Hindi Typing Kaise Sikhe: इस आसान तरीके से 7 दिनों में बनें एक्सपर्ट और टाइपिंग स्पीड बढ़ाएं दोगुनी!

By Manish Sharma

Updated on:

Hindi Typing Kaise Sikhe

Hindi Typing Kaise Sikhe: अगर आप हिंदी टाइपिंग सीखकर अपने करियर को एक नया और बेहतर रूप देना चाहते है तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही लाभकारी हो सकता है| आज के इस लेख के माध्यम से हम हिंदी टाइपिंग सिखने तथा स्पीड बढाने के कूच टिप्स और तरीके के बारे में जानेंगे जिसे जानने के बाद आपकी टाइपिंग स्पीड ही गति अवश्य ही तेज होगी|

हम सब यह जानते है की हिंदी टाइपिंग सीखना इंग्लिश टाइपिंग की तुलना बहुत ज्यादा कठिन मन जाता है लेकिन अगर आप इस लेख में बताएं गये टिप्स के अनुसार अध्यास करेंगे को आप महज 7 दिन में ही हिंदी टाइपिंग सिख सकते है और टाइपिंग की गति भी बढ़ा सकते है|

Hindi Typing सीखना क्यों जरुरी है?

वर्तमान समय में हिंदी टाइपिंग सीखना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह आपको डिजिटल युग में प्रभावी और बेहतर बनने में मदद करता है, डिजिटल क्षेत्र में सभी जानकारी कंप्यूटर के माध्यम से ही आदान-प्रदान दिया जाता है जिसके कारन टाइपिंग की जरूरत होती है, और भारत में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोला और समझा जाता है इसीलिए रोजगार का नया अवसार तथा अपने आप को डिजिटल दुनिया को जोड़ने के लिए आपको Hindi Typing अवश्य सीखना चाहिए|

अगर आप हिंदी टाइपिंग सीखते है तो आपको तरह-तरह का नौकरी मिल सकता है, वर्तमान समय में बहुत साड़ी ऐसी सरकारी नौकरी भी आती है जिसके लिए आपको हिंदी टाइपिंग का सीखना अवश्य हो जाता है|

आइये हिंदी टाइपिंग सिखने के कुछ लाभ को जानते है:

  • सरकारी नौकरियों में फायदा: कई सरकारी नौकरियों में हिंदी टाइपिंग की अनिवार्यता होती है।
  • कार्यकुशलता बढ़ती है: हिंदी में टाइपिंग का ज्ञान आपके कार्यों को तेजी से पूरा करने में मदद करता है, जिससे आपकी कार्यकुशलता बढ़ती है।
  • डिजिटल साक्षरता: इंटरनेट और सोशल मीडिया पर हिंदी कंटेंट का उपयोग और निर्माण दोनों बढ़ रहा है। हिंदी टाइपिंग सीखने से आप डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर हिंदी भाषा का उपयोग प्रभावी ढंग से कर सकते हैं।
  • व्यक्तिगत और व्यावसायिक संचार: हिंदी में टाइपिंग आपको अपने विचारों और संदेशों को जल्दी और सटीक तरीके से व्यक्त करने में सक्षम बनाती है, जिससे व्यक्तिगत और व्यावसायिक संचार में सुधार होता है।
  • रोजगार का अवसर: हिंदी टाइपिंग के लिए तरह-तरह के रोजगार आते रहते है जिससे आपका रोजगार पाने का मौका दूसरों की तुलना ज्यादा हो जाती है|

Hindi Typing के प्रकार

अगर आप भी हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते है तो आप आसानी से सिख सकते है, हिंदी टाइपिंग मुख्या रूप से 3 लेआउट में सिखा जाता है पहला इन्स्क्रिप्ट, दूसरा रैमिंगटन और तीसरा गूगल इनपुट टूल| इसमें सबसे आसान गूगल इनपुट टूल है परन्तु बिज़नस और नौकरी के क्षेत्र में इसको तबज्जू नहीं दिया जाता है इसीलिए आपको इन्स्क्रिप्ट सीखना होगा जो मंगल फॉण्ट पर आधारित है|

इन्स्क्रिप्ट: भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कीबोर्ड लेआउट है, जो कि मानक है, जो मंगल फॉण्ट पर आधारित है।

रैमिंगटन: टाइपराइटर-आधारित लेआउट है, जो कुछ पुराने टाइपिस्टों के लिए अधिक सुविधाजनक हो सकता है, जिसका डिमांड पहले की तुलना तेजी से घट रहा है।

गूगल इनपुट टूल: यह टूल आपको अंग्रेज़ी में टाइप करने और इसे हिंदी में बदलने की सुविधा देता है, सरकारी क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल बिलकुल नहीं के बराबर किया जाता है।

अगर आप सिर्फ और सिर्फ सरकारी नौकरी के लिए Hindi Typing सीखना चाहते है तो आपको इन्स्क्रिप्ट लेआउट पर सीखना होगा, अगर आप ब्लॉग या अंपा कोई बिज़नस स्टार्ट करना चाहते है तो आप गूगल इनपुट टूल का उपयोग कर सकते है जिसे सिखने की आवशयकता नहीं पढ़ती है, क्योंकि इसे आपको हिंदी में ही लिखना होता है|

Read Also: Learn Video Editing for Free: वीडियो एडिटिंग सीखें घर बैठे, इन आसान तरीकों से

Hindi Typing कैसे सीखे?

आइये आपको बताते है कि इन्स्क्रिप्ट लेआउट में हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे

सबसे पहले आपको सभी Key के अक्षरों को याद करना होगा, जो अभ्यास करने से खुद व खुद याद हो जाता है, हिंदी टाइपिंग में shift बटन की भी भूमिका बहुत जयादा होती है|

शुरू में सबसे पहले आपको सिर्फ मिडिल लिखे के Key का प्रैक्टिस करना है, जैसे -जैसे आपको याद होते जाये वैसे-वैसे अपना रंग बढ़ाना है|

आप Hindi Typing का अभ्यास माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कर सकते है, आइये अभ्यास करने का कुछ बेहतर तरीके के बारे में जानते है-

Typing Master: हिंदी टाइपिंग प्रैक्टिस के लिए Typing Master सॉफ्टवेयर एक अच्छा विकल्प है। इस सॉफ्टवेर के माध्यम से आप आसानी से प्रैक्टिस कर सकते है 7 दिन में ही हिंदी टाइपिंग को बेहतर से बेहतर ढंग से सिख सकते है|

Soni Hindi Typing Tutor: यह एक ऑफलाइन टूल है, जिससे आप Hindi Typing की प्रैक्टिस कर सकते हैं। यह टूल भी काफी ज्यादा अच्छा टूल है जो हिंदी टाइपिंग सिखने में काफी ज्यादा सहता करता है|

हिंदी टाइपिंग गेम्स: टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए गेम्स एक मजेदार तरीका है। इससे टाइपिंग करने में रुचि बनी रहती है, और टाइपिंग स्पीड भी बहुत जल्दी बढ़ जाता है|

रोजाना अभ्यास: रोज कम से कम 30 मिनट का अभ्यास जरूर करें। निरंतर अभ्यास आपकी टाइपिंग स्पीड को तेज करेगा|ण शुरू में गलतियों की चिंता न करें, धीरे-धीरे आपकी स्पीड और सटीकता दोनों बेहतर होंगे|

Read Also: HTML क्या है? 5 मिनट में सीखें और बनाएं अपनी पहली वेबसाइट!

Manish Sharma

Leave a Comment