Jio सिम को BSNL में कैसे करे पोर्ट, देखें पूरा प्रोसेस

By Manish Sharma

Published on:

BSNL

जैसा की आपको पता होगा की हाल ही में जिओ, एयरटेल तथा वोडाफोन अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 25% तक की बढ़ोतरी कर दिया है| इसके अलावा इन टेलिकॉम कंपनियों ने सालाना रिचार्ज प्लान्स में लगभग 500 से 600 रूपए तक की बढ़ोतरी कर दी है|

जिसके बाद जिओ, एयरटेल तथा वोडाफोन के उपयोगकर्ता इन टेलिकॉम कंपनियों से बहुत ही नाराज है, और अपने जिओ, एयरटेल तथा वोडाफोन के सिमों को BSNL ने पोर्ट करने में लगे हुए है|

BSNL भी इस मौके का भरपूर रूप से फ़ायदा उठाने में लगा हुआ है| BSNL एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है, जो की सक्रिय रूप से अपने रिचार्ज प्लान्स को बढ़ावा दे रही है| क्योंकि BSNL के रिचार्ज प्लान्स अन्य टेलिकॉम कंपनियों से काफी किफाइती है|

हाल ही में BSNL देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 हजार 4G टावर इनस्टॉल करने में लगा हुआ है| जिससे की यूजर्स को किसी प्रकार के नेटवर्क की बाधा का सामना न करना पड़े| बीएसएनएल एक बार देश के सभी कोने में अपना 4G टावर्स लगाने के बाद उन टावरों में ही 5G कनेक्शन को जोड़ देगा, जिसके बाद आप बीएसएनएल सिम से 5G का भी आनंद ले सकेंगे|

इसे भी पढ़ें: BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी: BSNL ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 हजार 4G टावर किया इनस्टॉल

Jio सिम को BSNL में कैसे करे पोर्ट, देखें पूरा प्रोसेस

चरण 1: आपको सबसे पहले अपने मोबाइल का मेसेज ऐप खोलना है, अब स्क्रीन में या तो “प्लस” (+) का आइकॉन या फिर “Start Chat” का आप्शन होगा उसे क्लिक करना है|

चरण 2: अब 1900 पर ‘पोर्ट स्पेस 10 अंकों का आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना है| उद्धरण के लिए: PORT 999999999x भेजें|

चरण 3: अब नंबर पोर्टिंग के लिए आपको बीएसएनएल के सीएससी (ग्राहक सेवा केंद्र) या फिर कोई ऑनलाइन कैफे में भी जा सकते है|

चरण 4: जिसके बाद आपको एक ग्राहक आवेदन फ़ॉर्म (सीएएफ) भरना होगा| और प्रसंस्करण के लिए आवश्यक पोर्टिंग शुल्क का भुगतान भी करना होगा| लेकिन वर्तमान में BSNL अपने नेटवर्क में पोर्ट करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं ले रहा है|

चरण 5: अब आपको एक नया सिम कार्ड जारी कर दे दिया जायेगा| पोर्टिंग रिक्वेस्ट की जाँच के बाद बीएसएनएल आपको पोर्टिंग की तारीख और समय के बारे में सूचित का देगा| जिसके बाद आप आसानी से बीएसएनएल के नेटवर्क का फ़ायदा उठा सकते हैं|

नोट: यदि आपको कोई भी समस्या आती है तो BSNL के टोल-फ्री नंबर 1800-180-1503 पर संपर्क करें या 1503 पर कॉल करें|

इसे भी पढ़ें: जिओ 3 जुलाई से महंगे कर रहे हैं अपने प्लान्स, देखिये पूरी लिस्ट

Manish Sharma

1 thought on “Jio सिम को BSNL में कैसे करे पोर्ट, देखें पूरा प्रोसेस”

Leave a Comment