Moto Watch 120 स्मार्टवॉच AMOLED डिस्प्ले, 300mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत भी सिर्फ इतना

By Manish Sharma

Published on:

Moto Watch 120

Moto Watch 120

मोटोरोला में अपने वाच सीरीज में एक और बजट-फ्रेंडली स्मार्टवॉच को लॉन्च का दिया है| इस स्मार्टवॉच में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं, जैसे: एडवांस स्लीप ट्रैकिंग, स्मार्ट नोटिफिकेशन, स्ट्रेस ट्रैकिंग, 100+ स्पोर्ट्स मोड जैसे और भी कई फीचर्स हैं|

इस स्मार्टवॉच की सबसे खास बात यह है की अगर आप इस Moto Watch 120 वॉच को एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो फिर ये आपको पूरे 10 दिन के बैटरी लाइफ का बैकअप देगा|

साथ ही इस स्मार्टवॉच में एक 1.43 इंच की सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है| जो की दिखने में स्मार्टवॉच की सुंदरता को और निखरता है| तो चलिए आज के इस धमाकेदार पोस्ट के माध्यम से हम Moto Watch 120 स्मार्टवॉच के सभी फीचर्स तथा भारतीय बाजार में इसके कीमत के बारे में जानते हैं|

Moto Watch 120 स्मार्टवॉच का भारतीय बाजार में कीमत

इस स्मार्टवॉच को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, उम्मीद है की मोटो जल ही इस स्मार्टवॉच को भारत में भी लॉन्च करेगा| इस स्मार्टवॉच को अभी सिर्फ अमेरिका तथा चाइना में ही लॉन्च किया गया है, जो की ₹129.99 ( भारत में लगभग 10,914 रुपये ) है|

Moto Watch 120 स्मार्टवॉच के फीचर्स

मोटो ने इस स्मार्टवॉच में एक 1.43 इंच की सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दी है| स्मार्टवॉच मेटल फिनिश के साथ आता है| मोटो ने इस स्मार्टवॉच को धुल तथा पानी से बचाने के लिए IP68 की रेटिंग दी है| वॉच के डायमेंशन की बात करें तो यह 50.6 मिमी लम्बा, 44.6 मिमी चौड़ा तथा 11 मिमी मोटा है| साथ ही Moto Watch 120 स्मार्टवॉच की कुल वजन मात्र 55 ग्राम का हैं, जिससे वॉच को हाथ में पहनने से बहुत हल्का तथा आरामदायक होता है|

और सभी फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में एडवांस स्लीप ट्रैकिंग, स्मार्ट नोटिफिकेशन, स्ट्रेस ट्रैकिंग, 100+ स्पोर्ट्स मोड, हैंड्स-फ्री कॉलिंग, 80+ कस्टम वॉच फेस तथा 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ भी शामिल है| वॉच में सभी सेंसर जैसे: HRM, एक्सेलेरोमीटर, SpO2 सेंसर इत्यादि| सोमपनी ने यह दावा किया है की यह स्मार्टवॉच सभी रिजल्ट जैसे की हार्ट रेट, वर्कआउट को बिल्कुल सही-सही बताएगा|

स्मार्टवॉच में 300mAh की एक बैटरी दी गयी है, जो की स्मार्टवॉच के लिए काफी है| और मोटो कंपनी ने यह दावा भी किया है की अगर आप इस स्मार्टवॉच को एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो यह वॉच पूरे 10 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे सकता है|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment