Honor Magic 6 Pro 5G: 180MP कैमरा, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

By Manish Sharma

Published on:

Honor Magic 6 Pro 5G

Honor ने इस Honor Magic 6 Pro 5G को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है, और इस स्मार्टफोन को अभी भारत में भी खरीदा जा सकता है| लेकिन कोई भी स्मार्टफोन ब्रांड अपने कोई भी फोन रिलीज़ करने से पहले सभी जगह उस फोन के विज्ञापन दिखाया करता है, जिससे उसके फोन को लोग लौन्चिंग से पहले ही बेसब्री से इन्तेजार करते हैं|

लेकिन क्या आपने यह सोचा है की आखिरकार हॉनर ने अपने इस Honor Magic 6 Pro 5G का विज्ञापन भारत में क्यों नहीं चलाया| इसका क्या कारण हो सकता है ? जबकि फोन के फीचर्स को देखें तो कहीं भी कोई कमी नहीं है|

Honor Magic 6 Pro 5G में 180MP+50MP+50MP का कैमरा सेटअप दिया गया है, आप इस फोन से DSLR जैसे फोटो निकल सकते हैं| साथ ही चिपसेट में भी Snapdragon 8 Gen 3 का एक अभी तक का सबसे ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर का उपयोग किया गया है| जब इस फोन के सारे फीचर्स बिल्कुल दमदार दिए गए हैं, तो आखिर फोन में कमी क्या है जिससे न तो इस फोन का विज्ञापन कहीं दिखाया गया, और ना ही इस फोन को हॉनर ने ज्यादा चर्चित होने दिया|

Honor Magic 6 Pro 5G की कीमत

इस फोन को आप अमेज़न से आर्डर कर सकते है| फोन में सिर्फ एक ही वैरिएंट का विकल्प दिया गया है, 12GB + 512GB जिसकी कीमत है ₹89,999 | आप फोन को कुछ चुनिंदा बैंक ऑफर्स या एक्सचेंज डिस्काउंट लगाकर इसके कीमत को और भी कम कर सकते हैं| इस Honor Magic 6 Pro 5G स्मार्टफोन में कुल चार कलर विकल्प मिलते हैं, जिसमें से है: काला, हरा, नीला, बैंगनी तथा सफेद |

Honor Magic 6 Pro 5G के सभी स्पेसिफिकेसन्स

डिस्प्ले: Honor Magic 6 Pro 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें एक 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है जो की 1 बिलियन कलर दिखाता है साथ ही डिस्प्ले में 5000-निट्स की पीक-ब्राइटनेस है| लेकिन एक बात अच्छी नहीं है की फोन की कीमत 90 हजार के करीब होने के बावजूद इसमें सिर्फ 120Hz का रिफ्रेश-रेट दिया गया है|

कैमरा: फोटोग्राफी के मामले में यह फोन आपको कहीं भी निराश नहीं करने वाला है, बल्कि यह कैमरा के मामले में कहीं-कहीं आइफोन तथा सैमसंग को भी पीछे पछार देता है| क्योंकि इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP, सेकंड्री कैमरा 180MP का टेलीफ़ोटो लेंस तथा एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है|

साथ ही फोन के फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा दिया गया है, जिसमें से पहला 50MP का सेंसर वहीं दूसरा एक 3D डेप्थ सेंसर दिया गया है| फोन के रियर से आप 4K 60fps तक की हाई क्वालिटी वाली विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं वहीं फ्रंट कैमरा से 4K 30fps तक की विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं|

चिपसेट: अगर आप इस Honor Magic 6 Pro 5G फोन को गेमिंग के भी पॉइंट ऑफ़ व्यू से लेना चाह रहे हैं तो आप लें सकते हैं, क्योंकि इसमें Snapdragon 8 Gen 3 के अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है| साथ ही फोन में 12GB की रैम तथा 512GB का UFS 4.0 स्टोरेज टाइप मिल जाता है|

बैटरी: अब अगर बात करें इस फोन के बैटरी की तो यह फोन 5600mAh की एक बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो की 80W के वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, साथ ही 66W का वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है|

अतिरिक्त फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.3, USB Type-C 3.2, GPS (L1+L5) जैसे सभी फीचर्स मिलते हैं| लेकिन फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं देखने को मिलेगा| सिक्यूरिटी के लिए फोन में अंडर-डिस्प्ले-फिंगरप्रिंट मिलेगा जो की ऑप्टिकल है|

Honor Magic 6 Pro 5G Problems| प्रॉब्लम ?

सबसे बड़ी बात यह है की ये फोन Jio 5G स्टैंडअलोन जैसे फीचर्स को सपोर्ट नहीं करता है, ऐसा इसीलिए है क्योंकि हॉनर इस फोन को असल में भारत के लिए नहीं बनाया था| ये फोन दूसरे देश के लिए बनाया गया था, जो की भारत में इम्पोर्ट हुआ है| इसी कारण से इस फोन में Jio 5G स्टैंडअलोन सपोर्ट नहीं कर रहा है|

लेकिन बात यह है की इस फोन के चाइना लौन्चिंग में बताया गया था की इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जायेगा| और हॉनर ने इसे अमेज़न पर भी उपलब्ध कराया गया है| लेकिन क्या आप सोच सकते हैं की भारत में लोग 90 हजार लगाकर क्या हॉनर के फोन को खरीदना पसंद करेंगे ? तो इसका जवाब है नहीं, क्योंकि अगर किसी आदमी के पास 90 हजार का बजट रहेगा तो वो या तो आइफोन की ओर जायेगा या फिर सैमसंग ना की हॉनर|

इसी कारण से हॉनर से इस फोन का विज्ञापन भारत में नहीं चलाया| क्योंकि ऐसा करना मतलब सिर्फ अपने पैसे लुटाना है, इससे कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है| यह फैसला हॉनर ने बहुत सूझ-बुझ कर ही उठाया है|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment