Paytm ने की बड़ी घोषणा 20 जुलाई से इन लोगों के Paytm Wallet होंगे बंद

By Manish Sharma

Published on:

Paytm Wallet

अगर आप डिजिटल पेमेंट या फाइनेंशियल सर्विसेस ऐप Paytm का इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर है| हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने नियमों का पालन नहीं करने पर Paytm Bank पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी थी|

और अब Paytm Wallet भी बंद होने के कगार पर है, लेकिन किस-किसके Paytm Wallet बंद होने वाले है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको सारी जानकारियाँ प्राप्त हो जाएगी|

इसे भी पढ़ें: भारत में ईंधन (Fuel) की कीमत में वृद्धि: “कर्नाटक कर वृद्धि” के बाद देखें अपने शहर में पेट्रोल तथा डिजल की कीमत

किस-किसके Paytm Wallet बंद होने वाले है और कब

Paytm Payment बैंक लिमिटेड ने यह घोषणा की है की जीरो बैलेंस (Zero Balance) तथा एक साल से ज्यादा समय तक कोई लेन-देन नहीं करने वाले वाल्लेट्स (Wallets), 20 जुलाई 2024 को बंद होने वाले हैं|

पीपीबीएल की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक इन एक्टिव Paytm उपयोगकर्ताओं के वॉलेट बंद किये जाने से 30 दिन पहले ही नोटिस जारी कर दिया जायेगा| इस जानकारी में बताया गया है की वो सभी वॉलेट जिसने पिछले एक साल या इससे ज्यादा समय तक किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं किया है और जिनका बैलेंस जीरो है उनके वॉलेट को 20 जुलाई 2024 से बंद कर दिया जायेगा|

अपने Paytm Wallet के बंद होनें से कैसे रोकें

पीपीबीएल के तरफ से Paytm Wallet उपयोगकर्ताओं को यह सलाह दिया गया है की वह अपने इनएक्टिव अकाउंट और वॉलेट को जल्द ही एक्टिव करवा लें या फिर बंद कर दें| अंतिम तारीख तक ऐसा नहीं करने पर अकाउंट और वॉलेट को आटोमेटिक बंद कर दिया जायेगा|

तो,चलिए आपको बताते हैं की आप किस तरह अपने Paytm Wallet को एक्टिव कर सकते हैं|

  1. सबसे पहले आपको https://m.paytm.me/cb_wal पर विजिट करना होगा|
    या,
    Paytm मोबाइल ऐप के होम पर PPBL सेक्शन पर वॉलेट आइकॉन पर क्लिक करना होगा|
  2. इसके बाद आपको “Your Wallet is Inactive” का मेसेज दिखाई देगा|
  3. “वॉलेट एक्टिव करें” पर क्लिक करें|

जिसके बाद कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करते हुए आपका वॉलेट एक्टिव हो जायेगा, जिससे की आप अपने Paytm Wallet को बंद होने से रोक सकते हैं|

इसे भी पढ़ें: Apache को जोरदार टक्कर देने आ गया है हीरो की Xtreme 125R बाइक

Manish Sharma

Leave a Comment