Lava ने दिखाया अपने आने वाले नये स्मार्टफोन की पहली झलक, किसी फ्लैगशिप फोन से कम नहीं है इस फोन का डिजाईन

By Manish Sharma

Published on:

Lava

हाल ही में Lava ने अपने आधिकारक (official) वेबसाइड पर आने वाले अपने नये स्मार्टफोन की झलक प्रस्तुत किया है| दिखने में यह स्मार्टफोन किसी फ्लैगशिप फोन से कम नहीं लग रहा है|

टीज़र में इस स्मार्टफोन का नाम Lava Blaze X दिखाया जा रहा है| उम्मीद है की लावा इस स्मार्टफोन को जल्द से जल्द भारतीय बाजार में उताड़ने की कोशिश करेगा|

लावा ने टीज़र में इस स्मार्टफोन का डिजाईन भी दिखाया है जिसमें Lava Blaze X स्मार्टफोन बहुत ही स्लिम तथा पतला दिख रहा है| पीछे की ओर दो बड़े कैमरे दिख रहे है|

जिसमें मैं कैमरा 64MP का है जो की टीज़र हुए फोटो में साफ-साफ दिख रहा है| जिससे यह इस्पस्त हो रहा है की लावा ने इस बार कैमरे में कुछ अच्छा परिवर्तन किया है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस Lava Blaze X स्मार्टफोन के फर्स्ट लुक तथा इस फोन के भारतीय बाजार में लौन्चिंग तिथि के साथ संभावित कीमत का भी चर्चा करेंगे|

इसे भी पढ़ें: OnePlus Watch 2R जल्द ही 500mAh बैटरी के साथ भारत में होने वाला है लॉन्च, देखें लीक हुए फीचर्स

Lava Blaze X का फर्स्ट लुक तथा डिजाईन

फर्स्ट लुक को देख कोई भी आदमी लावा के इस Lava Blaze X स्मार्टफोन का दीवाना हो सकता है क्योंकि लावा ने इस बार डिजाईन तथा कैमरे में मुख्य फोकस रखा है|

इस फोन में टीज़र हुए फोटो के हिसाब से एक कर्वे डिस्प्ले दिया जायेगा| तथा यह एक बहुत ही पतला तथा स्लिम स्मार्टफ़ोन होने वाला है| संभावित है की आपको इस लावा के नये फोन में AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है|

कैमरे की बात करें तो टीज़र हुए फोटो में दिख रहा है की इस फोन में एक ड्यूल कैमरे का सेटअप दिया जायेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का होने वाला है तथा दुसरे कैमरे की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाया है|

Lava Blaze X में आपको एक 5G चिपसेट देखने को मिल सकता है, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाया है की इस फोन में कौन सा 5G प्रोसेसर दिया जायेगा|

इसे भी पढ़ें: Redmi के 14-सीरीज का फर्स्ट लुक आया सामने, जल्द ही भारत में होने वाला है लॉन्च

Lava Blaze X के संभावित कीमत तथा लौन्चिंग तिथि

अगर इस Lava Blaze X फोन के भारत में संभावित कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको भारत में 20 हजार से कम कीमत में देखने को मिल सकता है जो की काफी किफाइती कीमत होने वाला है|

हमें Lava Blaze X भारत में जल्द लॉन्च होते दिख सकता है, लेकिन अभी तक इसके लौन्चिंग तिथि की कोई सटीक जानकारी नहीं है और न ही लावा ने इस फोन के लौन्चिंग की बात अभी तक की है| संभावित है की यह फोन हमें जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह तक भारतीय बाजार में दिखने को मिल सकता है|

इसे भी पढ़ें: मार्केट में धूम मचाने आ रहा है बुलेट का नया अवतार Enfield Guerrilla 450cc

Manish Sharma

Leave a Comment