Motorola Edge 50 Ultra भारत में 18 जून को हो रहा है लॉन्च, फीचर्स भी हुए लीक

By Manish Sharma

Published on:

Motorola Edge 50 Ultra

Motorola आजकल भारतीय बाजार में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है| उसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए Motorola, 18 जून को अपना Motorola Edge 50 Ultra लॉन्च करने जा रही है|

हमलोगों नें इससे पहले मोटोरोला के Moto Edge 50 Pro तथा Moto Edge 50 Fusion के स्मार्टफ़ोनों को देखा, जो की दोनों ही फोन अपने-अपने प्राइस में सबसे बेस्ट आप्शन में से एक है| अब बारी है Moto Edge 50 Ultra की|

लौन्चिंग से पहले ही इस फोन के सबसे फीचर्स लीक हो चुके है, जैसे की इस फोन में आपको pOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर इत्यादि फीचर्स उपलब्ध है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस Motorola Edge 50 Ultra के सभी स्पेसिफिकेसन्स, लौन्चिंग डेट तथा भारतीय बाजार में इस फोन के संभावित प्राइसिंग के बारे में बतायेंगे|

इसे भी पढ़ें: UPI Scam Alert: इस scam से बचें नहीं तो आपके भी अकाउंट से 30,000 रूपए हो जायेंगे गायब

Motorola Edge 50 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेसन्स

इस मोटोरोला के आने वाले नये फोन में आपको 6.7-इंच का pOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसमें की आपको 1.5K की रेजोल्यूशन तथा 144Hz की रिफ्रेश-रेट मिल सकता है|

मोटोरोला ने खुद यह कन्फर्म किया है की Moto Edge 50 Ultra में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, गोरिल्ला-गिलास विक्ट्स प्रोटेक्शन और यह भी कन्फर्म है की इस फोन में IP68 की रेटिंग होगी|

बात करें अगर इस फोन के चिपसेट की तो इस बात की भी पुष्टि मोटोरोला ने कर दी है, इसमें आपको Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर दिया जायेगा| साथ ही में प्रचार के दौरान मोटो ने Moto AI को भी दर्शाया है, जो की इस फोन को बहुत ही खास बना सकता है|

इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है की इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट देखने को मिलेगा जिसमें की प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सेल OIS के साथ, सेकंड्री कैमरा 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड तथा 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64-मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो लेंस मौजूद होगा|

सेल्फी के लिए इस फोन में 50-मेगापिसेल का सेंसर देखने को मिलेगा| कैमरा सिस्टम में AI फीचर्स, जैसे AI Adaptive Stabilization और 100X AI सुपर-ज़ूम फीचर्स होने की बात कही जा रही है|

Moto Edge 50 Ultra में 5000mAh की बैटरी दी जायेगी जिसे चार्ज करने के लिए आपको इसमें 125W का वायर्ड-चार्जर तथा 50W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जायेगा| इसके अलावा इस फोन में 10W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जायेगा जिसमें की आप अपने छोटे-मोटे गैजेट जैसे की TWS, Smartwatch इत्यादि को चार्ज कर सकते है|

Motorola Edge 50 Ultra की लौन्चिंग डेट

अगर इस फोन की भारतीय बाजार में लौन्चिंग डेट की बात करें तो यह बात पूरी तरह स्पष्ट है क्योंकि मोटोरोला ने अपने सभी ऑनलाइन माध्यमों से इस बात की पुष्टि कर दी है की यह Motorola Edge 50 Ultra आपको भारतीय बाजार में 18 जून 2024 को देखने को मिलेगा|

भारतीय बाजार में Motorola Edge 50 Ultra की संभावित प्राइसिंग

मोटोरोला ने अभी तक आधिकारिक तौर पर भारत में Motorola Edge 50 Ultra के कीमत का खुलासा नहीं किया है| लेकिन यह फोन यूरोप में लॉन्च हो चुकी है और वहाँ के प्राइस EUR 999 को देखे तो यह भारत का लगभग 89,000 रूपए है|

अगर इस फोन की भारतीय बाजार में लौन्चिंग डेट की बात करें तो यह बात पूरी तरह स्पष्ट है क्योंकि मोटोरोला ने अपने सभी ऑनलाइन माध्यमों से इस बात की पुष्टि कर दी है की यह Motorola Edge 50 Ultra आपको भारतीय बाजार में 18 जून 2024 को देखने को मिलेगा|

मोटोरोला ने अभी तक आधिकारिक तौर पर भारत में Motorola Edge 50 Ultra के कीमत का खुलासा नहीं किया है| लेकिन यह फोन यूरोप में लॉन्च हो चुकी है और वहाँ के प्राइस EUR 999 को देखे तो यह भारत का लगभग 89,000 रूपए है|

Manish Sharma

Leave a Comment