Oppo, 13 जून को कर रहा है अपने Oppo F27 Pro+ 5G की लौन्चिंग| IP69 के रेटिंग के साथ आने वाला होगा यह भारत का पहला फोन

By Manish Sharma

Published on:

Oppo

Oppo कुछ ही दिनों के अंदर अपने Oppo F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए तैयार है| इस स्मार्टफोन में कुछ ऐसे फीचर्स है जो की आज तक किसी भी ब्रांड ने किसी भी फोन में अभी तक नहीं दिया गया है|

इस स्मार्टफोन में सबसे खास फीचर्स इसके IP69 रेटिंग है जो की किसी भी कंडीशन में आपके फोन को पानी से बचाती है| अगर आपका फोन पानी में गिर भी जाता है तो आपका फोन बिल्कुल सुरक्षित होगा |

यह फोन अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन इसके कुछ फीचर्स लीक हो गया है| जैसे की यह फोन 6.7-इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाला है, साथ ही इस फोन में एक 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे Oppo F27 Pro+ 5G के कुछ फीचर्स, भारतीय बाजार में इस फोन की संभावित प्राइसिंग तथा लौन्चिंग डेट|

इसे भी पढ़ें: UPI Scam Alert: इस scam से बचें नहीं तो आपके भी अकाउंट से 30,000 रूपए हो जायेंगे गायब

Oppo F27 Pro+ 5G के संभावित फीचर्स

अगर फोन के डिस्प्ले की बात करें ती इस फोन में हमें 6.72-इंच की एक AMOLED पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसमें की 120Hz की रिफ्रेश रेट तथा 360Hz की टच-सैंपलिंग-रेट दिया जा सकता है|

संभावित है की इस फोन में आपको पॉवर के लिए MediaTek का Dimensity 7050 चिपसेट दिया जायेगा, साथ में 8GB के रैम तथा 128GB की स्टोरेज दिया जा सकता है|

शायद इस फोन में फोटोग्राफी के लिए पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है, एक 64-मेगापिसेल तथा दूसरा 2-मेगापिक्सेल| तथा सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8-मेगापिक्सेल का कैमरा सेटअप दिया जा सकता है|

Oppo F27 Pro+ 5G का सबसे हाइलाइटेड फीचर्स इस फोन की IP69 रेटिंग है जो की IP68 तथा IP66 के सर्टिफिकेशन के साथ आने वाला भारत का पहला डिवाइस है| ओप्पो ने कहा है की यह डिवाइस मानसून के लिए पुरी तरह तैयार है, क्योंकि इस फ़ोन के स्पीकर, माइक्रोफोन, सिम कार्ड स्लॉट और USB स्लॉट सभी पुरी तरह वाटर-प्रूफ है|

IP69 रेटिंग का मतलब यह है की आपका फोन 80 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर भी धुल और उच्च दवाब वाले पानी के जेट के खिलाफ उच्चतम स्तर पर सुरक्षा प्रदान कर सकता है|

इस फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी जायेगी जो की 67W के सुपर-वुक चार्जर को भी सपोर्ट कर सकता है|

Oppo F27 Pro+ 5G की लौन्चिंग डेट

Oppo ने यह कन्फर्म किया है की वह Oppo F27 Pro+ 5G फोन को 13, जून 2024 को लांच करने जा रही है, को की ओप्पो के चाहनेवालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है| बताया जा रहा है यह फोन दो कलर आप्शन के साथ आने वाली है एक Dusk Pink तथा दूसरा Midnight Navy |

Oppo F27 Pro+ 5G की भारतीय बाजार में संभावित प्राइस

Oppo ने अभी तक इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी है की वह इस फोन को कब तक लांच करने वाली है, लेकिन कुछ पोपुलर वेबसाइट के मुताबिक इस फोन की संभावित प्राइसिंग भारतीय बाजार में ₹30,999 होने वाली है|

Oppo ने यह कन्फर्म किया है की वह इस फोन को 13, जून 2024 को लांच करने जा रही है, को की ओप्पो के चाहनेवालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है| बताया जा रहा है यह फोन दो कलर आप्शन के साथ आने वाली है एक Dusk Pink तथा दूसरा Midnight Navy |

Oppo ने अभी तक इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी है की वह इस फोन को कब तक लांच करने वाली है, लेकिन कुछ पोपुलर वेबसाइट के मुताबिक इस फोन की संभावित प्राइसिंग भारतीय बाजार में ₹30,999 होने वाली है|

इसे भी पढ़ें: Redmi Pad Pro: भारतीय बाजार में जल्द होने वाली है लॉन्च, देखें इसके संभावित स्पेसिफिकेसन्स तथा प्राइस
इसे भी पढ़ें: Amazon TV deals: 4 OLED टी.वी. पर पाएं 65% तक छूट, जल्दी करिए वरना आप बाद में पछतायेंगे
इसे भी पढ़ें: Creta को टक्कर देने आ रहा है Honda की Elevate, कार में मिलेगी धमाकेदार फीचर्स
इसे भी पढ़ें: Nothing ने कन्फर्म किया की CMF Phone 1 भारतीय बाजार जल्द होने वाली है रिलीज़, फोन का फर्स्ट लुक आया बाहर

Manish Sharma

Leave a Comment