Realme Narzo 70x 5G फोन में मिल रहा है धाँसू डिस्काउंट, कीमत तथा फीचर्स देख आप भी हो जायेंगे हैरान

By Manish Sharma

Published on:

Realme Narzo 70x 5G

Realme Narzo 70x 5G: क्या आप भी एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो अभी आपके लिए बहुत अच्छा मौका है क्योंकि अभी इस Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन में भरी छुट देखने को मिल रहा है|

यह फोन Realme ने हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया था| इस फोन के स्पेसिफिकेसन्स भी बहुत जबरदस्त है| यह एक 5G फोन है तथा इस फोन से आप बहुत ही अच्छे फोटोग्राफी कर सकते हैं|

यह फोन बाजार में कुल सात कलर आप्शन के साथ मौजूद है: Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass तथा Gyroscope |

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में कीमत तथा कुछ स्पेसिफिकेसन्स के बारे में बात करेंगे|

इसे भी पढ़ें: Realme 13 Pro सीरीज जल्द ही भारत में होने वाला है लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स तथा कीमत

Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में कीमत

जब यह स्मार्टफोन को Realme में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था तब इस फोन की कीमत 18,999 रूपए रखी गयी थी| लेकिन अभी अच्छी बात यह है की इस समय यह फोन अमेजन पर 21 प्रतिशत की छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है।

21 प्रतिशत की छुट तथा कुछ कूपन कोड को जोड़कर अगर आप यह फोन लेते है तो इस फोन का फाइनल कीमत 14,999 रूपए हो जाता है, जो की काफी सही कीमत है|

अगर आप इस फोन को ईएमआई में खरीदना चाहते है तो इस स्कोमार्टफोन को आप मात्र 727 रुपए की मंथली नो कोस्ट ईएमआई के ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।

Realme Narzo 70x 5G के स्पेसिफिकेसन्स

डिस्प्ले: इस फोन में आपको 6.72 इंच की एक IPS डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसमें 1080×2400 px (FHD+) की रेसोलुशन मौजूद है| फोन में 120Hz की रिफ्रेश-रेट तथा 800nits तक का पीक ब्राइटनेश भी दिया गया है|

परफॉरमेंस: Realme के इस फोन में परफॉरमेंस के लिए MediaTek का Dimensity 6100 Plus दिया गया है| जिससे कोई भी इस फोन में नार्मल गेमिंग कर सकता है|

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको रियर में ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP, तथा सेकेंडरी कैमरा 2 MP का एक माइक्रो कैमरा है| फ्रंट में इस फ़ोन के 8MP का सेंसर दिया गया है|

बैटरी: फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गयी है जिसे चार्ज करने के लिए Realme ने बॉक्स के साथ ही एक 45W का सुपर-वुक चार्जर दे दिया है|

इसे भी पढ़ें: Realme अपना एक और नया टेबलेट करने वाला है लॉन्च, कीमत होने वाला है 20 हजार से भी कम

Manish Sharma

Leave a Comment