Lenovo ने लॉन्च किया सबसे सस्ता टैबलेट, कीमत सुनकर आप भी हो जायेंगे हैरान |

By Manish Sharma

Updated on:

Lenovo

लेनोवो ने हाल ही में अपने सबसे किफायती टेबलेट्स में से एक Lenovo Tab K11 की लौन्चिंग भारतीय बाजार में कर दी है | यदि आप एक ऐसा टेबलेट ढूँढ रहे थें, जो की कम बजट मैं आपको एक अच्छा अनुभव दें तो आप बिल्कुल सही जगह आयें है | क्योंकि इस Lenovo Tab K11 में आपको भिन्न प्रकार के विशेश्ताएं जैसे की-

10.95-इंच का एक बड़ा डिस्प्ले, एक पावरफुल चिपसेट, 7040mAh की बड़ी बैटरी, Dolby Atmos स्पीकर इत्यादि | लेकिन इस टेबलेट में एक खामियां भी है, जैसे की यह एक 4G चिपसेट के साथ आता है, एक तरह से देखा जाये तो यह इसकी बहुत बड़ी खामी नही है क्योंकि यह टेबलेट जिस प्राइस रेंज में आता है, उस प्राइस रेंज में किसी भी ब्रांड ने अपने टेबलेट में 5G चिपसेट नही दिया है |

लेकिन अगर आपका एक टेबलेट लेने का मुख्य महत्व एक पावरफुल 5G processor है तो आप अपने थोड़ी बजट बढ़कर दुसरे टेबलेट की तरफ जा सकते है | शायद आपको पता न हो तो बता दें की Lenovo एक चीनी कम्पनी है जो की भारत में किफायती प्राइस पर अपने लैपटॉप, टेबलेट, डेक्सटोप इत्यादि के कम्पनी के नाम से प्रचलित है |

कीमत और उपलब्धता – Lenovo Tab K11

Lenovo Tab K11 टेबलेट के 4GB / 128GB वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 17,990 रूपए से शुरु होती है , तथा इसकी और एक वैरिएंट है 8GB / 128GB, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 19,990 रूपए रखी गयी है | बात करें इसकी उपलब्धता की तो यह लेनोवो के खुद के वेबसाइट lenovo.com में उपलब्ध है |

डिजाईन और डिस्प्ले

यह टेबलेट बहुत ही क्लासिक डिजाईन के साथ आता है, जिसमें दो कलर आप्शन दिया गया है – Luna Grey तथा Seafoam Green. अगर बात करें डिस्प्ले की तो टेबलेट एक बड़ी 10.95-inch LCD पैनल के साथ आती है जिसका resolution 1920 x 1200 है | इस टेबलेट में 90Hz का रिफ्रेश रेट तथा 400nits की peak brightness उपलब्ध है |

परफॉर्मेंस तथा बैटरी

चिपसेट की बात करे तो यह MediaTek Helio G88 के साथ आता है, जिसमे की आप अपने रोज के काम आसानी से कर सकते है तथा थोड़ी बहुत गेमिंग भी कर सकते है | यह दो RAM आप्शन के साथ आता है 4GB तथा 8GB , जो की LPDDR4X RAM को सपोर्ट करता है |

इसमें 7040mAh की बैटरी दी गयी है जो की कम्पनी के मुताबिक 10 घंटे का विडियो प्लेबैक प्रदान कर सकती है | टेबलेट 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है हालाँकि बॉक्स के भीतर 10W का ही चार्जर दिया गया है | आप अलग से 15W का चार्जर खरीद सकते है |

कैमरा सेटअप

इसमें एक 13 मेगापिक्सेल का सिंगल प्राइमरी कैमरा शामिल है, जो की टेबलेट के हिसाब से सही है | तथा सेल्फी ले लिए भी 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है, जो की आप अगर ऑनलाइन विडियो कॉल कर रहे हो या ऑनलाइन क्लास इत्यादि कामों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है |

Lenovo Tab K11: Full Specifications

जनरल
Sim TypeSingle Sim, GSM
Dual SimNo
Sim SizeNano SIM
Device TypeTablet
Device NameLenovo Tab K11
Voice CallYes
डिजाईन
Dimensions255.26 x 166.31 x 7.2 mm
Weight465 g
ColorsAbyss Blue
डिस्प्ले
TypeColor IPS Screen (16M Colors)
TouchYes
Size10.95 inches, 1200 x 1920 pixels, 90 Hz
Aspect Ratio5:3
PPI~ 207 PPI
Features72% NTSC
मेमोरी
RAM4 GB
Storage128 GB
Card SlotYes, up to 1 TB
कनेक्टिविटी
GPRSYes
EDGEYes
3GYes
4GYes
WifiYes
Wifi VersionWiFi 802.11 a/b/g/n/ac, 2.4G + 5G (802.11 ax)
BluetoothYes, v5.1
USBYes, USB-C v2.0
USB FeaturesUSB on-the-go, USB Charging
एक्स्ट्रा
GPSGLONASS
Face UnlockYes
3.5mm Headphone JackYes
Water ResistanceP52
Splash ResistantYes
Extra FeaturesDual Stereo Speakers, Dolby Atmos, LPDDR4x RAM, eMMC 5.1 Storage
कैमरा
Rear Camera8 MP with autofocus
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
FlashYes, LED
Front Camera8 MP
Front Video Recording1080p @ 30 fps FHD
टेक्निकल
OSAndroid v13
ChipsetMediatek Helio G88
CPU2 GHz, Octa Core Processor
Core Details2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55
GPUArm Mali-G52 MC2
JavaNo
BrowserYes
मल्टीमीडिया
EmailYes
MusicYes
VideoYes
FM RadioNo
Document ReaderYes
बैटरी
TypeNon-Removable Battery
Size7040 mAh
Fast ChargingYes, 15W

Read also: भारतीय बाजार में गूगल के Google Pixel 8a का प्राइस हुआ रिवील, मात्र 52,999 से शुरुआत
Read also: iPhone 16 Series Design Renders Leak Online, Promising Innovation
Read also: OnePlus 13: leaks and rumors, Snapdragon 8 Gen 4, Expected Release date Globally
Read also: Samsung Galaxy C55 Makes Official Debut in China: Latest Addition to the C Series

Manish Sharma

Leave a Comment