Redmi Pad Pro: भारतीय बाजार में जल्द होने वाली है लॉन्च, देखें इसके संभावित स्पेसिफिकेसन्स तथा प्राइस

By Manish Sharma

Published on:

Redmi Pad Pro

Redmi Pad Pro: हाल ही में चर्चा में चल रहे इस Redmi के नये Pad के बारे में यह खबर निकलकर आ रही है की, इस Redmi Pad Pro की भारतीय बाजार में जल्द ही एंट्री होने वाली है|

इस Pad के कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुके है, जैसे की यह Pad क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ आने वाली है साथ ही इस पेड में 12.1-इंच का एक बड़ा डिस्प्ले हो सकता है| तथा लिक्स के मुताबिक बताया जा रहा है की इस टेबलेट में 10000mAh की एक बहुत बड़ी बैटरी दी जाएगी|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस टेबलेट या पेड के संभावित स्पेसिफिकेसन्स, तथा इसके भारतीय बाजार में संभावित प्राइसिंग तथा भारतीय बाजार में इस टेबलेट के संभावित लौन्चिंग तिथि के बारे में बतायेंगे|

Redmi Pad Pro के स्पेसिफिकेसन्स

चूँकि यह टेबलेट अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है| लेकिन चाइना में Redmi ने अपना Redmi Pad Pro कुछ ही दिन पहले 20 मई, 2024 को लॉन्च किया था, शायद हो सकता है की वही टेबलेट भारत में लॉन्च हो| इस तरह हम दोनों टेबलेट की गणना कर इस पेड के स्पेसिफिकेशन के बारे में बतायेंगे|

सबसे पहले इस टेबलेट में यह कन्फर्म है की पॉवर के लिए इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 मौजूद कराया जायेगा जिसमें की 8GB रैम तथा 256GB इंटरनल स्तोताहे दिया जायेगा जिसे आप 1.5 TB तक बढ़ा सकते हैं|

इस Redmi Pad Pro में 2.5K रिज़ोलोयूशन वाला 12.1-इंच का एक बड़ा-सा डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसमें 120Hz की रिफ्रेश-रेट देने की उम्मीद है| डिस्प्ले 600 निट्स तक की ब्राइटनेस डी जा सकती है जिसमें की 180Hz तक की टच-सैंपलिंग दर भी प्रदान कर सकता है, जो कोर्निंग-गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा संरक्षित है|

सभी Xiaomi डिवाइस की तरह इस Redmi Pad Pro में भी Android 14 आने की उम्मीद है जो की लेटेस्ट HyperOS पर आधारित हो सकता है| फोटोग्राफी तथा विडियो कॉल के लिए इस Pad में 8-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है|

बैटरी की बात करे तो इस Pad में 10000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है तथा इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 33W का फ़ास्ट चार्जर भी बॉक्स के साथ दिया जा सकता है|

Redmi Pad Pro की संभावित प्राइसिंग

भारतीय बाजार में अगर इस Redmi Pad Pro की प्राइसिंग की बात करें तो यह 25 हजार के अंदर आने वाला है, और जिस हिसाब से इसके स्पेसिफिकेसन्स तथा फीचर्स है उससे यह पता लगता है की यह टेबलेट भारतीय बाजार में लांच होते ही धूम मचाने वाला है|

Redmi Pad Pro की संभावित लौन्चिंग तिथि

बात करें अगर Redmi Pad Pro के लौन्चिंग की तो अभी तक इसकी कोई जानकारी न ही ब्रांड ने दी है और ना ही सोशल मीडिया में कोई स्पष्ट रूप से दावा कर पा रहा है की इस Pad की लौन्चिंग कब होगी| इसीलिए अगर Redmi के द्वारा इसकी लौन्चिंग डेट की कोई भी जानकारी अगर हमें मिलती है तो हम आपको हम अपने पोस्ट के माध्यम से आपको बता देंगे|

भारतीय बाजार में अगर इस Redmi Pad Pro की प्राइसिंग की बात करें तो यह 25 हजार के अंदर आने वाला है, और जिस हिसाब से इसके स्पेसिफिकेसन्स तथा फीचर्स है उससे यह पता लगता है की यह टेबलेट भारतीय बाजार में लांच होते ही धूम मचाने वाला है|

बात करें अगर Redmi Pad Pro के लौन्चिंग की तो अभी तक इसकी कोई जानकारी न ही ब्रांड ने दी है और ना ही सोशल मीडिया में कोई स्पष्ट रूप से दावा कर पा रहा है की इस Pad की लौन्चिंग कब होगी|

इसे भी पढ़ें: Nothing ने कन्फर्म किया की CMF Phone 1 भारतीय बाजार जल्द होने वाली है रिलीज़, फोन का फर्स्ट लुक आया बाहर
इसे भी पढ़ें: Amazon TV deals: 4 OLED टी.वी. पर पाएं 65% तक छूट, जल्दी करिए वरना आप बाद में पछतायेंगे

Manish Sharma

Leave a Comment