OLA अगस्त के 15 तारीख को लॉन्च करेगा एक नया बाइक, टीज़र में दिखा बाइक का पहला लुक

By Manish Sharma

Updated on:

OLA

OLA इलेक्ट्रिक पहली बार अपने सेगमेंट एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाला है| और यह बाइक 15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस के दिन ही लॉन्च होगी| हालाँकि टीज़र में ओला ने यह साफ़-साफ़ नहीं दिखाया है की ओला स्वतंत्रता दिवस के दिन ही यह बाइक लॉन्च करेगा लेकिन पिछले कुछ सालों से ओला, महिंद्रा की तरह हर बार स्वतंत्रता दिवस को ही अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च करेगा| लेकिन फर्क सिर्फ इतना होगा की इस बार ओला 15 अगस्त को एक इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल लॉन्च करेगा|

वैसे इस बाइक की ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आयी है लेकिन ओला ने एक 12 सेकंड के टीज़र के माध्यम से अपने इस आने वाले नये इलेक्ट्रिक बाइक की कुछ छबियाँ जरुर दिखाई है| जिसमें यह बाइक किसी सुपर बाइक से कम नहीं लग रहा है| बाइक में दो LED लाइट और इन लाइटों के ऊपर एक हॉरिजोंटल से रखी गई LED पट्टी दिखाई दे रही है, जिससे बाइक दिखने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक लग रहा है| तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको OLA के इस आने वाले नये बाइक के कुछ संभावित फीचर्स तथा भारत में संभावित कीमत के बारे में बताते हैं|

इसे भी पढ़ें: महज 3 सेकंड में पकड़ती है 100Km की स्पीड, Xiaomi की पहली EV SU7, सिंगल चार्ज पर 810Km की रेंज

OLA के नये इलेक्ट्रिक बाइक के संभावित फीचर्स

टीज़र में दिख रहे इमेज से यह साफ-साफ पता चल रहा है की यह बाइक भारतीय बाजार में आते ही धूम मचने वाली है| दिखने में तो यह बाइक कोई सुपर बाइक ही लग रहा है| बस OLA इस बाइक को एक सही कीमत में बाजार में प्रस्तुत कर दे फिर यह बाइक बहुत सारे रिकार्ड्स को तोड़ सकती है, और दूसरे इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनियों को अपने आस-पास भी नहीं आने देगी|

जैसा की टीज़र में दिख रहा है की इस OLA बाइक में दो LED लाइट और इन लाइटों के ऊपर एक हॉरिजोंटल से रखी गई LED पट्टी दिखाई दे रही है| साथ ही एक बड़ा हेडलैंप काऊल भी दिखाई दे रहा है| इसमें एक सिंगल हेडलैंप दिया जाये जो की काफी स्ट्रीट पोजीशन में रखा गया है |

OLA कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (twitter) पर एक पोस्ट के माध्यम से विडियो शेयर किया है| जो की 12 सेकंड का है| जिसे लेकर भाविश अग्रवाल ने लिखा है की “मोटरसाइकिल का भविष्य यहीं है, 15 अगस्त को हमसे जुड़ें” (Future of motorcycling is here, Join us on August 15th) |

संभावित कीमत

सिर्फ टीज़र हुए फोटो के अलावा OLA कंपनी के ओर से इस बाइक के कीमत तथा कोई भी फीचर्स को लेकर पुष्टि अभी तक नहीं की गयी है| इसीलिए फिलहाल अभी हम इसके बारे में कुछ भी नहीं बता सकते है लेकिन अगर आपको ऐसे जानकारियों के बारे में जानकारी रखने में अच्छा लगता है तो आप मेरे इस ब्लॉग को फॉलो जरुर करिए इससे आपको तकनिकी जानकारियों के बारे में सबसे पहले जानकारी मिलेगी|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment