Apache को जोरदार टक्कर देने आ गया है हीरो की Xtreme 125R बाइक

By Manish Sharma

Published on:

Xtreme 125R

हीरो की Xtreme 125R बाइक में कुछ विशेष परिवर्तन हुए है जिसके बाद यह हीरो की बाइक Apache को सीधे टक्कर दे रही है| यह बाइक खासकर युवाओं के लिए बनाया गया है| क्योंकि इस बार हीरो ने इस बाइक के लुक तथा डिजाईन पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहा है जो की युवाओं को बहुत पसंद आ रहा है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम हीरो के इस Xtreme 125R बाइक के भारतीय बाजार में कीमत, स्पेसिफिकेसन्स, डिजाईन और परफॉरमेंस के बारे में जानेंगे, और यह भी बतायेंगे की यह बाइक कैसे Apache बाइक को टक्कर देती है|

इसे भी पढ़ें: भारत में भी Reliance jio ने सैटेलाइट के माध्यम से इन्टरनेट देने की बाधा को किया पार

डिजाईन

डिजाईन की बात करे तो यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है, किसी को इस बाइक का डिजाईन बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है तो किसी को बिल्कुल भी नहीं| वैसे मेरे हिसाब से तो डिजाईन के मामले में यह बाइक डिसेंट है| Hero Xtreme 125R बाइक एक स्पोर्टी लुक के साथ आता है, साथ ही इसमें हीरो ने भर-भर के फीचर्स दिए है|

इस बाइक में हमें डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिलता है, साथ ही एल.ई.डी लाइट के साथ एक बड़ा हेड लाइट देखने को मिलता है, जो इसके लुक को और बेहरतीन बनाता है|

इंजन तथा परफॉरमेंस

यह बाइक 125cc इंजन के साथ आता है, कंपनी का कहना है की इस बाइक में बिल्कुल नया पॉवरट्रेन दिया गया है| यह इंजन 8,250 rpm पर 11.4b hp और 6,000 rpm पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। तथा इस बाइक के आगे और पीछे दोनों ओर डिस्क ब्रेक दिया गया है जिससे इस बाइक का ब्रेकिंग बहुत अच्छा हो गया है|

यह बाइक 0 से 60 प्रति किलोमीटर की रफ़्तार महज 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है| हीरो ने प्रमाणित किया है की Hero Xtreme 125R बाइक में आपको 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है|

Hero Xtreme 125R बाइक की कीमत

आपके जानकारी के मुताबिक बता दें की Hero Xtreme 125R बाइक की कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती है| साधारणतः इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत ₹95,800 है, तथा ऑन-रोड-कीमत लगभग ₹1,11,400 के करीब है|

इसे भी पढ़ें: भारत में ईंधन (Fuel) की कीमत में वृद्धि: “कर्नाटक कर वृद्धि” के बाद देखें अपने शहर में पेट्रोल तथा डिजल की कीमत
इसे भी पढ़ें: WhatsApp में आये तीन नयें विडियो कॉल फीचर्स, जल्द ही करें अपडेट

Manish Sharma

Related Post

Leave a Comment