iQOO Z9s: ₹17,999 में कर्व्ड डिस्प्ले और MediaTek प्रोसेसर के साथ धमाकेदार लॉन्च

By Manish Sharma

Published on:

iQOO Z9s

iQOO ने हाल ही मै बहुत दिनों से चर्चे में चल रहे इस iQOO Z9s को भारत में लॉन्च किया है| iQOO ने इस फोन में ऐसे-ऐसे फीचर्स दिए हैं की हो सकता है iQOO का ये iQOO Z9s स्मार्टफोन अब भारत में 20 हजार के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन सकता है| क्योंकि अगर किसी फोन में आपको 20 हजार के अंदर ही वो सारे फीचर्स मिल जाते है, जो की 30 से 35 हजार देकर भी नहीं मिल पता है तो, इसमें चतुराई यही होगी की आप 20 हजार के अंदर आने वाले फोन के तरफ जायें ना की अपने पैसे बर्बाद करके 30 से 35 हजार के बजट में|

iQOO Z9s के इस फोन में 120Hz का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही एक MediaTek का पावरफुल चिपसेट भी दिया गया है, और खास बात यह है की ये सभी फीचर्स आपको सिर्फ ₹17,999 के बजट में मिल रहा है| तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस iQOO Z9s स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेसन्स तथा भारतीय बाजार में कीमत के बारे में बताते हैं|

iQOO Z9s price in India | कीमत

इस स्मार्टफोन को भारत में कुल तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, पहला 8GB + 128GB वैरिएंट जिसकी कीमत है: ₹19,999 | दूसरा 8GB + 256GB वैरिएंट जिसकी कीमत है: ₹21,999 तथा तीसरा 12GB + 256GB वैरिएंट जिसकी कीमत है: ₹23,999 |

लेकिन आप अगर फोन को आर्डर करते हुए कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको 2000 रूपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलने वाला है| जिसके बाद फोन के बेस वैरिएंट की कीमत ₹17,999 हो जायेगा| फोन दो कलर वकल्प में उपलब्ध है, जिसमें से पहला ओनिक्स ग्रीन तथा दूसरा टाइटेनियम मैट है|

iQOO Z9s Specifications | स्पेसिफिकेसन्स

डिस्प्ले: iQOO Z9s स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7-इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है| जो की 120Hz के हायर रिफ्रेश-रेट को सपोर्ट करता है| साथ ही डिस्प्ले में 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेश भी दिया गया है|

चिपसेट: अगर आप गेमिंग करते हैं तो भी यह फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें मीडियाटेक का Dimensity 7300 पावरफुल चिपसेट दिया गया है|

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ड्यूल कैमरे का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा जिसमें SONY IMX882 के सेंसर का उपयोग किया गया है, जिससे फोटो की क्वालिटी टोप लेवल की हो जाती है, आपको फोटो देखकर यह अंदाजा नहीं होगा की यश एक 20 हजार के अंदर आने वाले फोन का फोटो है|

साथ ही एक और 2MP का सेंसर दिया गया है| फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है| रियर से आप 4K 60fps तक की विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, वहीं फ्रंट कैमरा से 1080p 30fps तक की विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं|

बैटरी: फोन में 5500mAh की एक बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है, जिसे चार्ज करने के लिए 44W का वायर्ड चार्जर बॉक्स के साथ ही दिया गया है| साथ ही फोन 7.5W रिवर्स-वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है|

अतिरिक्त फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.4, Wi-Fi 802.11, USB Type-C 2.0, OTG, GPS जैसे सभी फीचर्स आते हैं| वहीं सिक्यूरिटी के लिए फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट तथा फेस अनलोक जैसे फीचर दिए गए हैं|

निष्कर्ष

iQOO Z9s एक ऐसा स्मार्टफोन है, जो बजट सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स प्रदान करता है| इसका कर्व्ड डिस्प्ले, पावरफुल MediaTek प्रोसेसर, और बेहतरीन कैमरा इसे एक ऑल-राउंडर डिवाइस बनाते हैं| अगर आप ₹17,999 की रेंज में एक पावरफुल और स्टाइलिश फोन की तलाश में हैं, तो iQOO Z9s को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता| इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस को देखते हुए, यह फोन निश्चित रूप से बाजार में टॉप रैंकिंग हासिल करने की क्षमता रखता है|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment