HMD के इस फोन ने 50MP के सेल्फी कैमरा के साथ मिड रेंज मार्केट में मचाया तहलका, देखें सभी फीचर्स

By Manish Sharma

Published on:

HMD

HMD ने हाल ही में अपने दो स्मार्टफोन्स HMD Crest 5G तथा HMD Crest Max 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है| वैसे दोनों ही एक 5G स्मार्टफोन है, और दोनों में Unisoc की T760 चिपसेट देखने को मिलता है|

HMD,नोकिया की कंपनी हैं, जिन्होंने भारत में अपनी एंट्री इन्हीं दोनों स्मार्टफोन HMD Crest 5G तथा Crest Max 5G से किया है| अब देखते है की भारत के लोग HMD के स्मार्टफोन्स में दिलचस्पी देखाते हैं या फिर नहीं|

और कुछ फीचर्स की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में सामान OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की 90Hz के रिफ्रेश-रेट को सपोर्ट करता है| HMD Crest 5G फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, वहीं HMD Crest Max 5G फोन में 64MP का|

दोनों ही स्मार्टफोन के लगभग सभी फीचर्स बिल्कुल समान ही है, बस HMD Crest Max 5G में 64MP का प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5MP का कैमरा है| तथा HMD Crest Max 5G फोन में 8GB की रैम है तथा 256GB की स्टोरेज है| इसके अलावा दोनों ही फोन्स में आपको कोई अंतर देखने को नहीं मिलेगा|

तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम HMD Crest 5G तथा HMD Crest Max 5G स्मार्टफोन्स के सभी फीचर्स तथा कीमत के बारे में बतायेंगे|

HMD Crest 5G तथा HMD Crest Max 5G स्मार्टफोन्स के फीचर्स

HMD Crest 5G

डिस्प्ले: HMD के इस स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जो की 90 Hz के रिफ्रेश-रेट को सपोर्ट करता है| यह एक पंच-होल डिस्प्ले है|

कैमरा: फोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरे का सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP तथा दूसरा एक 2MP का डेप्थ सेंसर है| साथ ही फोन में 50MP का एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है|

चिपसेट: इस फोन में Unisoc T760 का एक ओक्ट्ता-कोर पावरफुल चिपसेट दिया गया है| तथा 6GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है|

बैटरी: स्मार्टफोन में एक 5000mAh का बैटरी मिलता है साथ ही बॉक्स के साथ ही HMD कंपनी 33W का एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया है|

HMD Crest Max 5G

डिस्प्ले: HMD के इस स्मार्टफोन में भी एक 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जो की 90 Hz के रिफ्रेश-रेट को सपोर्ट करता है| और यह भी एक पंच-होल डिस्प्ले है|

कैमरा: इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP, दूसरा एक 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है तथा एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है| साथ ही इस फोन में भी 50MP का एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है|

चिपसेट: HMD Crest Max 5G फोन में भी Unisoc T760 का एक ओक्ट्ता-कोर पावरफुल चिपसेट दिया गया है| लेकिन इसमें 8GB की रैम तथा 128B का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है|

बैटरी: स्मार्टफोन में एक 5000mAh का बैटरी मिलता है साथ ही इसमें भी बॉक्स के साथ ही HMD कंपनी ने 33W का एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया है|

HMD Crest 5G तथा HMD Crest Max 5G की कीमत

HMD ने दोनों ही फोन्स को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है| HMD Crest 5G के 6GB / 128GB वैरिएंट की कीमत ₹ 14,999 है| जबकि HMD Crest Max 5G फोन के 8GB / 256GB वैरिएंट की कीमत ₹ 16,499 रूपए है|

दोनों ही स्मार्टफोन्स आपको अमेज़न में खरीदने के लिए उपलब्ध मिल जायेंगे|

दोनों स्मार्टफोन्स में क्या-क्या अंतर है ?

दोनों ही स्मार्टफोन के लगभग सभी फीचर्स बिल्कुल समान ही है, बस HMD Crest Max 5G में 64MP का प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5MP का मैक्रो कैमरा मिल जाता है| तथा HMD Crest Max 5G फोन में 8GB की रैम है तथा 256GB की स्टोरेज है विकल्प मिलता है जबकि HMD Crest 5G में सिर्फ 6GB की रैम तथा 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment