Nothing CMF Phone 1 के साथ Buds Pro 2 और Watch Pro 2 भी होने वाला है लॉन्च

By Manish Sharma

Published on:

जैसा की आपको पता है की Nothing ने फिलहाल ही अपने एक नये सीरीज का पहला फोन Nothing CMF Phone 1 भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च करने वाला है|

Nothing इसी मौका का फायदा उठाते हुए अपने और दो प्रोडक्ट्स का लॉन्च भारत में करने वाला है| पहला CMF Buds Pro 2 तथा दूसरा CMF Watch Pro 2.

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम इन्ही दोनों प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहें हैं| साथ ही नोथिंग इन सभी प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में कब उतारेगी, इन सभी के बारे में भी इस पोस्ट में चर्चा करेंगे|

CMF Buds Pro 2 तथा CMF Watch Pro 2 की भारत में लौन्चिंग डेट

ट्विटर के एक पोस्ट के माध्यम से जो की CMF की आधिकारिक अकाउंट है, उससे पता चलता है की CMF Buds Pro 2 और CMF Watch Pro 2 भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है, जो की Nothing CMF Phone 1 के लॉन्च होने की सूची में शामिल है|

साथ ही Nothing ने भी यह खुलासा किया है की Nothing CMF Phone 1 के साथ Buds Pro 2 और Watch Pro 2 भी होने वाला है लॉन्च, CMF Buds Pro 2 और CMF Watch Pro 2 को भी 8 जुलाई 2024 को दोपहर 2:30 बजे CMF फोन 1 के साथ पेश किया जाएगा।

हालाँकि दोनों ही प्रोडक्ट्स के कोई भी स्पेसिफिकेसन्स अभी तक भारत में लीक नहीं हुआ है लेकिन Nothing अपने विज्ञापन में बार-बार सिफत एक “घुमने वाला डायल” के डिजाईन को दर्शाया है, जो शायद हमें इन प्रोडक्ट्स के डिजाईन में देखने को मिल सकते हैं|

Nothing CMF Phone 1 के संभावित फीचर्स

लिक्स और रुमोर्स के मुताबिक इस फोन में आपको 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा| साथ में गोरिल्ला-गिलास का भी प्रोटेक्शन दिया जा सकता है|

Nothing ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह कन्फर्म किया है की इस CMF Phone 1 में MediaTek का Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया जायेगा जो की एक बढियाँ आप्शन है, क्योंकि यह फोन बहुत ही किफियती प्राइस रेंज के साथ आने वाला है|

कैमरा की बात करें तो इस फोन के ड्यूल सिंगल कैमरे का सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें की मैन कैमरा 50-मेगापिक्सेल का तथा सेल्फी के दिए आपको इस फोन में 16-मेगापिक्सेल का सेंसर देखने को मिल सकता है|

इस CMF Phone 1 में आपको पॉलीकार्बोनेट बेक देखने को मिल सकता है तथा यह फोन आपको दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ देखने को मिल सकता है: 128GB और 256GB, UFS 2.2 स्टोरेज के साथ|

इसे भी पढ़ें: CMF Phone 1 का फर्स्ट लुक आया सामने, देखें सभी फीचर्स
इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 4 Lite 5G: 18 जून को लॉन्च हो रहा है OnePlus का सबसे सस्ता फोन : देखें सभी स्पेक्स
इसे भी पढ़ें: Oppo का सबसे दमदार फोन हुआ लॉन्च, फीचर्स देख आप भी हो जायेंगे हैरान

Manish Sharma

Leave a Comment