Motorola Edge 50 Ultra फोन स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 के साथ भारत में हुआ लॉन्च

By Manish Sharma

Published on:

Motorola Edge 50 Ultra

मोटोरोला ने अपने Edge सीरीज में एक और फोन शामिल कर दिया है, जो की दिखने में बिल्कुल Edge 50 Pro के जैसा है| Ultra सीरीज के फोन मोटोरोला के लाइनअप का सबसे तगड़ा फोन होता है|

Motorola Edge 50 Ultra में हमें वो सारे फीचर्स दिख जाते हैं जो की एक फ्लैगशिप फोन में होना चाहिए| मोटोरोला ने इस बार अपने इस फोन के कैमरे में कुछ ज्यादा ही फोकस किया है, जो की बहुत अच्छी बात है क्योंकि मोटोरोला पहले कितने भी अच्छे फोन्स बनाते थें, लेकिन कहीं न कहीं उसके कैमरे में कुछ खामियाँ होती थी|

साथ ही मोटोरोला ने इस फोन को लेने वाले उपयोगकर्ताओं से यह वादा किया है की वो इस फोन में 3 साल तक के OS अपडेट तथा 4 साल तक सिक्यूरिटी पैच अपडेट इस डिवाइस में देते रहेगी|

इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जिसे आप पूरी तरह से गेमिंग प्रोसेसर की श्रेणी में नहीं दे सकते है, लेकिन हाँ, आप भारी से भारी काम तथा नार्मल गेमिंग भी कर सकतें है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस Motorola Edge 50 Ultra फोन के स्पेसिफिकेसन्स तथा भारतीय बाजार में इस फोन की असल कीमत के बारे में बतायेंगे| तो चलिए बिना देरी किये शुरु करतें है|

Motorola Edge 50 Ultra फोन के स्पेसिफिकेसन्स

Motorola Edge 50 Ultra में 6.7-इंच का FHD+ 10bit OLED पैनल है जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट, 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी शामिल है, जो की आपके फोन के डिस्प्ले की सुरक्षा करता है| यह डिस्प्ले आपको किसी भी प्रकार से निराश नहीं करने वाला है, चाहे आप हाई-क्वालिटी मूवीज़ देखें या फिर लाइव स्ट्रीमिंग करें|

Motorola Edge 50 Ultra क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है और सभी ग्राफिक्स से संबंधित कामों को संभालने के लिए इसे एड्रेनो 735 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह फोन भारत में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होने वाला केवल दूसरा फोन है, क्योंकि यह चिपसेट अभी तक भारत में सिर्फ POCO F6 स्मार्टफोन के साथ देखने को मिला है|

यह फोन LPDDR4X रैम तथा 512GB UFS4.0 स्टोरेज विकल्प के साथ आता है| यह फोन लेटेस्ट Android 14 पर आधारित है| साथ ही मोटोरोला ने इस फोन को लेने वाले उपयोगकर्ताओं से यह वादा किया है की वो इस फोन में 3 साल तक के OS अपडेट तथा 4 साल तक सिक्यूरिटी पैच अपडेट इस डिवाइस में देते रहेगी|

फोटोग्राफी के लिए इस Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसमें की प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सेल का जिसमें की OIS मौजूद है, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस शामिल है।

सेल्फी के लिए भी इस फोन में आपको 50-मेगापिक्सेल का सेंसर दिया जाता है जो की आपको क्वालिटी के मामले में कहीं भी शिकायत का मौका नहीं देने वाला है|

मोटोरोला ने इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी है जो 125W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

भारतीय बाजार में Motorola Edge 50 Ultra की कीमत

मोटोरोला ने अभी तक इस फोन के सिर्फ एक वैरिएंट का प्राइस रिवील किया है जिसका बिक्री 24 जून 2024 को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, Motorola.in, रिलायंस डिजिटल तथा अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर पर होने वाली है।

इसके 12GB+512GB वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में ₹59,999 रखी गयी है। हालाँकि शुरुवात में अगर आप इस फोन की खरीददारी करते है तो 5000 के डिस्काउंट के साथ यह फोन आपको ₹54,999 में देखने को मिलेगा|

इसके अलावा, अगर आप खरीददारी के दौरान ICICI बैंक या HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इन सभी ऑफर्स को मिलाकर आप इस Motorola Edge 50 Ultra को ₹49,999 की कीमत में खरीद सकते हैं|

Motorola Edge 50 Ultra के 12GB+512GB वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में ₹59,999 रखी गयी है।

इसे भी पढ़ें: Vivo Y58 5G भारत में 20 जुलाई को हो रहा है लॉन्च, देखे सभी फीचर तथा भारतीय बाजार में संभावित कीमत
इसे भी पढ़ें: चाइना में लॉन्च हुआ vivo V40 5G, जल्द होगा भारतीय बाजार में एंट्री

Manish Sharma

Leave a Comment