CMF Phone 1 का फर्स्ट लुक आया सामने, देखें सभी फीचर्स

By Manish Sharma

Published on:

CMF Phone 1

जैसा की आपको शायद पता होगा की यह CMF Phone 1 आजकल बहुत चर्चे में चल रही है| हाल ही में इस फोन का फर्स्ट लुक सामने निकलकर आ रहा है जो की आइफोन के डिजाईन को कॉपी करते हुए नजर आ रहा है|

इस फोन के फर्स्ट लुक के साथ कुछ स्पेसिफिकेसन्स भी लीक हो चुके है जैसे की इस फोन में पॉवर के लिए MediaTek का Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया जा सकता है, और भी कई फीचर्स है जो की आपको इस पोस्ट में देखने को मिल जायेंगे|

CMF फोन्स Nothing के द्वारा पेश किये जाने वाला नया सीरीज कई जिसमें की आपको Nothing के फोन को री-ब्रांड कर बाजार में उतरा जायेगा, साथ ही इस सीरीज के फोन आपको मार्किट में बहुत किफायती प्राइस रेंज में भी मिल जायेंगे|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस Nothing CMF Phone 1 के लीक हुए फीचर्स, भारतीय बाजार में इसकी संभावित प्राइसिंग तथा संभावित लौन्चिंग डेट के बारे में बतायेंगे|

Nothing CMF Phone 1 के लीक हुए फीचर्स

लिक्स और रुमोर्स के मुताबिक इस फोन में आपको 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा| साथ में गोरिल्ला-गिलास का भी प्रोटेक्शन दिया जा सकता है|

Nothing ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह कन्फर्म किया है की इस CMF Phone 1 में MediaTek का Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया जायेगा जो की एक बढियाँ आप्शन है, क्योंकि यह फोन बहुत ही किफियती प्राइस रेंज के साथ आने वाला है|

कैमरा की बात करें तो इस फोन के ड्यूल सिंगल कैमरे का सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें की मैन कैमरा 50-मेगापिक्सेल का तथा सेल्फी के दिए आपको इस फोन में 16-मेगापिक्सेल का सेंसर देखने को मिल सकता है|

डिजाईन की बात करें तो आपको पता हो की Nothing डिजाईन के मामले में आइफोन की कॉपी करता है, जैसा की उन्होंने Nothing Phone 1 तथा Nothing Phone 2 में किया था| ठीक उसी प्रकार इस CMF Phone 1 के फर्स्ट लुक से तो ऐसा ही लग रहा है की इस फोन का डिजाईन भी उसी प्रकार होने वाला है|

इस CMF Phone 1 में आपको पॉलीकार्बोनेट बेक देखने को मिल सकता है तथा यह फोन आपको दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ देखने को मिल सकता है: 128GB और 256GB, UFS 2.2 स्टोरेज के साथ|

लीक्स के मुताबिक इस फोन में 5000mAh के बैटरी डी जा सकती है जो की 33W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है|

भारतीय बाजार में CMF Phone 1 की संभावित प्राइसिंग

सबसे जरुरी बात यह है की इस फोन की भारतीय बाजार में प्राइसिंग क्या होने वाला है| जानकारी के मुताबिक CMF फोन्स Nothing के द्वारा बनाया जाने वाला सबसे सस्ता फोन होने वाला है| और इस CMF Phone 1 की भारतीय बाजार में स्टार्टिंग प्राइस 20 हजार के अंदर होने वाला है| इसीलिए अगर आप एक Nothing फोन लेने की सोच रहें थें, लेकिन आपका उतना बजट नहीं हो पा रहा था तो यह CMF Phone 1 आपके लिए ही बनाया गया है|

CMF Phone 1 की संभावित लौन्चिंग डेट

अभी तक Nothing के द्वारा इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है की इस CMF Phone 1 की लौन्चिंग कब हो रही है, लेकिन इतना जरुर है की जिस प्रकार से Nothing के चाहने वाले इस फोन को लेकर बहुत ही उत्साहित है, उसे देख Nothing इस फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकती है|

सबसे जरुरी बात यह है की इस फोन की भारतीय बाजार में प्राइसिंग क्या होने वाला है| जानकारी के मुताबिक CMF फोन्स Nothing के द्वारा बनाया जाने वाला सबसे सस्ता फोन होने वाला है| और इस CMF Phone 1 की भारतीय बाजार में स्टार्टिंग प्राइस 20 हजार के अंदर होने वाला है|

Read also: UPI Scam Alert: इस scam से बचें नहीं तो आपके भी अकाउंट से 30,000 रूपए हो जायेंगे गायब
Read also:
Amazon TV deals: 4 OLED टी.वी. पर पाएं 65% तक छूट, जल्दी करिए वरना आप बाद में पछतायेंगे

Manish Sharma

Leave a Comment