Car

Hyundai ने लॉन्च किया अपना इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर मिलेगा 355Km की रेंज

By Manish Sharma

Published on:

Hyundai

Hyundai एक साउथ कोरियन कम्पनी है, जो की ग्लोबल स्तर पर अपने कारों को अलग अलग देशों में बेचते है| हम सब जानते है की जल्द ही यह ईंधन से चलने वाले सभी गाड़ियाँ बंद हो जाएगी|

इसे बात को जानते हुए हुंडई ने भी अपना कदम इलेक्ट्रिक कारों के ओर बढ़ दिया है, जी हाँ आप सच सुन रहे हैं| हाल ही में Hyundai ने अपने आने वाले नई मिनी इलेक्ट्रिक कार Hyundai INSTER की तस्वीरों को ग्लोबल मार्किट में प्रदर्शित कर दिया है|

यह कार दिखने में बहुत ही आकर्षक लग रहा है साथ ही यह Hyundai INSTER 355Km की रेंज के साथ एक दमदार बैटरी बैकअप के साथ देखने को मिल सकता है|

तो चलिए, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमलोग Hyundai INSTER का फर्स्ट लुक, फीचर्स, भारतीय बाजार में यह कार देखने को मिल सकता है या नहीं इत्यादि सब के बारे में जानेंगे|

इसे भी पढ़ें: iPhone 14 Plus में मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, देखें कहाँ से और कैसे खरीदें

Hyundai INSTER का डिजाईन

दिखने में तो यह Hyundai INSTER बहुत ही अच्छा दिख रहा है| यह एक चोटी कार है समझने के लिए बता दें की यह कार टाटा पंच से भी साइज़ में छोटा है| साइज़ की बात करें तो इस Hyundai INSTER कार की लम्बाई 3,825mm, चौड़ाई 1,610mm तथा इस कार की ऊंचाई 1,575mm है|

कार के फीचर्स

Hyundai की ग्लोबल वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक इस कार में आपको प्रोजेक्‍टशन हेडलैंप, एलईडी लाइट्स, ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 15 इंच व्‍हील्‍स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 50-50 स्प्लिट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, सनरूफ, अडास और एन.अफ.सी जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं|

इसे भी पढ़ें: Apache को जोरदार टक्कर देने आ गया है हीरो की Xtreme 125R बाइक

बैटरी तथा रेंज

कंपनी की ओर से डी गयो जानकारी के मुताबिक इस कार में 42 kWh और 49 kWh के दो बैटरी विकल्प दिए जा सकते हैं| जिससे कम्पनी यह दावा कर रही है की यह कार आपको फुल चार्ज करने पर आराम से 355 Km की रेंज देती है|

अगर आप इस कार को 120 kW डीसी चार्जर से चार्ज करते है तो इस कार को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगता है|

भारत में कब होगी लॉन्च

कंपनी सबसे पहले इस कार को साउथ कोरिया में लॉन्च करने वाला है, जिसके बाद आपको इस कार की लौन्चिंग यूरोप, मिडल ईस्‍ट और एशिया पैसिफिक में इसी साल को देखने को मिलेगा|

भारत में इस Hyundai INSTER कार के लौन्चिंग को लेकर कम्पनी ने किसी भी प्रकार का खुलाशा नहीं किया है| लेकिन उम्मीद है की हुंडई इस कार को अगले साल तक भारत में भी पेश कर देगा|

इसे भी पढ़ें: भारत में ईंधन (Fuel) की कीमत में वृद्धि: “कर्नाटक कर वृद्धि” के बाद देखें अपने शहर में पेट्रोल तथा डिजल की कीमत

Manish Sharma

Leave a Comment