Nothing ने कन्फर्म किया की CMF Phone 1 भारतीय बाजार में जल्द होने वाली है रिलीज़, फोन का फर्स्ट लुक आया बाहर

By Manish Sharma

Updated on:

CMF Phone 1

जी हाँ, बहुत दिनों से चर्चा में चल रहे इस CMF Phone 1 की Nothing से आखिरकार पुष्टि कर दी है| इस फोन का कुछ टीज़र सोशल मीडिया तथा फ्लिप्कार्ट पर देखने को मिल रहा है|

साथ ही इस फोन के कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं| कहा जा रहा है की Nothing के द्वारा लॉन्च किया गया यह सबसे बजट-सेंट्रिक फोन होने वाला है|

हमें CMF Phone 1 भारतीय बाजार में जल्द ही देखने को मिल सकता है| साथ ही इस फोन की प्राइसिंग की बात करे तो यह फोन हमें भारतीय बाजार में 20 हजार के अंदर देखने को मिलेगा|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से इस CMF Phone 1 के संभावित स्पेसिफिकेशन, भारतीय बाजार में संभावित प्राइस साथ ही में यह भी बतायेंगे की आपको इस फोन के रिलीज़ होने तक का इन्तेजार करने चाहिए या नहीं?

इसे भी पढ़ें: Realme GT 7 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन हुए लीक, 50MP कैमरा के साथ धूम मचाने आ रहा है ये स्मार्टफोन

CMF Phone 1 का टीज़र डिजाईन

Nothing ने अपने इस फोन का टीज़र अपने कुछ के सोशल मीडिया अकाउन्ट्स में लगाया है तथा फ्लिप्कार्ट में भी इस फोन का तेअसे दिखा है, जो की देखने में Nothing के Earbuds जैसा प्रतीत होता है| कहा जा रहा है की नोथिंग का यह नया CMF Phone 1 जो की लॉन्च होने वाली है यह Nothing Phone (2a) का सब-ब्रांड हो सकता है|

CMF Phone 1 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

सबसे पहले इस फोन के संभावित डिस्प्ले की बात करते है तो इसमें 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा जो की 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा| इसके अलावा डिस्प्ले के बारे में हमलोग कुछ नहीं बता सकते क्योंकि Nothing के द्वारा इसके डिस्प्ले की और कोई खबर सामने नहीं आयी है|

इसके बाद इस फोन में पॉवर के लिए हमें MediaTek Dimensity 7200 SoC का चिपसेट दिया जा सकता है, और अगर कैमरा की बात करें तो इस फोन के पीछे सिंगल कैमरे का सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें की मैन कैमरा 50MP का तथा 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिले|

भारत में इस फोन की संभावित प्राइसिंग

सबसे जरुरी बात यह है की इस फोन की भारतीय बाजार में प्राइसिंग क्या होने वाला है| जानकारी के मुताबिक CMF फोन्स Nothing के द्वारा बनाया जाने वाला सबसे सस्ता फोन होने वाला है| और इस CMF Phone 1 की भारतीय बाजार में स्टार्टिंग प्राइस 20 हजार के अंदर होने वाला है| इसीलिए अगर आप एक Nothing फोन लेने की सोच रहें थें, लेकिन आपका उतना बजट नही हो पा रहा था तो यह CMF Phone 1 आपके लिए ही बनाया गया है|

CMF Phone 1 के key specifications

Display

Type: AMOLED, 120Hz
Size: 6.7 inches, 108.0 cm2
Resolution: 1080 x 2412 pixels, 20:9 ratio (~394 ppi density)

Performance

OS: Android 14, Nothing OS 2.6
Chipset: Mediatek Dimensity 7200 (4 nm)
CPU:
Octa-core (2×2.8 GHz Cortex-A715 & 6x Cortex-A510)
GPU: Mali-G610 MC4
Internal: 128GB 6GB RAM, 256GB 6GB RAM

Camera

Main Camera: 50 MP (wide), 50 MP (ultrawide)
Selfie Camera: 16 MP (wide)

Battery

Type: 5000mAh, non-removable
Charging: 33W wired

Extra features

Sensor: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass
Bluetooth: Yes
NFC: No
Radio: Unspecified
USB: USB Type-C


आपको इस फोन के रिलीज़ होने तक का इन्तेजार करने चाहिए या नहीं?

अगर आप शुरु से ही एक Nothing Phone की तलाश में थें की Nothing फोन कब अपने फोन की प्राइसिंग को कम करे तो, यह CMF Phone 1 आपके लिए ही है, क्योंकि Nothing नया CMF सीरीज शुरु ही इसीलिए कर रहें है की उसके ग्राहक कम बजट होने पर भी किसी दुसरे ब्रांड की ओर न देखे|

साथ ही इस फोन में आपको कुछ ऐसे फीचर्स भी मिल जाते है जो की इस प्राइस रेंज में कोई दूसरा ब्रांड नही दे रहा है जैसे की 5G होने के बाद भी Nothing ने इस फोन में AMOLED डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले-फिंगरप्रिंट भी दिया जायेगा| साथ ही एक पावरफुल चिपसेट भी इस फोन में मौजूद कराया जायेगा, जो की इस फोन को एक आल-राउंडर फोन की सूची में लाता है|

इसे भी पढ़ें: Creta को टक्कर देने आ रहा है Honda की Elevate, कार में मिलेगी धमाकेदार फीचर्स
इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO ने भारतीय बाजार में मचाया तहलका, सिर्फ एक घंटे में मिले 50 हजार ऑर्डर्स

सबसे जरुरी बात यह है की इस फोन की भारतीय बाजार में प्राइसिंग क्या होने वाला है| जानकारी के मुताबिक CMF फोन्स Nothing के द्वारा बनाया जाने वाला सबसे सस्ता फोन होने वाला है| और इस CMF Phone 1 की भारतीय बाजार में स्टार्टिंग प्राइस 20 हजार के अंदर होने वाला है|

इसमें 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा जो की 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा| साथ ही इस फोन में पॉवर के लिए हमें MediaTek Dimensity 7200 SoC का चिपसेट दिया जा सकता है, और अगर कैमरा की बात करें तो इस फोन के पीछे सिंगल कैमरे का सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें की मैन कैमरा 50MP का तथा 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिले|

Manish Sharma

Leave a Comment