Oppo ने 50MP के सोनी कैमरा सेंसर के साथ अपने फ्लैगशिप फोन को भारत में किया लॉन्च, देखें सभी स्पेसिफिकेसन्स

By Manish Sharma

Published on:

Oppo

देश का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने हाल ही में 12 जुलाई को अपने फ्लास्ग्शिप फोन में दो स्मार्टफोन Oppo Reno 12 5G तथा Oppo Reno 12 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है|

आज के इस पोस्ट में हम Oppo Reno 12 Pro 5G की बात करेंगे| रेनो सीरीज भारतीय ऑफलाइन भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री वाला फ्लैगशिप फोन है|

Reno 12 Pro 5G में इस बार पिछले सीरीज के अपेक्षा फीचर्स में कुछ बदलाव तो हुए है, लेकिन इस फोन का डिजाईन कुछ लोगों को पसंद आने वाला है लेकिन ज्यादातर लोगों को इस फोन का डिजाईन बिल्कुल भी पसंद नहीं आने वाला है|

क्योंकि ओप्पो ने ठीक इसी प्रकार का डिजाईन 20 हजार में आने वाले फोन में भी उपस्थित कराया है| लेकिन जैसे की ओप्पो की रेनो सीरीज इसके बेहतरीन कैमरे से जानी जाती है, ठीक इसी प्रकार इस Reno 12 Pro 5G स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप है|

इस फोन का कैमरा आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करने वाला है| तो चलिए जानते है इस फोन में क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलता है साथ ही इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत कितनी रखी गयी है|

इसे भी पढ़ें: Oppo Reno 12 5G का भारत में हो रहा है धमाकेदार एंट्री, Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये सभी फीचर्स…

Oppo Reno 12 Pro 5G के फीचर्स

डिस्प्ले: बात करें अगर डिस्प्ले की तो इसमें 6.7 inches का Color AMOLED Screen देखने को मिलता है| जो की 120Hz की रिफ्रेश-रेट तथा 1200nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है| डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass भी दिया गया है, जो की डिस्प्ले को और सुरक्षित करता है|

कैमरा: रेनो सीरीज सबसे ज्यादा अपने कैमरे को लेकर ही जाना जाता है| ठीक इसी प्रकार Oppo Reno 12 Pro 5G का कैमरा सेटअप दिया गया है| इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony IMX890 सेंसर दिया गया है जिसमें की OIS सपोर्ट देखने को मिलता है| दूसरा 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा जिसमें 2x optical zoom सपोर्ट है| तथा तीसरा 8 MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है|

सेल्फी के लिए फोन में 50MP का सेंसर दिया गया है, जिससे की आप 4K @ 60 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं| रियर कैमरा से भी आप 4K @ 60 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं|

चिपसेट: Oppo Reno 12 Pro 5G स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट देखने को मिलता है| जिसमें 12GB की रैम तथा 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज टाइप देखने को मिलेगा|

बैटरी: इस फोन में 5000mAh का एक बड़ा बैटरी देखने को मिलता है जिसे चार्ज करने के लिए ओप्पो ने इस फोन मो 80W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है| लेकिन चार्जर आपको बॉक्स के साथ नहीं दिया जायेगा, आपको अलग से चार्जर खरीदना होगा|

अतिरिक्त फीचर्स: फोन में डस्ट और पानी से प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग देखने को मिलता है| तथा Bluetooth v5.40, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax, GPS, NFC तथा USB Type-C जैसे कई अतिरिक्त फीचर्स है|

फोन में विभिन्न प्रकार के सेंसोर्स जैसे ambient light sensor, proximity sensor, gyroscope तथा in-display fingerprint देखने को मिलते है|

Oppo Reno 12 Pro 5G का भारतीय बाजार में कीमत

इस फोन के 12GB रैम तथा 256GB वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 40 हजार के करीब देखने को मिल सकता है| यह फोन सबसे पहले बिक्री के लिए हमें फ्लिप्कार्ट पर देखने को मिलेगा|

इसे भी पढ़ें: CMF Phone 1 एक आकर्षक लुक के साथ भारत में हुआ लॉन्च, खुद बदल सकते हैं इस फोन का बेक पैनल, देखें सभी फीचर्स

इसे भी पढ़ें: Motorola Razr 50 Ultra भारत में हुआ लॉन्च, अभी खरीदने पर आपको मिलेगा ₹9,999 का Earbuds फ्री

Manish Sharma

Leave a Comment