Car

Creta को टक्कर देने आ रहा है Honda की Elevate, कार में मिलेगी धमाकेदार फीचर्स

By Manish Sharma

Published on:

Elevate

Honda Elevate

Honda ने हाल ही में अपने नई Honda Elevate को भारतीय बाजार में प्रस्तुत किया है| इस कार के लुक, डिजाईन, फीचर्स, परफॉरमेंस देख आप भी हैरान हो जायेंगे|

अभी तक Honda के द्वारा इसके प्राइसिंग को लेकर कोई बात सामने नहीं आयी है| लिक्स के मुताबिक बताया जा रहा है की Honda Elevate कार की स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख से शुरु होगी|

Honda ने पहले कभी मिड रेंज सेगमेंट में अपनी कोई भी कार को पेश नही किया था, इस कार के माध्यम से हौंडा शायद यह देखना चाह रही है की मिड रेंज सेगमेंट जो की काफी कम्पीटीशन मार्केट है, उसका स्थान इस मार्किट में किस पोजीशन में रहेगा| इसीलिए शायद कंपनी इसे सिर्फ 1 ही पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लेकर आ रही है|

अब Maruti Ertiga हुई और सस्ती 26Km माइलेज के साथ मिलेगी अब सिर्फ इतने में

डिजाईन और लुक

डिजाईन एक ऐसा मुद्दा है जहाँ हर किसी का अलग नजरिया, किसी को इस कार का डिजाईन बहुत पसंद आ सकता है, तो किसी को इस कार का डिजाईन पसंद न आये, लेकिन मैं अगर अपनी बात करूं तो मुझे फर्स्ट लुक में इस कार का डिजाईन बहत पसंद आया है, क्योंकि यह कार करंट मार्किट में जितने भी कार इसके कोम्पिटर के रूप में है, उससे बहुत हटकर लगता है|

पहली नजर में तो आपको इस कार के लम्बी बॉनट, बड़ी ग्रिल, हेडलाइट की ट्रीटमेंट काफी पसंद आने वाली है| साथ ही इस कार के 17-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, बॉडी क्लैडिंग इसके लुक को चार चाँद लगा रही है|

इंटीरियर

अगर बात करें इस कार के इंटीरियर की तो यह कार आपको इसके इंटीरियर से भी निराश नही करने वाली है, क्योंकि Honda ने इसके इंटीरियर में भी भर-भर के फीचर्स दिए है| जैसे की इस कार में आपको 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो की काफी बेहतरीन काम करती है|

इस कार में आपको वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा भी उपलब्ध है| तथा इस कार में आपको स्टोरेज आप्शन भी अच्छा खासा देखने को मिल जाता है| फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 स्पीकर्स के साथ साउंड-बार सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिलते है|

इंजन तथा माइलेज

Honda Elevant में कंपनी से कार के इंजन को शानदार बनाने के लिए इसमें 1.5 लीटर का इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया है, जिसके अगर पॉवर की बात करें तो इस इंजन में आपको 121 PS और टॉर्क 145 Nm मिलेगा| साथ ही इस इंजन में आपको 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन भी मौजूद मिलेगा।

बात करें अगर इस कार के माइलेज की ती यह कार दो वैरिएंट के साथ आता है| कंपनी के मुताबिक इसके ARAI वैरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आपको लगभग 15.31 kmpl का माइलेज तथा CVT वैरिएंट में ट्रांसमिशन के साथ 16.92 kmpl तक का माइलेज दे सकते है|

भारत में इस कार की प्राइसिंग

अभी तक Honda के द्वारा भारत में इसके प्राइसिंग को लेकर कोई बात सामने नहीं आयी है| लिक्स के मुताबिक बताया जा रहा है की Honda Elevate कार की स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख से शुरु होगी|

इसके टोप वैरिएंट की प्राइसिंग लगभग 15 लाख से 16 लाख के बीच ही हो सकती है| अगर इस प्राइस रेंज के साथ हौंडा इस कार को भारतीय बाजार में उतारा तब ही यह कार भारतीय बाजार में चल सकती है|

क्या आपको इस कार का इंतजार करना चाहिए

Honda Elevate में इसके डिजाईन, लुक, फीचर्स, परफॉरमेंस इत्यादि सभी चीजों को देखे, साथ ही इस कार की प्राइसिंग अगर 10 लाख से 15 लाख के बीच हो जाये तो यह कार भारतीय बाजार में तहलका मचा सकती है|

और अगर बात करें की आपको इस कार को लेने चाहिए या नहीं तो यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है| अगर आपका बजट 10 से 15 लाख का है और अगर आपका छोटा फैमिली है तो आप इस कार को ले सकते है, लेकिन अगर आपको एक 7 सीटर कार चाहिए तो आप थोड़ा अपना बजट बढाइये और दूसरी कार के तरफ देखिये|

Manish Sharma

Leave a Comment