है जिसके लिए नथिंग ने बॉक्स के साथ एक स्क्रुड्राईवर भी दिया है| साथ ही आप भिन्न-भिन्न प्रकार की चीजें जैसे मोबाइल स्टेंड लगा सकते है, साथ ही मोबाइल को कहीं ले जाने के लिए खुद से एक धागा प्रकार की रस्सी को मोबाइल के साथ जोड़ सकते है, और भी कई सारी चीजें है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम इस CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेसन्स तथा भारतीय बाजार में कीमत फोन की कीमत के बारे में बतायेंगे|

इसे भी पढ़ें: स्कॉर्पियो की बैंड बजाने आ रहा है टाटा की नयी TATA SUMO कार, फीचर्स देख आप भी हो जायेंगे दंग

CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेसन्स

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो CMF इस फोन में एक  6.7-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले देता है जिसमें की काफी एवरेज टाइप के बेजल्स देखने को मिलता है| साथ ही यह फोन 120Hz का रिफ्रेश-रेट सपोर्ट करता है तथा CMF ने बताया है की इस फोन में 2000nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है|

अगर आपकी सोच गेमिंग करना है या फिर हैवी से हैवी टास्क करना है तो यह  CMF Phone 1 आपके लिए एकदम परफेक्ट होने वाला है क्योंकि इस फोन में MediaTek का Dimensity 7300 चिपसेट देखने को मिलता है जिसका बेंचमार्क स्कोर लगभग 6 लाख 30 हजार के करीब है|

नथिंग ने यह वादा किया है की वो इस फोन में 2 साल तक की एंड्राइड OS अपडेट तथा 3 साल तक सिक्यूरिटी पैच अपडेट देता रहेगा| नथिंग के इस फोन में भी ब्लॉटवेयर नहीं देखने को मिलता है यानी की यह फ़ोन भी एक क्लीन यू.आई. वाला फोन होने वाला है|

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में रियर में ड्यूल कैमरे का सपोर्ट देखने को मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सेल तथा 2-मेगापिक्सेल का एक डेप्थ कैमरा देखने को मिलेगा| साथ ही सेल्फी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर दिया गया है| कुल मिलाकर इस फोन का कैमरा ठीक-ठाक है|

बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाती है लेकिन बुरी बात यह है की इस फोन के बॉक्स के साथ आपको कोई भी चार्जर नहीं दिया जाता है| आपको चार्जर अलग से खरीदना होगा जिसकी कीमत 799 रूपए है, वैसे यह फोन 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है|

फोन की कीमत – CMF Phone 1

बात करें अगर इस फोन के भारतीय बाजार में कीमत की तो यह फोन 2 वैरिएंट के साथ उपलब्ध कराया गया है, पहला 6GB + 128GB जिसका कीमत 15,999 रूपए है तथा दूसरा वैरिएंट 8GB + 128GB जिसका कीमत 17,999 रूपए है| जल्द ही यह फोन फ्लिप्कार्ट सेल में जायेगा, जिसके बाद आप इस फोन को ले पाएंगे|

सेल के दौरान आपको यह फोन भारतीय बाजार में बस 14,999 रूपए में देखने को मिल सकता है| जिसके लिए आपको बैंक कार्ड का उपयोग करना होगा, लेकिन यह एक निश्चित समय के लिए ही होने वाला है|

CMF Phone 1 के ProsCMF Phone 1 के Cons
एक यूनिक डिजाईन बॉक्स के साथ चार्जर ना देना
AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट 256GB वैरिएंट मौजूद ना होना
MediaTek का Dimensity 7300 चिपसेट2-मेगापिक्सेल का एक डेप्थ कैमरा
2000nits की पीक ब्राइटनेस

इसे भी पढ़ें: Lava ने दिखाया अपने आने वाले नये स्मार्टफोन की पहली झलक, किसी फ्लैगशिप फोन से कम नहीं है इस फोन का डिजाईन

Manish Sharma

Leave a Comment