IND vs SA: अगर फाइनल में बारिश हुई तो क्या भारत बिना खेले जीत जायेगा मैच, बारिश की संभावना 78%

By Manish Sharma

Published on:

IND vs SA

भारत 27 जून, गुरुवार को इंग्लैंड से 68 रनों की धमाकेदार जीत के बाद फाइनल में पहुँच गया है, जो 29 जून यानि शनिवार को साउथ-अफ्रीका के साथ होने वाला है| उधर साउथ-अफ्रीका भी अफगानिस्तान को 9 विकेट से बहुत ही कम स्कोर से हरा दिया है|

अब दोनों ही टीमों के बीच 29 अप्रैल को बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिल साथ है, लेकिन इस मैच में बहुत बाधा है, क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक 29 जून को बारिश होनी की संभावना 78% बताया जा रहा है|

लेकिन अगर ऐसे में बारिश हो गयी तो क्या होगा इस बात को जानने के लिए सभी बहुत बेचैन है| तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम इसी बात का विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं|

इसे भी पढ़ें: Paytm ने की बड़ी घोषणा 20 जुलाई से इन लोगों के Paytm Wallet होंगे बंद

IND vs SA फाइनल

यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा जो की ब्रिजटाउन , बारबाडोस के पश्चिमी भाग में स्थित एक स्टेडियम है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे सेमी-फाइनल मैच में बारिश के कारण मैच 1 घंटा 15 मिनट देरी से चालू हुआ था तथा बीच-बीच में भी बारिश के कारण मेत्च को रोका गया था|

अगर IND vs SA मैच में 29 जून को बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो मैच एक दिन बाद यानि की रिज़र्व डे को होगा, इस बात की पुष्टि हो चुकी है| लेकिन अगर बारिश दोनों ही दिन देकने को मिलता है तो कौन सी टीम को विजय घोषित किया जायेगा आयेइए आगे जानते है|

IND vs SA फाइनल मैच में बारिश होनी की संभावना 78%

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 29 जून को IND vs SA फाइनल मैच के दिन बारिश होने की संभावना 78% है जो की सेमिफिनल से कहीं ज्यादा है| हवाएं भी तेज चल सकती है, दिन भर आसमान बादलों से घिरें रह सकते हैं| रात में तो बारिश की संभावना कहीं ज्यादा 87% तक है|

यानि ज्यादातर सम्भावना है की मैच को रिज़र्व डे तक ले जाया जायेगा, लेकिन एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 30 जून को भी बारिश की सम्भावना 61% है जो की 29 जून के अपेक्षा थोड़ा कम है|

क्या दोनों दिन बारिश होने पर भारत बिना खेले जीत जायेगा मैच

यह खबर इन्टरनेट पर पूरी तरह गलत सुचना पहुँचा रही है, क्योंकि ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता| हाँ, लेकिन अगर रिज़र्व डे के दिन भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो नियमों के मुताबिक दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा|

इसे भी पढ़ें: भारत में भी Reliance jio ने सैटेलाइट के माध्यम से इन्टरनेट देने की बाधा को किया पार

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 29 जून को IND vs SA फाइनल मैच के दिन बारिश होने की संभावना 78% है जो की सेमिफिनल से कहीं ज्यादा है| हवाएं भी तेज चल सकती है, दिन भर आसमान बादलों से घिरें रह सकते हैं| रात में तो बारिश की संभावना कहीं ज्यादा 87% तक है|

यानि ज्यादातर सम्भावना है की मैच को रिज़र्व डे तक ले जाया जायेगा, लेकिन एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 30 जून को भी बारिश की सम्भावना 61% है जो की 29 जून के अपेक्षा थोड़ा कम है|

यह खबर इन्टरनेट पर पूरी तरह गलत सुचना पहुँचा रही है, क्योंकि ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता| हाँ, लेकिन अगर रिज़र्व डे के दिन भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो नियमों के मुताबिक दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा|

Manish Sharma

Leave a Comment