Car

6-एयरबैग तथा इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ Hyundai Venue S+ हुआ भारतीय बाजार में लॉन्च

By Manish Sharma

Updated on:

Hyundai Venue

Hyundai ने भारत में हाल ही में अपनी नई Hyundai Venue कार की एक नयी वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है| अब Hyundai Venue के इस वैरिएंट में 6-एयरबैग तथा इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिलेगा|

साथ ही कीमत भी 10 लाख से कम है जिससे की यह कार टाटा के पंच और मारुती के XUV 3XO जैसे कई कारों को अपने सेगमेंट में चुनौती देती है| वर्तमान समय में हर कोई जो भी कार खरीदना चाह रहा है, उनकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती है की कार में सनरूफ होना चाहिए|

जिस डिमांड को पूरा करते हुए देश की सबसे ज्यादा कार सेलिंग करने वाली दूसरी कंपनी “हुंडई” ने हाल ही में Hyundai Venue में एक और S+ वैरिएंट लॉन्च कर दिया है, जिसमें की सनरूफ देखने को मिलते हैं| तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम इसी कार के फीचर्स तथा भारतीय बाजार में कीमत के बारे में जानते हैं|

Hyundai Venue S+ में है पावरफुल इंजन

अगर इस कार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 83 bhp की अधिकतम पॉवर तथा 114 nm का टोर्क जेनेरेट करती है| साथ ही कार के इंजन बॉक्स को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमीटर से जोड़ा गया है| इस कार में केवल सनरूफ के अलावा केवल मैन्युअल ट्रांसमीटर में परिवर्तन किया गया है|

6-एयरबैग तथा इलेक्ट्रिक सनरूफ

इस कार की इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ कीमत Venue S(O)+ वैरिएंट से सिर्फ 64 हजार रूपये सस्ता है| इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, एलेक्ट्रोनिव स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हील-स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल तथा ओटो हेडलाइट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं|

साथ ही ग्राहकों के डिमांड के अनुसार इस नये Hyundai Venue S+ वैरिएंट में हुंडई ने इलेक्ट्रिक-सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं| जो की कार के सुन्दरता को और भी बढ़ देता है| अब इसी एक फीचर के कारण हुंडई के इस Hyundai Venue S+ वैरिएंट की सेल्स बहुत ज्यादा बढ़ सकता है|

Hyundai Venue S+ की भारतीय बाजार में कीमत

Hyundai के अन्य सभी वरिंट्स के कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है| हाल ही मैं लॉन्च हुए इस Hyundai Venue S+ वैरिएंट के भारतीय बाजार में कीमत 9,25,800 रूपये है| साथ ही हुंडई ने इससे पहले इसी महीने के सुरुआत में एक और वैरिएंट Hyundai Venue S(O)+ का लौन्चिंग किया गया था, जिसकी कीमत 9,99,900 रूपये है|

इसके सभी वैरिएंट तथा कीमत:

वैरिएंट कीमत
E MT 1.2 पेट्रोल₹7.94 लाख
S MT 1.2 पेट्रोल₹9.11 लाख
S+ MT 1.2 पेट्रोल (न्यू)₹9.36 लाख
S(O) MT 1.2 पेट्रोल₹9.76 लाख
S(O)+ MT 1.2 पेट्रोल₹9.99 लाख
SX MT 1.2 पेट्रोल₹10.93 लाख
SX MT 1.2 पेट्रोल डुअल टोन₹11.08 लाख
SX(O) MT 1.0 टर्बो पेट्रोल₹12.35 लाख
SX(O) MT 1.0 टर्बो पेट्रोल डुअल टोन₹12.5 लाख
SX(O) DCT 1.0 टर्बो पेट्रोल₹13.03 लाख
SX (O) DCT 1.0 टर्बो पेट्रोल डुअल टोन₹13.18 लाख

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment