Redmi Pad SE सीरीज में दो टेबलेट्स हुआ लॉन्च, देखें सभी फीचर्स तथा कीमत

By Manish Sharma

Published on:

Redmi Pad SE

रेडमी ने हाल ही में चाइना में अपने दो टैबलेट Redmi Pad SE 8.7 4G तथा Redmi Pad SE 8.7 को लॉन्च कर दिया है, उम्मीद है रेडमी जल्द ही ये दोनों टैबलेट भारत में भी लॉन्च कर दे|

दोनों ही एक 4G टैबलेट होने वाला है, इसमें MediaTek का Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है| साथ ही ये दोनों ही टैबलेट Dolby Atmos के ड्यूल स्पीकर के साथ आते हैं, यानी की आपको इन दोनों ही टेबलेट्स में कंटेंट देखने में मजा आने वाला है|

तो चलिए आज के पोस्ट के माध्यम से हम इन्हीं दोनों टेबलेट्स के सभी स्पेसिफिकेसन्स तथा भारत में संभावित लौन्चिंग तिथि तथा कीमत के बारे में बतायेंगे|

Redmi Pad SE 8.7 4G तथा Redmi Pad SE 8.7 के फीचर्स

दोनों ही टेबलेट्स में लगभग सभी फीचर्स बिल्कुल एक जैसे ही दिए हैं, बस Redmi Pad SE 8.7 में कुछ फीचर्स अतिरिक्त देखने को मिलते हैं| डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही टेबलेट्स में 8.7-इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की 90Hz के रिफ्रेश-रेट तथा 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है|

साथ ही दोनों ही टेबलेट्स में MediaTek का Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है, जो की एक 4G चिपसेट है| फोटोग्राफी के लिए भी दोनों ही टेबलेट्स के रियर में 8MP का कैमरा तथा सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा सेंसर दिया गया है|

Redmi Pad SE 8.7 4G तथा Pad SE 8.7 दोनों ही में 6,650mAh की एक बैटरी देखने को मिलती है जो की 18W का वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और अच्छी बात यह है की चार्जर बॉक्स के साथ ही दिया गया है|

कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों ही टेबलेट्स Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, 3.5mm headphone jack, FM radio, USB Type-C port इत्यादि के साथ आते हैं|

दोनों Redmi Pad SE टैबलेट्स के संभावित कीमत तथा लौन्चिंग तिथि

कीमत की बात करें तो Redmi Pad SE 8.7 4G की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 13 हजार के करीब होने वाली है, वहीं Redmi Pad SE 8.7 की कीमत 16 हजार के करीब होने वाली है| दोनों ही टेबलेट्स तीन कलर विकल्प के साथ लॉन्च हो सकता है: Aurora Green, Graphite Grey तथा Sky Blue |

अभी तक Redmi Pad SE सीरीज के भारतीय बाजार में लौन्चिंग तिथि की कोई पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन उम्मीद है की रेडमी सितम्बर के मिड तक इन दोनों ही टेबलेट्स की लौन्चिंग भारत में कर देगा|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment