भारत में भी Reliance jio ने सैटेलाइट के माध्यम से इन्टरनेट देने की बाधा को किया पार

By Manish Sharma

Published on:

jio

भारत में भी Reliance jio ने सैटेलाइट के माध्यम से इन्टरनेट देने की बाधा को किया पार

भारत के सरकारी अधिकारी द्वारा यह कहा गया है की रिलायंस इंडस्ट्री के Jio प्लेटफार्म और लक्जमबर्ग-स्थित SES के बीच गीगाबिट फाइबर इन्टरनेट प्रदान करने के लिए एक संयुक्त उद्यम को भारतीय अन्तरिक्ष नियामक से वहाँ उपग्रह (Satellite) संचालित करने की मंजूरी मिल गई है|

अब जल्द ही रिलायंस jio उपग्रह आधारित हाई-स्पीड इन्टरनेट प्रदान करेगी, जिससे वैश्विक स्तर पर, अंतरिक्ष आधारित हाई-स्पीड इन्टरनेट के माध्यम से दुनियाँ के ग्रामीण क्षेत्रों को तेजी से जोड़ेगा|

ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया (Orbit Connect India) नमक इस कंपनी का लक्ष्य गीगाबिट फाइबर इन्टरनेट प्रदान करना है, और इसने अभी तक उपग्रह आधारित हाई-स्पीड इन्टरनेट एक्सेस प्रदान करने के लिए तीन स्वीकृतियाँ हासिल की है|

अमेज़न से लेकर एलन मस्क की स्टारलिंक जैसे कंपनियाँ दुनिया के सबसे आबादी वाले देश यानी भारत में उपग्रह संचार सेवाएँ शुरु करने की अनुमति के लिए होड़-फोर में लगी हुई है|

इन आदेशों के बारें में पहले कोई जानकारी नहीं दी गयी है| इन्हें अप्रैल तथा जून में भारतीय रास्ट्रीय अंतरिक्ष प्रमोशन तथा IN-SPACe द्वारा आदेश दिया गया था| अब भारत को ऑर्बिट कनेक्ट के उपरी उपग्रहों का सञ्चालन करने की पूरी अनुमति है|

लेकिन कंपनी को परिचालन शुरु करने से पहले देश के दूरसंचार विभाग से से भी अनुमोदन की आवश्यकता होती है| IN-SPACe के अध्यक्ष पवन गोयनका के मुताबिक, हाई-स्पीड सैटेलाइट आधारित इन्टरनेट उपलब्ध करने का लक्ष्य रखने वाली एक कंपनी को भारत के ऊपर उपग्रहों के संचालन की अनुमति दे दी गयी है|

इसके अलावा एलन मस्क का कंपनी स्टारलिंक तथा अमेज़न ने भी इसे तरह अनुमति के लिए आवेदन कर दिया है| वैश्विक स्तर पर, अंतरिक्ष आधारित हाई-स्पीड इन्टरनेट के माध्यम से दुनियाँ के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के दौर तेज़ हो रही है|

IN-SPACe जल्द ही भारतीय कंपनियों को ग्राउंड स्टेशन संचालित करने के लिए अधिकृत करेगा, जिससे उपग्रह संचालक भारत से गुजरते समय डेटा डाउनलोड कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: vivo X Fold 3 Pro की फर्स्ट सेल आज से शुरु, ऑफर के साथ मिल रहा है इतने में
इसे भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra भारत में 18 जून को हो रहा है लॉन्च, फीचर्स भी हुए लीक

Manish Sharma

Leave a Comment